Shikha Sharma

Shikha Sharma Lives in Ajmer, Rajasthan, India

  • Latest
  • Popular
  • Video
#PoeticAntakshri

opening lines #PoeticAntakshri

160 View

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है जिन्दगी क्या है बस ख्वाहिशो का फलसफा है कुछ बिखरे हुए ख्वाब और टूटे कसमे वादो का सिलसिला है ख्वाहिश थी कभी जल्द बड़े हो जाने की आज ख्वाहिश है उसी बचपन में खो जाने की हँसता हुआ बचपन वो खिलखिलाता हुआ बचपन ख्वाहिश बनकर रह गया है वो बेतकल्लुफ बचपन फिर आया दौरे जवानी और शुरु हुई नयी ख्वाहिशो की कहानी याद है वो पहला प्यार जिसे कभी अपना बनाने की थी ठानी पर जनाब ये ख्वाहिश है कहा किसी की पूरी होती है इश्क़ के अधुरे हर्फ की तरह ये भी अधुरी रहती है। ख्वाहिश, हसरत और जरुरत बस इसमे ही सिमट गयी है जिन्दगी उम्मीद के मरासीम मे कट रही है जिन्दगी ख्वाहिश और हसरातों की भीड में जीना भूल गयी हूँ अब खुली हवा में सांस लेना भूल गयी हूँ शब्दों के जरिये क्ल्पनायों का सफर करती हूँ इस सफर में ही अपनी ख्वाहिशो को मुकम्मल करती हूँ। शिखा शर्मा

#khwahish  ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है जिन्दगी क्या है बस ख्वाहिशो का फलसफा है

कुछ बिखरे हुए ख्वाब और टूटे कसमे वादो का सिलसिला है

ख्वाहिश थी कभी जल्द बड़े हो जाने की
आज ख्वाहिश है उसी बचपन में खो जाने की

हँसता हुआ बचपन वो खिलखिलाता हुआ बचपन
ख्वाहिश बनकर रह गया है वो बेतकल्लुफ बचपन

फिर आया दौरे जवानी और शुरु हुई नयी ख्वाहिशो की कहानी
याद है वो पहला प्यार जिसे कभी अपना बनाने की थी ठानी

पर जनाब ये ख्वाहिश है कहा किसी की पूरी होती है
इश्क़ के अधुरे हर्फ की तरह ये भी अधुरी रहती है।

ख्वाहिश, हसरत और जरुरत बस इसमे ही सिमट गयी है जिन्दगी
उम्मीद के मरासीम मे कट रही है जिन्दगी

ख्वाहिश और हसरातों की भीड में जीना भूल गयी हूँ
अब खुली हवा में सांस लेना भूल गयी हूँ

शब्दों के जरिये क्ल्पनायों का सफर करती हूँ
इस सफर में ही अपनी ख्वाहिशो को मुकम्मल करती हूँ।

शिखा शर्मा

#khwahish

4 Love

Trending Topic