शायर-गुमनाम।

शायर-गुमनाम।

WRITER.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #TumSaathHo

# कुछ लम्हें बस जख्म देते हैं। #TumSaathHo

47 View

#हमसफ़र #शायरी #story

#हमसफ़र था वो मेरे सफ़र का। #story

196 View

#शायरी #मैं  माना कि गुज़र रही है ज़िंदगी
फटेहाल में,
मैं अपनी रस्में 
फिर भी निभा रहा हूं,
जेब में तो बमुश्किल चंद सिक्के हैं
मैं उसके लिए
फूल लेकर जा रहा हूं,
के सफ़ेद हो गए हैं
बाल मेरे,
झुर्रियां उसके चेहरे पे भी छाई है
मेरे हाथों में फूल देखकर
मेरी जान आज अरसों बाद
मुस्कुराई है।

©शायर-गुमनाम।

#मैं और मेरे एहसास।

126 View

#शायरी #दर्द  मैं दोहरे किरदार की
ज़िंदगी निभा रहा हूं,
हर किसी को खुश रखने
के लिए,
मैं ख़ुद में ही मरता जा रहा हूं,
ना वफ़ा है,ना प्यार है
फिर भी मैं मुस्कुरा रहा हूं,
परेशां हूं मैं अब
हां मैं अपनी कहानी 
बता रहा हूं,
ना हमदर्द है मेरा
जो मेरे दर्द को समझेगा
ना मैं हमदर्दी किसी से
जता रहा हूं,
वो वादे वो कसमें
मेरे किस काम की,
ना मैं कोई झूठी कसमें
खा रहा हूं,
हर पहर की शाम के बाद
दिन ढ़ल ही जाता है,
मैं अपनी गुमनामी की
बात सबसे छुपा रहा हूं

©शायर-गुमनाम।

#दर्द मेरा जैसे मेहमां है।

107 View

#शायरी #मैं  वफ़ा ए इश्क़ मोहब्बत की
कसमें जो तुम
झूठी खाते हो,
मैं राह तकती रह गई
तुम्हारे आने की
तुम वक़्त का दोष बताते हो,
ना मैं गले मिली
किसी रक़ीब से,
ना किसी से कोई उम्मीद लगा पाई
एक दफ़ा सोंच तो लेते
मैं सुबह से राह तक रही तुम्हारी
तुमने कैसे मेरे बग़ैर
ईद मनाई।

©शायर-गुमनाम।

#मैं और मेरी तन्हाई।

67 View

#शायरी #हर  मैं सज़दा करुं तेरा
तुझपे ऐतबार जताऊं
ख़ुदा नवाज़े तुझे 
बेहिसाब खुशियों से,
मैं तुम्हें देखूं
और अपनी ईद मनाऊं।

©शायर-गुमनाम।

#हर एक उम्मीद मेरी मुस्कुराएगी, हां जब जब तू मेरे पास आएगी।

67 View

Trending Topic