Cwam Xharma

Cwam Xharma

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मेरी ज़िन्दगी जीने की हर रस्म तुम हो, गीत ग़ज़ल या हो नज़्म सब तुम हो तुम हो........................ तो हम हैं बाकी दर्द तमाम हैं मरहम सिर्फ़ तुम हो बेशक कांटों के सफ़र से गुजरे ज़िंदगी हर जख्म बेअसर हैं गर हमसफर तुम हो और क्या क्या बताए......तुम्हें ऐ सनम मेरा हर क़दम तुम हो, मेरा हमदम तुम हो मेरा हर वचन तुम हो , मेरा हर करम तुम हो तुम हो ...तुम हो... और सिर्फ़ तुम हो....❤️ ✍️ ख़ुदरंग..✍️ ©Cwam Xharma

#कविता  मेरी ज़िन्दगी जीने की हर रस्म तुम हो,
गीत ग़ज़ल या हो नज़्म सब तुम हो
तुम हो........................ तो हम हैं
बाकी दर्द तमाम हैं मरहम सिर्फ़ तुम हो
बेशक कांटों के सफ़र से गुजरे ज़िंदगी
हर जख्म बेअसर हैं गर हमसफर तुम हो
और क्या क्या बताए......तुम्हें ऐ सनम
मेरा हर क़दम तुम हो, मेरा हमदम तुम हो
मेरा हर वचन तुम हो , मेरा हर करम तुम हो
तुम हो ...तुम हो... और सिर्फ़ तुम हो....❤️

                                    ✍️ ख़ुदरंग..✍️

©Cwam Xharma

मेरी ज़िन्दगी जीने की हर रस्म तुम हो, गीत ग़ज़ल या हो नज़्म सब तुम हो तुम हो........................ तो हम हैं बाकी दर्द तमाम हैं मरहम सिर्फ़ तुम हो बेशक कांटों के सफ़र से गुजरे ज़िंदगी हर जख्म बेअसर हैं गर हमसफर तुम हो और क्या क्या बताए......तुम्हें ऐ सनम मेरा हर क़दम तुम हो, मेरा हमदम तुम हो मेरा हर वचन तुम हो , मेरा हर करम तुम हो तुम हो ...तुम हो... और सिर्फ़ तुम हो....❤️ ✍️ ख़ुदरंग..✍️ ©Cwam Xharma

14 Love

एक बड़ा शजर गिर गया कितनी ही खामोशी में, जाने कितना कुछ समेट ले गया वो अपनी आगोशी में एक घोंसला चिड़िया का , उम्मीदों का घर गिलहरियों का, था झूलता झूला बच्चो की खुशियों का, ले साथ अपने सबकुछ डूब गया अनंत बेहोशी में, एक बड़ा शजर गिर गया कितनी ही खामोशी में.... ✍️ ख़ुदरंग...✍️ ©Cwam Xharma

#कविता  एक बड़ा शजर गिर गया 
कितनी ही खामोशी में,
जाने कितना कुछ समेट ले गया 
वो अपनी आगोशी में
एक घोंसला चिड़िया का ,
उम्मीदों का घर गिलहरियों का,
था झूलता झूला 
बच्चो की खुशियों का,
ले साथ अपने सबकुछ 
डूब गया अनंत बेहोशी में,
एक बड़ा शजर गिर गया 
कितनी ही खामोशी में....
                          ✍️ ख़ुदरंग...✍️

©Cwam Xharma

एक बड़ा शजर गिर गया कितनी ही खामोशी में, जाने कितना कुछ समेट ले गया वो अपनी आगोशी में एक घोंसला चिड़िया का , उम्मीदों का घर गिलहरियों का, था झूलता झूला बच्चो की खुशियों का, ले साथ अपने सबकुछ डूब गया अनंत बेहोशी में, एक बड़ा शजर गिर गया कितनी ही खामोशी में.... ✍️ ख़ुदरंग...✍️ ©Cwam Xharma

13 Love

#शायरी  


तेरे शहर आकर थम से जाते हैं पांव मेरे
यहां की हवाओं में गूंजती हैं खनक तेरे पायलों की,
ये लखनऊ हैं जनाब, ज़रा नक़ाब से काम लीजिए
हर रोज़ बढ़ती जा रहीं हैं संख्या दिलों के घायलों की
                                              ख़ुदरंग..

