रिश्ते कमज़ोर तब पड़ते हैं जब.... 
आगे लिखें #Risht
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कुछ_अनकही_बातें #विचार  रिश्तों में अक्सर अपनों का मान रखा जाता है,
और जहां रिश्ते टूटने के आसार पर आए...
वहां कही ना कहीं मतभेदों की गांठ बंध जाती है,
जिन्हें सुलझाना शायद आसान नहीं होता,
उन्हें पीछे छोड़ देना ही समझदारी होती है,
लेकिन ऐसे भी कुछ रिश्ते होते हैं जिन्हें सुलझाने से और भी ख़ूबसूरत बन जाते है...
लेकिन जहां रिश्ते सुलझने के बजाएं और उलझते चले जाए,
शायद उन्हें भूल जाना ही बेहतर होता है....

©pranali bajirao
#विचार  जब जिम्मेदारियां बोझ लगने लगे,
और गैर जब अपनों से ज्यादा अपने लगने लगे।।

©dpDAMS

जब जिम्मेदारियां बोझ लगने लगे, और गैर जब अपनों से ज्यादा अपने लगने लगे।। ©dpDAMS

706 View

#शायरी  रिश्ते कमजोर तब पडते हैं।
जब विश्वास की कमी हों।
होंसले तब टूटते हैं।
आत्मविश्वास की कमी हों
इसीलिए रिश्तों में दरार न आने दें।
विश्वास ओर आत्मविश्वास दोनों रखें।

©Abhi Mandotiya

Ani Mandotiya

67 View

#लिखने #फ़िल्म  ना प्यार चाहिए़ ना तारीफ़ चाहिए़
ज़रा सी आपकी तबक्को चाहिए़

©Sudipta Mazumdar

#लिखने वाले बहुत कुछ लिखते पढ़ने वाले समझदार होना चाहिए

12,202 View

अक्सर रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं जब रिश्तों के मध्य स्वार्थ रखते हैं, एक दूजे पर कर नहीं पाते विश्वास, गलती का हो नहीं पाता हमको एहसास । अपनी बात ही ऊपर रखते, दूजे को हम तुच्छ समझते, हो जाती रिश्तों की डोर कमजोर,, ऐसे रिश्ते रह नहीं पाते स्नेह से सराबोर । करते जब हम अपनों को उपेक्षित, रहते वो हम से अक्सर आपेक्षित, तब रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं, अपने भी हमसे तब दूरी रखने लगते हैं। रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं, जान रिश्तों के मध्य हम दूजे को रखते हैं, ना समझ पाते ,ना हम समझा पाते हैं, तब अक्सर रिश्ते बिखर जाते हैं। ©Dayal "दीप, Goswami..

#कविता  अक्सर रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं
जब रिश्तों के मध्य स्वार्थ रखते हैं,
एक दूजे पर कर नहीं पाते विश्वास,
 गलती का हो नहीं पाता हमको एहसास ।

अपनी बात ही ऊपर रखते,
दूजे को हम तुच्छ समझते,
हो जाती रिश्तों की डोर कमजोर,,
ऐसे रिश्ते  रह नहीं पाते स्नेह से सराबोर ।

करते जब हम अपनों को उपेक्षित,
रहते वो हम से अक्सर आपेक्षित,
तब रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं,
अपने भी हमसे तब दूरी रखने लगते हैं।

रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं,
जान रिश्तों के मध्य हम दूजे को रखते हैं,
ना समझ पाते ,ना हम समझा पाते हैं,
तब अक्सर रिश्ते बिखर जाते हैं।

©Dayal "दीप, Goswami..

अक्सर रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं जब रिश्तों के मध्य स्वार्थ रखते हैं, एक दूजे पर कर नहीं पाते विश्वास, गलती का हो नहीं पाता हमको एहसास । अपनी बात ही ऊपर रखते, दूजे को हम तुच्छ समझते, हो जाती रिश्तों की डोर कमजोर,, ऐसे रिश्ते रह नहीं पाते स्नेह से सराबोर । करते जब हम अपनों को उपेक्षित, रहते वो हम से अक्सर आपेक्षित, तब रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं, अपने भी हमसे तब दूरी रखने लगते हैं। रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं, जान रिश्तों के मध्य हम दूजे को रखते हैं, ना समझ पाते ,ना हम समझा पाते हैं, तब अक्सर रिश्ते बिखर जाते हैं। ©Dayal "दीप, Goswami..

63 Love

#शायरी #relation #Family #Happen #Nozoto #Hindi  रिश्ते भी अजीब चाल चलते है
जुड़ने से पहले करीब आते है ऐसे
सदियों पुराना नाता हो जैसे
फिर रिश्तो में वक्त आता है ऐसे
वही रिश्ता चुभ जाता है जैसे
दिलों में दरार पड़ जाती है ऐसे ही
कुछ कानाफूसी हो जाती है जैसे ही

©tahmeena khatoon
Trending Topic