Karan Singh

Karan Singh

मुसाफ़िर हूँ मैं यारों। लिखना पसंद है। ◆"Writer! Poet! Storyteller! ◆Instagram:- imkaran09 ◆Tik Tok:- imkaran09

https://www.youtube.com/channel/UCsIr1k44FS_ftn9AkQnz4zg

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं हर बार हार कर मुस्कुराया हूँ, ऐ जिंदिगी इक बार फ़िर मैं तुझसे लड़ने आया हूँ। ☺️

#जिंदिगी #Quote  मैं हर बार हार कर मुस्कुराया हूँ, ऐ जिंदिगी इक बार फ़िर मैं तुझसे लड़ने आया हूँ। ☺️

#जिंदिगी का सफर।

19 Love

मेरे क़िस्मत का वो वक़्त थम सा गया, इत्तेफाक़ की वो चादर ढ़क सी गयी, ज़रूरत तो इत्तेफाक़ की भी ना थी, पर ज़िन्दगी मुक्कमल थी इसलिए, इस चादर के अंधेरों में लिपट सा गया।

#जिंदिगी #Quote  मेरे क़िस्मत का वो वक़्त थम सा गया,
इत्तेफाक़ की वो चादर ढ़क सी गयी,
ज़रूरत तो इत्तेफाक़ की भी ना थी,
पर ज़िन्दगी मुक्कमल थी इसलिए,
इस चादर के अंधेरों में लिपट सा गया।

You cannot stop me तेरी सोच की जंजीर मुझे रोक नही सकती, मेरी सोच की सच तेरे सोच की झूठ से नही, तू कर ले कोशिश अपने सोच की जंजीरों से, मुझे बांधने की, पर तेरी सोच की जंजीरे, मेरी ऊंची मीनारों को तोड़ नही सकती। :-Negative Thoughts

#Negative_thoughts #Quote  You cannot stop me  तेरी सोच की जंजीर मुझे रोक नही सकती,
मेरी सोच की सच तेरे सोच की झूठ से नही,
तू कर ले कोशिश अपने सोच की जंजीरों से, मुझे बांधने की, पर तेरी सोच की जंजीरे,
मेरी ऊंची मीनारों को तोड़ नही सकती।
                     :-Negative Thoughts

God is love भगवान से मोह्हब्बत मर्ज़ी हैं मेरी, जो माँ-बाप के लिये किया वो आस्था हैं मेरी, भगवान हैं या नही ये तो नही पता, पर मेरा कर्म ही रब हैं मेरी।

#GOD_is_love  God is love  भगवान से मोह्हब्बत मर्ज़ी हैं मेरी,
जो माँ-बाप के लिये किया वो आस्था हैं मेरी,
भगवान हैं या नही ये तो नही पता,
पर मेरा कर्म ही रब हैं मेरी।

#GOD_is_love

13 Love

Life is too short.. हमारी जिंदिगी के बहुत से अफ़साने है ना जानें क्यों हम कई इसके दीवाने हैं, इस रंग बदलतीं जिंदिगी के किस्से बहुत पुराने हैं, खुल कर ज़ी लो इस खूबसूरत सी जिंदिगी को, नहीं तो इस जिंदिगी के भी अपने बहाने हैं।

#जिंदिगी #Quote  Life is too short.. हमारी जिंदिगी के बहुत से अफ़साने है
ना जानें क्यों हम कई इसके दीवाने हैं,
इस रंग बदलतीं जिंदिगी के किस्से बहुत पुराने हैं,
खुल कर ज़ी लो इस खूबसूरत सी जिंदिगी को,
नहीं तो इस जिंदिगी के भी अपने बहाने हैं।

My dream मेरे जुनून की दीवार बहुत ऊंची हैं, मेरे हिम्मत की चट्टान बहुत ऊंची हैं, रुकावटे जो भी आये मेरे हौसलों के आगे, उसकी औक़ात से ज्यादा, मेरे सपनों की मीनार बहुत ऊंची हैं।

#जिंदिगी #Quote  My dream मेरे जुनून की दीवार बहुत ऊंची हैं,
मेरे हिम्मत की चट्टान बहुत ऊंची हैं,
रुकावटे जो भी आये मेरे हौसलों के आगे,
उसकी औक़ात से ज्यादा,
मेरे सपनों की मीनार बहुत ऊंची हैं।
Trending Topic