ज़ब तक सूरज मे तेज रहे ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा ज़ब | हिंदी Poetry

"ज़ब तक सूरज मे तेज रहे ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा ज़ब तक वायु मे वेग रहे ज़ब तक सरिता कि धारा हो ज़ब तक पृथ्वी पर पानी हो महि भार उठाते शेषनाग और सागर बिच रवानी हो ज़ब तक उदयाचल अरुणीम हो ज़ब तक अस्ताचल दीप्त रहे ज़ब तक ये अवनि का आँचल हो वन से उपवन से लिप्त रहे ज़ब तक आकाश विशाल रहे और हिमशीखरों का भाल रहे ज़ब तक अग्नि मे तपन रहे ज़ब तक पंक्षी मे लगन रहे ज़ब तक सूरज रथा रुण हो मंगल भोर प्रभाती गाये आन बान और शान तिरंगा यूं ही अंबर तक लहराये यूं ही अंबर तक लहराये ©ranjit winner"

 ज़ब तक सूरज मे तेज रहे
ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा
ज़ब तक वायु मे वेग रहे
ज़ब तक सरिता कि धारा हो
ज़ब तक पृथ्वी पर पानी हो
महि भार उठाते शेषनाग
और सागर बिच रवानी हो
ज़ब तक उदयाचल अरुणीम हो
ज़ब तक अस्ताचल दीप्त रहे
ज़ब तक ये अवनि का आँचल हो
वन से उपवन से लिप्त रहे
ज़ब तक आकाश विशाल रहे
और हिमशीखरों का भाल रहे
ज़ब तक अग्नि मे तपन रहे
ज़ब तक पंक्षी मे लगन रहे
ज़ब तक सूरज रथा रुण हो
मंगल भोर प्रभाती गाये
आन बान और शान तिरंगा
यूं ही अंबर तक लहराये 
यूं ही अंबर तक लहराये

©ranjit winner

ज़ब तक सूरज मे तेज रहे ज़ब तक शीतलतम रहे चन्द्रमा ज़ब तक वायु मे वेग रहे ज़ब तक सरिता कि धारा हो ज़ब तक पृथ्वी पर पानी हो महि भार उठाते शेषनाग और सागर बिच रवानी हो ज़ब तक उदयाचल अरुणीम हो ज़ब तक अस्ताचल दीप्त रहे ज़ब तक ये अवनि का आँचल हो वन से उपवन से लिप्त रहे ज़ब तक आकाश विशाल रहे और हिमशीखरों का भाल रहे ज़ब तक अग्नि मे तपन रहे ज़ब तक पंक्षी मे लगन रहे ज़ब तक सूरज रथा रुण हो मंगल भोर प्रभाती गाये आन बान और शान तिरंगा यूं ही अंबर तक लहराये यूं ही अंबर तक लहराये ©ranjit winner

independent

People who shared love close

More like this

Trending Topic