love_shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video
#फ़िल्म #writerRamukumar #love_shayari #kahani #Hindi  White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 29) में आपका स्वागत है!
नंदू कर्मचारी को लेकर अपने क्वाटर के तरफ चलने लगता  है!
रास्ते में ढेर सारी बातें होती है!
कुछ समय चलने के बाद नंदू का क्वार्टर आ जाता है!
कर्मचारी क्वार्टर के इर्द-गिर्द नजर दौड़ाता है!
गली में काफी गंदगी पड़ी होती है!कर्मचारी अपना नाक     शिकुड़ाते हुए क्वार्टर में प्रवेश करता है!
कमरे में एक डोरी वाली खाट,कुछ बर्तन,और कुछ खाने पीने की चीजें बेसुधा पड़ी थी!सामने दीवार में एक कैलेंडर टंगा था!जिसमें कृष्ण राधा का फोटो छपी थी!
नंदू चाय पिना बंद कर कर दिया था ! इसलिए उसके कमरे में चाय बनाने वाली किसी प्रकार की सामग्री उपलब्ध नहीं था!
नंदू कर्मचारी के तरफ देखते हुए बोलता है!अंकल जी आप थोड़ा देर आराम कीजिए मैं अभी दो मिनट में आ रहा हूं!
कर्मचारी झटके में उचक्के होकर पूछता है ,कहां जा रहे हो?
नंदू सहानुभूति देते हुए ; बस अंकल जी थोड़ी देर में आया!इतना कहते हुए वह कमरे से बाहर की तरफ चल देता है!
कुछ ही क्षणों में नंदू होटल से गरम गरम पकौड़े और चाय   लेकर आता है!

©writer Ramu kumar
#भक्ति #love_shayari  White हे मनुष्य,,,
 विषय वासनाओ से उलझे रहने 
वाले लोग विषय वासनाओ के द्वारा
 बार बार जन्म लेते हैं l
 विषय वासनाओ से कोई भी 
नहीं बच पाया है जो
 इस विषय वासनाओ से बच कर निकल जाए,
वहीं सच्चा भक्त कहलाने  योग्य है l
वहीं ब्यक्ति परमात्मा को पा सकता है, 
उसी की मुक्ति होती है,

©Virendra Kumar

#love_shayari साहेब

99 View

White रातें रातें अंधेरों को बयां करती हैं, मन में कहीं डर पैदा करतीं हैं, इसलिये सब कहते रहे हैं, दिन अच्छे हैं और रातें बुरी हैं, पर अगर रातें न होतीं, तो ये जिंदगी कभी रुकती ही नहीं, हम थमते नहीं, शांत होते नहीं, पैर भागते ही रहते, मन सोचता ही रहता, होंठ बोलते ही रहते, आँखें देखतीं ही रहतीं, हाथ चलते ही रहते, कान सुनते ही रहते, रातें विश्राम लेकर आती हैं, निर्दोष होना सिखाती हैं, रात की सरलता, शून्य और सन्नाटा, वहां कोई अंहकार नहीं है,  रातें हमें खुद से मिलातीं हैं, उजाले के भेदों को मिटाकर, सबको एक जैसा बनातीं हैं, समाजवादी रातों में मनुष्य शांत और सरल हों, जिससे पूंजीवादी दिनों में प्रेम और करुणा की जय हो ।। ©Vinay Shrivastava

#विचार #darkness #Night  White रातें

रातें अंधेरों को बयां करती हैं,
मन में कहीं डर पैदा करतीं हैं,
इसलिये सब कहते रहे हैं,
दिन अच्छे हैं और रातें बुरी हैं,
पर अगर रातें न होतीं,
तो ये जिंदगी कभी रुकती ही नहीं,
हम थमते नहीं, शांत होते नहीं,
पैर भागते ही रहते, मन सोचता ही रहता,
होंठ बोलते ही रहते, आँखें देखतीं ही रहतीं,
हाथ चलते ही रहते, कान सुनते ही रहते,
रातें विश्राम लेकर आती हैं,
निर्दोष होना सिखाती हैं,
रात की सरलता, शून्य और सन्नाटा,
वहां कोई अंहकार नहीं है, 
रातें हमें खुद से मिलातीं हैं,
उजाले के भेदों को मिटाकर,
सबको एक जैसा बनातीं हैं,
समाजवादी रातों में मनुष्य शांत और सरल हों,
जिससे पूंजीवादी दिनों में प्रेम और करुणा की जय हो ।।

©Vinay Shrivastava

White अपरिचित थे, परिचित हुए परिचय है लेकिन हम अपरिचित ही हैं। 🖋️गौरव झा नितिन । ©गौरव झा नितिन

#love_shayari #लव  White अपरिचित थे, परिचित हुए
परिचय है लेकिन हम अपरिचित ही हैं।

                      🖋️गौरव झा नितिन 



















।

©गौरव झा नितिन

#love_shayari

11 Love

White मानव समाज के लिए जो भी मूल्यवान है वह व्यक्ति को दिए गए विकास के अवसर पर निर्भर करता है... -अल्बर्ट आइंस्टिन ©VED PRAKASH 73

#प्रवाह  White मानव समाज के लिए जो भी मूल्यवान है
 वह व्यक्ति को दिए गए विकास के अवसर
 पर निर्भर करता है... -अल्बर्ट आइंस्टिन

©VED PRAKASH 73

White वजाहत पूछते हैं वो हमसे कि तुम अपना ख्याल क्यों नहीं रखते क्या करें हम अपनों के ख्याल रखने के ख्यालों में खुद के ख्यालों से बेख्याल हो जाते हैं ©Aurangzeb Khan

#bekhyal  White वजाहत पूछते हैं वो हमसे कि तुम अपना ख्याल क्यों नहीं रखते
 क्या करें हम अपनों के ख्याल रखने के ख्यालों में खुद के ख्यालों से बेख्याल हो जाते हैं

©Aurangzeb Khan

#bekhyal

16 Love

Trending Topic