©Cwam Xharma

तेरे शहर आकर थम से जाते हैं पांव मेरे यहां की हवाओं में गूंजती हैं खनक तेरे पायलों की, ये लखनऊ हैं जनाब, ज़रा नक़ाब से काम लीजिए हर रोज़ बढ़ती जा रहीं हैं संख्या दिलों के घायलों की ख़ुदरंग.. ©Cwam Xharma

108 View

अंतर्द्वंद की काली चादर ओढ़े, फिरते हम ख़ुद से ख़ुद का मुख मोड़े जाने कितने भावों का बोझ सर पर रखकर हंसते रहते हरपल सबसे अपने शब्द सिकोड़े है समर यही कुरुक्षेत्र यहीं पार्थ मैं ही और दुर्योधन भी सकुनी भी मैं ही और भीष्म भी हैं कमी कहीं तो बस एक यही ना कृष्ण कहीं ना कर्ण कहीं सारे के सारे निर्णय ख़ुद ही ख़ुद को करने हैं हो सम्मुख कोई भी युद्ध स्वयं ही लड़ने हैं है प्रथम चुनौती बस इतनी ख़ुद को अडिग बना पाना गलत सही का निर्णायक मैं हूं ही नहीं फिर भी ख़ुद को सही साबित कर पाना शेष मौन का मुकुट शीश से जोड़े फिरते हम ख़ुद से ख़ुद का मुख मोड़े ... ✍️ पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग ✍️ ©Cwam Xharma

#कविता  अंतर्द्वंद की काली चादर ओढ़े,
फिरते हम ख़ुद से ख़ुद का मुख मोड़े
जाने कितने भावों का बोझ सर पर रखकर
हंसते रहते हरपल सबसे अपने शब्द सिकोड़े
है समर यही कुरुक्षेत्र यहीं
पार्थ मैं ही और दुर्योधन भी
सकुनी भी मैं ही और भीष्म भी
हैं कमी कहीं तो बस एक यही
ना कृष्ण कहीं ना कर्ण कहीं
सारे के सारे निर्णय ख़ुद ही ख़ुद को करने हैं
हो सम्मुख कोई भी युद्ध स्वयं ही लड़ने हैं
है प्रथम चुनौती बस इतनी
ख़ुद को अडिग बना पाना
गलत सही का निर्णायक मैं हूं ही नहीं
फिर भी ख़ुद को सही साबित कर पाना
शेष मौन का मुकुट शीश से जोड़े
फिरते हम ख़ुद से ख़ुद का मुख मोड़े ...
                        ✍️ पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग ✍️

©Cwam Xharma

अंतर्द्वंद की काली चादर ओढ़े, फिरते हम ख़ुद से ख़ुद का मुख मोड़े जाने कितने भावों का बोझ सर पर रखकर हंसते रहते हरपल सबसे अपने शब्द सिकोड़े है समर यही कुरुक्षेत्र यहीं पार्थ मैं ही और दुर्योधन भी सकुनी भी मैं ही और भीष्म भी हैं कमी कहीं तो बस एक यही ना कृष्ण कहीं ना कर्ण कहीं सारे के सारे निर्णय ख़ुद ही ख़ुद को करने हैं हो सम्मुख कोई भी युद्ध स्वयं ही लड़ने हैं है प्रथम चुनौती बस इतनी ख़ुद को अडिग बना पाना गलत सही का निर्णायक मैं हूं ही नहीं फिर भी ख़ुद को सही साबित कर पाना शेष मौन का मुकुट शीश से जोड़े फिरते हम ख़ुद से ख़ुद का मुख मोड़े ... ✍️ पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग ✍️ ©Cwam Xharma

