मैं एक छोटे से गांव में रहने वाला किसान का बेटा हूं । मैं तीन भाई, मेरी मां और पिता जी को मिलाकर मेरे घर में टोटल पांच व्यक्ति है ।मैने 10th तक की पढ़ाई गांव में रहकर ही किया हैं। उसके बाद मैंने अपने जिला मोतिहारी में रहने लगा वहा जेनरल कॉम्पिटिशन की तैयारी करने लगा और वही से स्काउटिंग करने लगा तब जाकर मैंने कड़ी मेहनत कर के राष्ट्रपति अवॉर्ड पाया । मैंने पॉलीटेक्निक मे नमाकंन लिया क्योंकि सरकारी से निकला था और साल भर बाद मैंने एनसीसी भी शुरू कर दिया और एनसीसी बी किया उसके बाद बिजनेस का प्लान बनाया और उसमे लग गए। मुझे पता था कि दुनिया के 95% पैसा 5% लोगो के पास में है और 95% लोगो के पास मात्र 5% है तब मैंने भी ठाना की मुझे 5% वाले व्यक्ति में आना है ।मैंने राजनीतिक भी शुरू कर दिया क्योंकि मै बचपन से ही लोगो के सहयोग करने में अपना समय बिताया और मुझे अन्दर से खुशी मिलती हैं ।मैं 12 वर्ष का था तभी से लोगो को सहयोग करता था लोगो के बीच में जाकर अपनी बाते रखना । लोगो को किसी मुद्दे पर एकत्रित करना मुझे अच्छा लगता ।
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here