White पुरानी बात हो गई अब न कोई खुरचण खाता है न म | हिंदी कविता Video

"White पुरानी बात हो गई अब न कोई खुरचण खाता है न मळाई, एक दिन से ज्यादा कहाँ रुकता है अब जमाई । वो झूलता छींका और वो जिमावणी, बीती बात हो गई अब वो मिट्टी की कढावणी । देखते देखते न जाने क्या क्या बदल गया, उखळ-मूसळ, चंगेरी, कुंडा तो गायब ही हो गया। अब न इण्डि मिलती है न पिढी, बहुत सारी चीजों का नाम तक नहीं जानती है नई पीढ़ी। छप्पर की बाती में चहचहाती चिड़िया न जाने कहाँ उड़ गई, मोबाइल आते ही दादा-दादी की कहानी भी खो गई। हथचक्की, देगची, घीळडी सब पुरानी बात हो गई, कुकर आते ही रसोई की खुशबू भी चली गई। 'मान' याद कर न हो उदास कुछ नहीं है अब तेरे हाथ, आदमी भी तो बदल गए हैं अब वक्त के साथ ©Andy Mann "

White पुरानी बात हो गई अब न कोई खुरचण खाता है न मळाई, एक दिन से ज्यादा कहाँ रुकता है अब जमाई । वो झूलता छींका और वो जिमावणी, बीती बात हो गई अब वो मिट्टी की कढावणी । देखते देखते न जाने क्या क्या बदल गया, उखळ-मूसळ, चंगेरी, कुंडा तो गायब ही हो गया। अब न इण्डि मिलती है न पिढी, बहुत सारी चीजों का नाम तक नहीं जानती है नई पीढ़ी। छप्पर की बाती में चहचहाती चिड़िया न जाने कहाँ उड़ गई, मोबाइल आते ही दादा-दादी की कहानी भी खो गई। हथचक्की, देगची, घीळडी सब पुरानी बात हो गई, कुकर आते ही रसोई की खुशबू भी चली गई। 'मान' याद कर न हो उदास कुछ नहीं है अब तेरे हाथ, आदमी भी तो बदल गए हैं अब वक्त के साथ ©Andy Mann

#वक़्त @vineetapanchal @Neel अदनासा- @Ravi Ranjan Kumar Kausik मेरेख्यालमेरेजज्बात

People who shared love close

More like this

Trending Topic