14 Love

#कहो_गर्व_से_हम_हिंदू_हैं माथे तिलक , कांधे पर जनेऊ सजा मंदिर मंदिर दौड़े थे, ख़ुद को हिंदू साबित कर हिंदू वोट से ही जीते थे जब जीत गए चंद सीटे तो सोचा जग सारा ही जीत गए जो ख़ुद हर पल हिंसा का शिकार हुए उन हिंदू को ही हिंसक बोल गए भूल गए क्या नाम में गांधी देने वाले अपने पुरखे उस बापू को, हिंसा के विरोध में दूजा गाल बढ़ाने वाले उस हिंदू को जब सारे ही जग में हिंसा सब के सर पर हावी थी, तब अहिंसा परमो धर्मः बतलाने वाले हिंदू महावीर जी स्वामी थे जिसने हर पल हिंसा झेली फिर भी हिंसा को ना हांथ खड़े किए, काश्मीर से भगाए गए फिर भी बस खामोश रहे जिसने हत्याएं देखी रामभक्तो की फिर भी ना सड़को पे हिंसक हुए हिंदू को हिंसक कहने से पहले अपने कालर को देखो जी, सच सच बतलाओ चौरासी की हिंसा आखिर किसने शुरू करी सुनो कान खोल विधर्मी गांधी हिंदू अगर हिंसक होता तो रामलला का मंदिर इतने दिन टला नहीं होता, हिंदू अगर हिंसक ही होते तो ज्ञानव्यापी में फिर संयम कब का ही हिंदू खोए होते महादेव पे फिर हांथ पैर कभी किसी ने ना धोए होते हिंदू अगर हिंसक होता, तो मथुरा में मस्जिद की सीढ़ी अबतक टूट चुकी होती, गर हिंदू हिंसक ही होते तो हिंदू को हिंसक कहते ही तेरी हड्डी पसली वहीं टूट चुकी होती.. ✍️पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग✍️ रूरा कानपुर देहात ©Cwam Xharma

#कहो_गर्व_से_हम_हिंदू_हैं #कविता  #कहो_गर्व_से_हम_हिंदू_हैं

माथे तिलक , कांधे पर जनेऊ सजा
मंदिर मंदिर दौड़े थे,
ख़ुद को हिंदू साबित कर हिंदू वोट से
ही जीते थे
जब जीत गए चंद सीटे तो सोचा जग
सारा ही जीत गए
जो ख़ुद हर पल हिंसा का शिकार हुए
उन हिंदू को ही हिंसक बोल गए
भूल गए क्या नाम में गांधी देने वाले
अपने पुरखे उस बापू को,
हिंसा के विरोध में दूजा गाल बढ़ाने
वाले उस हिंदू को
जब सारे ही जग में हिंसा सब के
सर पर  हावी थी,
तब अहिंसा परमो धर्मः बतलाने वाले
हिंदू महावीर जी स्वामी थे
जिसने हर पल हिंसा झेली फिर भी
हिंसा को ना हांथ खड़े किए,
काश्मीर से भगाए गए फिर भी बस
खामोश रहे
जिसने हत्याएं देखी रामभक्तो की
फिर भी ना सड़को पे हिंसक हुए
हिंदू को हिंसक कहने से पहले अपने
कालर को देखो जी,
सच सच बतलाओ चौरासी की हिंसा 
आखिर किसने शुरू करी
सुनो कान खोल विधर्मी गांधी
हिंदू अगर हिंसक होता
तो रामलला का मंदिर इतने दिन
टला नहीं होता,
हिंदू अगर हिंसक ही होते तो
ज्ञानव्यापी में फिर संयम कब का ही 
हिंदू खोए होते
महादेव पे फिर हांथ पैर 
कभी किसी ने ना धोए होते
हिंदू अगर हिंसक होता,
तो मथुरा में मस्जिद की सीढ़ी अबतक
टूट चुकी होती,
गर हिंदू हिंसक ही होते तो
हिंदू को हिंसक कहते ही
तेरी हड्डी पसली वहीं टूट चुकी होती..
 
