White आज की युवा पीढ़ी को है नशे का जुनून,
खुद को समझते हैं वो सबसे कूल।
शराब और नशे में खोते हैं अपनी पहचान,
भूल जाते हैं अपने घर-परिवार की जान।
माँ-बाप की उम्मीदों को यूँ तोड़ देते हैं,
जिंदगी के रास्तों को खुद मोड़ देते हैं।
वाहन की रफ़्तार और नशे का असर,
ले जाता है कई जिंदगियों का सफर।
थोड़ा संभल जाएं, वक्त रहते समझें,
यह नशा उनका नहीं, बस उनका छल है।
आज के युवा सोचते हैं, वो बहुत कूल हैं,
नशे में डूबे, समझते हैं खुद को फूल हैं।
मदहोशी की गलियों में खोते चले जाते हैं,
अपनी राहें, अपने सपने भूल जाते हैं।
माँ-बाप की उम्मीदों का बोझ है अनजान,
रातों को जागकर करते हैं वो इंतज़ार।
हर घूंट में एक जिंदगी का हिसाब जलता है,
नशे की गाड़ी में कहीं रिश्ता संभलता है।
एक पल का जोश, और जिंदगी का खामियाजा,
इस रस्ते का अंत, बस दर्द भरा साया।
©AARPANN JAIIN
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here