Lal Bahadur Shastri story
  • Latest
  • Popular
  • Video

जय जवान, जय किसान बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि परिवहन में जो आप महिलाओं के लिए आरक्षित सीट देखते हैं उनकी शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री जी ने की थी. ©sanjay mishra

#पौराणिककथा #LalBahadurShastri  जय जवान, जय किसान बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि 
परिवहन में जो आप महिलाओं के लिए 
आरक्षित सीट देखते हैं उनकी शुरुआत लाल बहादुर 
शास्त्री जी ने की थी.

©sanjay mishra

जय जवान, जय किसान देश के हालात कैसे भी हो, चाहे सुखा पड़े, बाढ़ आये, कोहरा आये या आये तूफान मरेगा कौन सिर्फ किसान और जवान, अब कैसे कहे जय जवान जय किसान ©Kajal Kuswaha

#LalBahadurShastri #शायरी  जय जवान, जय किसान देश के हालात कैसे भी हो,
चाहे सुखा पड़े, बाढ़ आये, कोहरा आये या आये तूफान
मरेगा कौन सिर्फ किसान और जवान,
अब कैसे कहे जय जवान जय किसान

©Kajal Kuswaha

जय जवान, जय किसान एक हाथ में हल दूजे हाथ बाहुबल धोती कुर्ता थे परिधान भारत मां के थे अभिमान भोली सूरत छोटी काया देशभक्त न तुमसा पाया लोभ मोह से परे रहकर राजनीति रथ तुमने चलाया भीषण आपातकाल है झेला दुश्मन को रण में था घेरा दृढ़ इच्छाशक्ति की बन मिसाल शास्त्री तुम कर गए कमाल नमन तुम्हें हे भद्र पुरुष नमन तुम्हें हे युगपुरुष सादगी के तुम शिखर पुरुष नमन तुम्हें हे महापुरुष। © Balwant Rautela (मलंग)

#LalBahadurShastri #कविता  जय जवान, जय किसान एक हाथ में हल
                  दूजे हाथ बाहुबल
धोती कुर्ता थे परिधान
                        भारत मां के थे अभिमान
भोली सूरत छोटी काया
                   देशभक्त न तुमसा पाया
 लोभ मोह से परे रहकर
                      राजनीति रथ तुमने चलाया
भीषण आपातकाल है झेला
              दुश्मन को रण में था घेरा
दृढ़ इच्छाशक्ति की बन मिसाल
              शास्त्री तुम कर गए कमाल
 नमन तुम्हें हे भद्र पुरुष
                नमन तुम्हें हे युगपुरुष
सादगी के तुम शिखर पुरुष
          नमन तुम्हें हे महापुरुष।

©  Balwant Rautela (मलंग)

जय जवान, जय किसान मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और उसे मैं खुद पर अमल ना करूं तो मैं असहज महसूस करता हूं। ©G0V!ND DHAkAD

#LalBahadurShastri  जय जवान, जय किसान मैं किसी दूसरे को सलाह दूं 
और उसे मैं खुद पर अमल ना करूं 
तो मैं असहज महसूस करता हूं।

©G0V!ND DHAkAD

#LalBahadurShastri हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं। मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और उसे मैं खुद पर अमल ना करूं तो मैं असहज महसूस करता हूं।

18 Love

जय जवान, जय किसान लाल बहादुर के दृढ़ अनुशासन से, ‘पाक’ हिन्द से हारा था, “जय जवान जय किसान” यह इनका ही तो नारा था।। शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! ©R J

#LalBahadurShastri  जय जवान, जय किसान लाल बहादुर के दृढ़ अनुशासन से,

‘पाक’ हिन्द से हारा था,

“जय जवान जय किसान”

यह इनका ही तो नारा था।।

शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

©R J

जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे लाल बहादुर जी, जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी। सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा, प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा। उनके जैसा न कोई, ईमानदार नेता पाया, इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया। जय जवान और जय किसान का नारा देकर चले गए, राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए। अमरीका के आगे उसने, शीश झुकाया नहीं कभी, स्वाभिमान को जिन्दा रक्खा, उसे डुबाया नहीं कभी। मार-मार कर नीच पाक का, चेहरा कर दिया लाल था, लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।। ©✍️ रोहित

#LalBahadurShastri #kavirohitarya #story  जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे लाल बहादुर जी,
जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी।
सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा,
प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा।
उनके जैसा न कोई, ईमानदार नेता पाया,
इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया।
जय जवान और जय किसान का नारा देकर चले गए,
राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए।
अमरीका के आगे उसने, शीश झुकाया नहीं कभी,
स्वाभिमान को जिन्दा रक्खा, उसे डुबाया नहीं कभी।
मार-मार कर नीच पाक का, चेहरा कर दिया लाल था,
लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।।

©✍️ रोहित
Trending Topic