                  ✍️पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग✍️
                           रूरा कानपुर देहात

©Cwam Xharma

#कहो_गर्व_से_हम_हिंदू_हैं माथे तिलक , कांधे पर जनेऊ सजा मंदिर मंदिर दौड़े थे, ख़ुद को हिंदू साबित कर हिंदू वोट से ही जीते थे जब जीत गए चंद सीटे तो सोचा जग सारा ही जीत गए जो ख़ुद हर पल हिंसा का शिकार हुए उन हिंदू को ही हिंसक बोल गए भूल गए क्या नाम में गांधी देने वाले अपने पुरखे उस बापू को, हिंसा के विरोध में दूजा गाल बढ़ाने वाले उस हिंदू को जब सारे ही जग में हिंसा सब के सर पर हावी थी, तब अहिंसा परमो धर्मः बतलाने वाले हिंदू महावीर जी स्वामी थे जिसने हर पल हिंसा झेली फिर भी हिंसा को ना हांथ खड़े किए, काश्मीर से भगाए गए फिर भी बस खामोश रहे जिसने हत्याएं देखी रामभक्तो की फिर भी ना सड़को पे हिंसक हुए हिंदू को हिंसक कहने से पहले अपने कालर को देखो जी, सच सच बतलाओ चौरासी की हिंसा आखिर किसने शुरू करी सुनो कान खोल विधर्मी गांधी हिंदू अगर हिंसक होता तो रामलला का मंदिर इतने दिन टला नहीं होता, हिंदू अगर हिंसक ही होते तो ज्ञानव्यापी में फिर संयम कब का ही हिंदू खोए होते महादेव पे फिर हांथ पैर कभी किसी ने ना धोए होते हिंदू अगर हिंसक होता, तो मथुरा में मस्जिद की सीढ़ी अबतक टूट चुकी होती, गर हिंदू हिंसक ही होते तो हिंदू को हिंसक कहते ही तेरी हड्डी पसली वहीं टूट चुकी होती.. ✍️पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग✍️ रूरा कानपुर देहात ©Cwam Xharma

12 Love

तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे, हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं तुम्हीं इश्क़ मेरा , दिल भी तुम्हीं हो कहानी महोब्बत की तुम्ही पे लिखी हैं आकर के बरसा हैं जब जब ये सावन बूंदों में तस्वीर तुम्हारी दिखी हैं खुमारी तुम्हारी छाई हैं ऐसी, जिंदा तो हम हैं,तुम्ही से ज़िंदगी हैं तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे, हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं...❤️ ✍️ ख़ुदरंग...✍️ ©Cwam Xharma

#शायरी  तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे,
हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं
तुम्हीं इश्क़ मेरा , दिल भी तुम्हीं हो
कहानी महोब्बत की तुम्ही पे लिखी हैं
आकर के बरसा हैं जब जब ये सावन
बूंदों में तस्वीर तुम्हारी दिखी हैं
खुमारी तुम्हारी छाई हैं ऐसी,
जिंदा तो हम हैं,तुम्ही से ज़िंदगी हैं
तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे,
हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं...❤️
                           ✍️ ख़ुदरंग...✍️

©Cwam Xharma

तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे, हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं तुम्हीं इश्क़ मेरा , दिल भी तुम्हीं हो कहानी महोब्बत की तुम्ही पे लिखी हैं आकर के बरसा हैं जब जब ये सावन बूंदों में तस्वीर तुम्हारी दिखी हैं खुमारी तुम्हारी छाई हैं ऐसी, जिंदा तो हम हैं,तुम्ही से ज़िंदगी हैं तुम्हें देखकर हम भरते हैं सांसे, हमारी निगाहें तुम्हीं पे टिकी हैं...❤️ ✍️ ख़ुदरंग...✍️ ©Cwam Xharma

15 Love

Trending Topic