"एक सैनिक का दर्द **
मै भारत मां की रक्षा हित , माता को रोती छोड़ आया ,
मैं देश की रक्षा की खातिर ,बहना की राखी तोड़ आया
बच्चो का मुख ना देख सका ,उनसे अपना मोह छोड़ आया ,
पत्नी की रोनी सूरत थी ,मै उससे भी मुंह मोड़ आया ,
मै जल्दी वापस आऊंगा ,उन सबको धीर बंधा आया ,
मै नहीं समझ पाता हूं ,इन सियासी चालो को ,
मै भारत मां का लाल हूं बस मै अपना फ़र्ज़ निभा आया ,
लिपटा हूं आज तिरंगे से ,सब अपनी रोटी सेंक रहे ,
अरे ..!कोई उस मां से तो जाकर पूछे मै जिसकी गोद
उजाड़ आया 😢😢
पूनम आत्रेय
©poonam atrey
"