लोग रंग बदलते हैं
  • Latest
  • Popular
  • Video
#लोग  सामने तो कम
पीठ पीछे बहुत बतियाते है
यह जमाने की बात
कभी इसके मुंह
कभी उसके मुंह
जमाने बदलते जाते हैं
खुद को बचाना
किसी के मुंह मत लग जाना
रिश्तो में आग लगाती है
यह जमाने की बात

©ashish gupta

#लोग और बाते सामने तो कम पीठ पीछे बहुत बतियाते है यह जमाने की बात कभी इसके मुंह कभी उसके मुंह जमाने बदलते जाते हैं

165 View

कुछ तो लोग कहेंगे वरना जिंदा कैसे रहेंगे । ©harshit

 कुछ तो लोग कहेंगे
वरना जिंदा कैसे रहेंगे ।

©harshit

जो कुछ भी कहे उसे कह कर खुश होने दो

11 Love

हर आदमी अब गिरगिट हो गया है। किसी पर रंग, पक्का नहीं मिलता। #कविता_संगम ©surya pratap singh

#कविता_संगम #शायरी  हर आदमी अब गिरगिट हो गया है।
किसी पर रंग, पक्का नहीं मिलता।
#कविता_संगम

©surya pratap singh

बाजार में रंगों के खुशी ढूंढने गई थी, बोले नहीं मिलेगी हम मजहब में बंट चुके हैं। ©Meenakshi pacholi Bhatt

 बाजार में रंगों के
खुशी ढूंढने गई थी,
बोले नहीं मिलेगी
हम मजहब में बंट चुके हैं।

©Meenakshi pacholi Bhatt

#नोजोटो #शायरी

10 Love

इसी से जान गया मैं कि वक्त ढलने लगे , मैं थक के छाँव में बैठा तो पेड़ चलने लगे ! मैं दे रहा था सहारे तो एक भीड़ में था , जो गिर पड़ा तो सभी रास्ता बदलने लगे । ©Ankit yaduvanshi

#आज_की_दुनियाँ #Quotes  इसी  से  जान  गया  मैं  कि  वक्त  ढलने  लगे ,
 मैं  थक  के  छाँव  में  बैठा  तो  पेड़  चलने  लगे !

मैं  दे  रहा  था  सहारे  तो  एक  भीड़  में  था ,
जो  गिर  पड़ा  तो  सभी  रास्ता  बदलने  लगे ।

©Ankit yaduvanshi

कभी कभी किसी के अल्फाज हमें इतने चुभ जाते हैं कि हम सोचने लगते हैं क्या हम वाकई में इतने बुरे है!! ©Aakanksha Tripathi

#अल्फाज  कभी कभी किसी के अल्फाज 
हमें इतने चुभ जाते हैं 
कि हम सोचने लगते   
हैं क्या हम वाकई में इतने बुरे है!!

©Aakanksha Tripathi
Trending Topic