जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे ला

"जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे लाल बहादुर जी, जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी। सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा, प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा। उनके जैसा न कोई, ईमानदार नेता पाया, इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया। जय जवान और जय किसान का नारा देकर चले गए, राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए। अमरीका के आगे उसने, शीश झुकाया नहीं कभी, स्वाभिमान को जिन्दा रक्खा, उसे डुबाया नहीं कभी। मार-मार कर नीच पाक का, चेहरा कर दिया लाल था, लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।। ©✍️ रोहित"

 जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे लाल बहादुर जी,
जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी।
सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा,
प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा।
उनके जैसा न कोई, ईमानदार नेता पाया,
इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया।
जय जवान और जय किसान का नारा देकर चले गए,
राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए।
अमरीका के आगे उसने, शीश झुकाया नहीं कभी,
स्वाभिमान को जिन्दा रक्खा, उसे डुबाया नहीं कभी।
मार-मार कर नीच पाक का, चेहरा कर दिया लाल था,
लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।।

©✍️ रोहित

जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे लाल बहादुर जी, जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी। सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा, प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा। उनके जैसा न कोई, ईमानदार नेता पाया, इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया। जय जवान और जय किसान का नारा देकर चले गए, राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए। अमरीका के आगे उसने, शीश झुकाया नहीं कभी, स्वाभिमान को जिन्दा रक्खा, उसे डुबाया नहीं कभी। मार-मार कर नीच पाक का, चेहरा कर दिया लाल था, लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।। ©✍️ रोहित

#kavirohitarya

#LalBahadurShastri

People who shared love close

More like this

Trending Topic