दिल कहता है रुठों को मनाना होगा 
गर वो न झुकें ख़ुद
  • Latest
  • Popular
  • Video

ये कैसा भेद है नैन मिलते ही ह्रदय में कुछ उल्लास है ज़रा सा खेद है किसी की प्रतीक्षा है या पश्चाताप है भावनाओं का तालाब है चेतनाओ के दरिया है मुख सुर्ख गुलाब है तमाम अनगिनत शब्द है अनसुलझे लेहज़ो में शब्दों का फैलाव है एक चेहरा लेहराता है बुझते हुए चिरागो में एक भी जवाब मिलता नहीं इन सवालों में कोई किसी का क्यों हों जाता है चंद मुलाकातों में एक राज़ ए प्रेम पोशिदा है इतनी वार्तालापो में एक बात रह जाती है इतनी बातो में कोई अजनबी बुलाता है नीम शब ख़्वाबों में नीली झील किनारे ये कौन मुझको पुकारे सन्नाटे है गलियों में और छुप सी हैं दीवारें फूल और कली सब हैरान है मेरी किसकी चहलकदमी से लेकिन सरगोशीयाँ करते है गालियारे ताइर ए क़ल्ब क़ैद है एक पल भरती है अगले पल खुल जाती है दरारे ©qais majaz,pheonix

 ये कैसा भेद है नैन मिलते ही 
ह्रदय में कुछ उल्लास है ज़रा सा खेद है 
किसी की प्रतीक्षा है या पश्चाताप है 
भावनाओं का तालाब है 
चेतनाओ के दरिया है 
मुख सुर्ख गुलाब है 
तमाम अनगिनत शब्द है 
अनसुलझे लेहज़ो में 
शब्दों का फैलाव है 
एक चेहरा लेहराता है 
बुझते हुए चिरागो में 
एक भी जवाब मिलता नहीं इन सवालों में 
कोई किसी का क्यों हों जाता है चंद मुलाकातों में 
एक राज़ ए प्रेम पोशिदा है 
इतनी वार्तालापो में 
एक बात रह जाती है इतनी बातो में 
कोई अजनबी बुलाता है 
नीम शब ख़्वाबों में
 नीली झील किनारे ये कौन मुझको पुकारे 
सन्नाटे है गलियों में और छुप सी हैं दीवारें 
फूल और कली सब हैरान है 
मेरी किसकी चहलकदमी से 
लेकिन सरगोशीयाँ करते है गालियारे 
ताइर ए क़ल्ब क़ैद है एक पल भरती है अगले 
पल खुल जाती है दरारे

©qais majaz,pheonix

ये कैसा भेद है नैन मिलते ही ह्रदय में कुछ उल्लास है ज़रा सा खेद है किसी की प्रतीक्षा है या पश्चाताप है भावनाओं का तालाब है चेतनाओ के दरिया है मुख सुर्ख गुलाब है तमाम अनगिनत शब्द है अनसुलझे लेहज़ो में शब्दों का फैलाव है एक चेहरा लेहराता है बुझते हुए चिरागो में एक भी जवाब मिलता नहीं इन सवालों में कोई किसी का क्यों हों जाता है चंद मुलाकातों में एक राज़ ए प्रेम पोशिदा है इतनी वार्तालापो में एक बात रह जाती है इतनी बातो में कोई अजनबी बुलाता है नीम शब ख़्वाबों में नीली झील किनारे ये कौन मुझको पुकारे सन्नाटे है गलियों में और छुप सी हैं दीवारें फूल और कली सब हैरान है मेरी किसकी चहलकदमी से लेकिन सरगोशीयाँ करते है गालियारे ताइर ए क़ल्ब क़ैद है एक पल भरती है अगले पल खुल जाती है दरारे ©qais majaz,pheonix

19 Love

दिल कहता है रुठों को मनाना होगा गर वो न झुकें ख़ुद झुक जाना होगा दिल के मेहमाँ हैं वो तमाम नखरों के उन्हें तो सर आँखों में बिठाना होगा तमाम गिले शिकवे भुलाकर दोस्तों जानी दुश्मन भी गले लगाना होगा जमाना यही कहेगा मुझे बुज़दिल हूँ मैं कल दिवाना मेरा वही जमाना होगा ये धन दौलत कब तलक साथ होगी किसी जुबां के लिये नाम कमाना होगा मैं कब तक उठाकर चलूँ गुरुर अपना इक दिन तो सब ख़ाक में जाना होगा कोई बैठा है मेरे अन्दर स्वासों के लिये बाद मोहलत तो वो भी रवाना होगा ए ज़िंदगी क्या बार बार मिल पायेगी तू हम गये तो फिर जाने कब आना होगा ©अज्ञात

#शायरी #मोहलत  दिल कहता है रुठों को मनाना होगा 
गर वो न झुकें ख़ुद झुक जाना होगा 

दिल के मेहमाँ हैं वो तमाम नखरों के 
उन्हें तो सर आँखों में बिठाना होगा 

तमाम गिले शिकवे भुलाकर दोस्तों 
जानी दुश्मन भी गले लगाना होगा 

जमाना यही कहेगा मुझे बुज़दिल हूँ मैं 
कल दिवाना मेरा वही जमाना होगा 

ये धन दौलत कब तलक साथ होगी 
किसी जुबां के लिये नाम कमाना होगा 

मैं कब तक उठाकर चलूँ गुरुर अपना 
इक दिन तो सब ख़ाक में जाना होगा 

कोई बैठा है मेरे अन्दर स्वासों के लिये 
बाद मोहलत तो वो भी रवाना होगा 

ए ज़िंदगी क्या बार बार मिल पायेगी तू 
हम गये तो फिर जाने कब आना होगा

©अज्ञात
Trending Topic