SURENDRA SINGH

SURENDRA SINGH

Insta I'd-. surendrasingh_4004 Mobile. 9211420786 वैसे मुझे लिखना तो आता नहीं; समय भी नहीं है मेरे पास, लेकिन शौक बहुत है कि कुछ लिखूं। इसलिए जब भी टाइम मिलता है; जो मन में आता है,लिख देता हूं। आप को मेरा post पसंद नहीं आया तो आपका जो समय व्यर्थ हुआ है उसके लिए दिल से क्षमा प्रार्थी हूं और अगर आपको मेरा post पसंद आया है तो like ❤️share और follow ज़रूर कीजिए। अगर आपको post पसंद नहीं आया है तो भी comment कीजिए लेकिन अगर आपको न कोई like comment करना है तो unfollow कर दीजिए। मेरा bio पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।🙏🙏🙏

  • Latest
  • Popular
  • Video

Before Engineering After Engineering मैं इंजीनियरिंग कर सकता हूं। मुझे आत्महत्या करनी होगी। कृपया अनुशीर्षक अवश्य पड़ें। ©SURENDRA SINGH

#विचार #surendra4004  Before Engineering After Engineering मैं इंजीनियरिंग कर सकता हूं।










मुझे आत्महत्या करनी होगी।

कृपया अनुशीर्षक अवश्य पड़ें।

©SURENDRA SINGH

#surendra4004 राष्ट्रीय अभियंता दिवस सिकन्दर जब किसी देश में आक्रमण के उद्देश्य से प्रवेश करता था तो उस सेतु को नष्ट कर देता था जिससे वो प्रवेश करता था। इस तरह उसके सैनिक विजय प्राप्त करेंगे या शहीद होंगे किन्तु उनके पास भागने का विकल्प नहीं रहेगा। कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे - अभिवावकों या शिक्षण संस्थानों का दबाव। मैं यहां ऐसे ही एक कारण का वर्णन कर रहा हूं। अभिवावक अपने जीवन की सारी जमा पूंजी कोचिंग संस्थान की फ़ीस और हॉस्टल के खर्चे में लगा देते हैं।

13 Love

हम चैन से सो सके, इसलिए ही वे सो गए; देश आजाद हो सके, इसलिए वो शहीद हो गए। सैनिकों के काव्यों में आप वीर रस से उत्साहित हो जाते हैं लेकिन उस वीर रस का आधार प्रेम है। जब सैनिक,मां,पिता,पत्नी, बच्चे दोस्त; मोह को त्यागकर प्रेम को अपनाते हैं तभी एक इंसान सैनिक बनता है। मोह त्यागकर प्रेम पथ पर चलना साधारण बात नहीं। इसलिए ही हम वीर सैनिकों के साथ उनके परिवार जनों को भी शीश झुकाते हैं। चाहे न जाना मन्दिर, न जाना मस्जिद, चाहे न जाना गुरुद्वारा, न जाना गिरिजाघर, चाहे न जाना काबा, न जाना चारोंधाम, गर जाना किसी सैनिक के घर...|2| तो झुककर करना एक प्रणाम। ©SURENDRA SINGH

#surendrasingh4004 #IndependenceDay #कविता  हम चैन से सो सके, इसलिए ही वे सो गए;
देश आजाद हो सके, इसलिए वो शहीद हो गए।

सैनिकों के काव्यों में आप वीर रस से उत्साहित हो जाते हैं लेकिन उस वीर रस का आधार प्रेम है। 
जब सैनिक,मां,पिता,पत्नी, बच्चे दोस्त; मोह को त्यागकर प्रेम को अपनाते हैं तभी एक इंसान सैनिक बनता है। मोह त्यागकर प्रेम पथ पर चलना साधारण बात नहीं। इसलिए ही हम वीर सैनिकों के साथ उनके परिवार जनों को भी शीश झुकाते हैं।

चाहे न जाना मन्दिर, न जाना मस्जिद,
चाहे न जाना गुरुद्वारा, न जाना गिरिजाघर,
चाहे न जाना काबा, न जाना चारोंधाम,
गर जाना किसी सैनिक के घर...|2|
तो झुककर करना एक प्रणाम।

