shivanki siwal

shivanki siwal Lives in Delhi, Delhi, India

मुझे आदतें हैं खुद की, मुझे खुद से इश्क का शौक है

https://www.instagram.com/_aura_of.words_/

  • Latest
  • Popular
  • Video

अक्सर नए ठिकानों की तलाश में पुराने रास्ते बदल दिए जाते हैं नए मकां बनाने के लिए अधेड़ से होते घर ढ़ा दिए जाते हैं जिस भी मोड़ पर दो में से किसी एक को चुनना पड़े तो अक्सर दिखावे के लिए खुबसूरत चेहरे ज़हन जाने बिना चुन लिए जाते हैं

#nojotohindi #Trending #Quotes  अक्सर नए ठिकानों की तलाश में 
पुराने रास्ते बदल दिए जाते हैं 
नए मकां बनाने के लिए 
अधेड़ से होते घर ढ़ा दिए जाते हैं
जिस भी मोड़ पर दो में से किसी एक को चुनना पड़े
तो अक्सर दिखावे के लिए
 खुबसूरत चेहरे ज़हन जाने बिना चुन लिए जाते हैं

चेहरों के ज़हन #nojoto#nojotohindi#Quotes#Trending

14 Love

मैं जैसे बात करता हूं जरूरी थोड़े ही है कि तुझे हर बात अच्छी लगे पर मैं जितनी भी बात करता हूं जरूरी थोड़े ही है कि तुझे हर बात बुरी ही लगे Shivanki Siwal

#lastmoments #nojotohindi #Trending #newyear #Quotes  मैं जैसे बात करता हूं
जरूरी थोड़े ही है कि तुझे हर बात अच्छी लगे

पर मैं जितनी भी बात करता हूं
जरूरी थोड़े ही है कि तुझे हर बात बुरी ही लगे

Shivanki Siwal

मेरी बातें #nojoto#Trending#newyear#lastmoments#nojotohindi#Quotes

6 Love

थामे रखने को जब बहुत कुछ था हमारी झोली में वो ये कह कर सिरा झटक चले कि बोझा सा लगता है

#Trending #Hindi #ishq  थामे रखने को जब बहुत कुछ था हमारी झोली में
वो ये कह कर सिरा झटक चले कि बोझा सा लगता है

बोझा #nojoto#Hindi#Trending#ishq

28 Love

इतने करीने से टूट कर बिखरता जा रहा है जमाना कुछ तो है जो छिपाकर बैठा है ये जमाना हर झरोका पर्दे से ढक दिया करते हो क्यूं डरते हो जब सब जानते हो अंदर कितनी ही महफूज कहकर छिपा लो तुम अभी जानते तो हो उसे जरुरत नहीं होगी दरारों की तोड़ कर नहीं घुसेगी वो कोई दरवाजा मौत है खुद चलकर जाता है उस तक जमाना

#Trending #Talking #Death #Hindi  इतने करीने से टूट कर बिखरता जा रहा है जमाना
कुछ तो है जो छिपाकर बैठा है ये जमाना
हर झरोका पर्दे से ढक दिया करते हो
क्यूं डरते हो जब सब जानते हो
अंदर कितनी ही महफूज कहकर छिपा लो तुम अभी
जानते तो हो उसे जरुरत नहीं होगी दरारों की
तोड़ कर नहीं घुसेगी वो कोई दरवाजा
मौत है खुद चलकर जाता है उस तक जमाना

ये जो शोर बढ़ता जा रहा,मेरी घुटन बढ़ा रहा है मौत का तमाशा जो है ये, मेरी जीने की चाह घटा रहा है इस कदर तबाह हुआ है मेरा दिन,कि कल फिर जागने का डर सांसें चढ़ा रहा है सांसें कैद ही लगती है झोंको में कि हवाओं का असर खत्म होता जा रहा है आशियानें तो खुद उजड़ कर चुका हूं, मैं इन सायों पर कैसा हक जता रहा हूं मेरे जीत के निशान दिखाई देते हैं तुम्हें और मैं आईनों से अक्स समेट नहीं पा रहा हूं सफर आधा है या ये शुरुआत है सच कहो मेरे बाद किसी के जीने के कितने आसार हैं इतनी खुबसूरती से चमकती रही अब तक,जलन नहीं काली राख उड़ी तो आग का एहसास है हर सुबह उठने वाले बढ़ते जा रहे हैं, तसल्ली भरी आंखों में मुझे रात गुजारने का इंतजार है वादे तो तुझसे पहले से भी करने वाले हैं मेरे पास पर तेरी तो खामोशी से मुझे सरोकार है जिंदगी तो है खुद की भी पड़ी अभी बहुत लम्बी है,पर जिंदा हूं कब तक रहूं ये ही सवाल है

#nojotoofficial #Trending #BVEST19 #Hindi  ये जो शोर बढ़ता जा रहा,मेरी घुटन बढ़ा रहा है
मौत का तमाशा जो है ये, मेरी जीने की चाह घटा रहा है
इस कदर तबाह हुआ है मेरा दिन,कि कल फिर जागने का डर सांसें चढ़ा रहा है
सांसें कैद ही लगती है झोंको में कि हवाओं का असर खत्म होता जा रहा है
आशियानें तो खुद उजड़ कर चुका हूं, मैं इन सायों पर कैसा हक जता रहा हूं
मेरे जीत के निशान दिखाई देते हैं तुम्हें और मैं आईनों से अक्स समेट नहीं पा रहा हूं
सफर आधा है या ये शुरुआत है सच कहो मेरे बाद किसी के जीने के कितने आसार हैं
इतनी खुबसूरती से चमकती रही अब तक,जलन नहीं काली राख उड़ी तो आग का एहसास है
हर सुबह उठने वाले बढ़ते जा रहे हैं, तसल्ली भरी आंखों में मुझे रात गुजारने का इंतजार है
वादे तो तुझसे पहले से भी करने वाले हैं मेरे पास पर तेरी तो खामोशी से मुझे सरोकार है
जिंदगी तो है खुद की भी पड़ी अभी बहुत लम्बी है,पर जिंदा हूं कब तक रहूं ये ही सवाल है

खाली से रास्ते , खामोशियों से भरी हर आहट ना किसी के आने का इंतजार ना छोड़े जाने की घबराहट बस रूह को छू लें ये हवाएं नजरों के रास्ते ये पता मेरा नहीं था पर लगता है बने हों ये ठिकाने मेरे वास्ते

#सुकून #shyari #Hindi #shyar #ishq  खाली से रास्ते , खामोशियों से भरी हर आहट
ना किसी के आने का इंतजार ना छोड़े जाने की घबराहट
बस रूह को छू लें ये हवाएं नजरों के रास्ते
ये पता मेरा नहीं था पर लगता है बने हों ये ठिकाने मेरे वास्ते
Trending Topic