©SURENDRA SINGH

विश्व जनसंख्या दिवस बार बार सिक्का उछालने पर यदि head आए तो जुआरियों को लगता है कि अगली बार tail आएगा जबकि प्रत्येक बार head या tail आने की प्रायिकता सामान (1/2) ही होती है। उसी प्रकार यदि 2 बार लड़की हो जाए तो तीसरी बार भी लड़की होने कि संभावना लड़के होने की संभावना के समान ही (1/3) होती है। अब tail की चाह में बार बार सिक्का तो उछाला जा सकता है किन्तु लड़के की चाह में बार बार बच्चा पैदा करना जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रमुख कारण है। ©SURENDRA SINGH

#surendra4004 #समाज  विश्व जनसंख्या दिवस

बार बार सिक्का उछालने पर यदि head आए तो जुआरियों को लगता है कि अगली बार tail आएगा जबकि प्रत्येक बार head या tail आने की प्रायिकता सामान (1/2) ही होती है। उसी प्रकार यदि 2 बार लड़की हो जाए तो तीसरी बार भी लड़की होने कि संभावना लड़के होने की संभावना के समान ही (1/3) होती है।
अब tail की चाह में बार बार सिक्का तो उछाला जा सकता है किन्तु लड़के की चाह में बार बार बच्चा पैदा करना जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रमुख कारण है।

©SURENDRA SINGH

#surendra4004

16 Love

The Last Leaf Johnsy ने डॉक्टर की दवाइयों पर अविश्वास करके एक पत्ती में अपनी जिंदगी डाल दी थी और Behrman ने अपनी जिंदगी देकर उसको जीने की उम्मीद दी थी। Behrman एक masterpiece बनाना चाहता था, लेकिन उसने एक ऐसी अद्भुत रचना बनाई जिसने किसी को जीने की उम्मीद दी। जो किसी को जिंदगी दे उसे कलाकार नहीं, डॉक्टर कहते हैं। Happy Doctor's Day ©SURENDRA SINGH

#surendrasingh4004 #विचार  The Last Leaf

Johnsy ने डॉक्टर की दवाइयों पर अविश्वास करके एक पत्ती में अपनी जिंदगी डाल दी थी और Behrman ने अपनी जिंदगी देकर उसको जीने की उम्मीद दी थी।

Behrman एक masterpiece बनाना चाहता था, लेकिन उसने एक ऐसी अद्भुत रचना बनाई जिसने किसी को जीने की उम्मीद दी। 

जो किसी को जिंदगी दे उसे कलाकार नहीं, डॉक्टर कहते हैं।

Happy Doctor's Day

©SURENDRA SINGH

ईद मुबारक आज ईद का चांद लौट आएगा पूनम की तरह अपना नूर दिखाएगा अपने प्रेम की चांदनी फैलाएगा अपनी बाहें फैला के गले लगाएगा और एक दिन ईद का चांद हो जायेगा ©SURENDRA SINGH

#surendrasingh4004 #समाज #BakraEid  ईद मुबारक 

आज ईद का चांद लौट आएगा
पूनम की तरह अपना नूर दिखाएगा
अपने प्रेम की चांदनी फैलाएगा
अपनी बाहें फैला के गले लगाएगा
और एक दिन ईद का चांद हो जायेगा

©SURENDRA SINGH

पूनम के चांद ईद के चांद हो जायेंगे, साथ बिताए पल अब याद बनकर आयेंगे। तुमसे दूर जाने को ये मन तो नहीं करता, विरह के ये क्षण बहुत सताएंगे। हां चले गए दूर तुमसे, लेकिन क्या तुम बिन रह पाएंगे? आ जायेगी फिर ये बिन बुलाई दूरियां, कैसे विरह के पलों को काट पाएंगे ? पल पल के समय कल्प जैसे बीतेंगे, सदियों से लंबे अब दिन लगने लगेंगे। अमावस की ये एक रात है, तुम्हारे ईद का चांद होने से पहले पूनम की रात लेके आयेंगे। ©SURENDRA SINGH

#कविता  पूनम के चांद ईद के चांद हो जायेंगे,
साथ बिताए पल अब याद बनकर आयेंगे।
तुमसे दूर जाने को ये मन तो नहीं करता,
विरह के ये क्षण बहुत सताएंगे।
हां चले गए दूर तुमसे,
लेकिन क्या तुम बिन रह पाएंगे?
आ जायेगी फिर ये बिन बुलाई दूरियां,
कैसे विरह के पलों को काट पाएंगे ?
पल पल के समय कल्प जैसे बीतेंगे,
सदियों से लंबे अब दिन लगने लगेंगे।
अमावस की ये एक रात है,
तुम्हारे ईद का चांद होने से पहले
पूनम की रात लेके आयेंगे।

©SURENDRA SINGH

#Love

8 Love

Trending Topic