Amit Sharma

Amit Sharma

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर सवर जायेगी थाम लो हाथ उनका जो प्यार करे तुमको ये ज़िन्दगी ठहरेगी नहीं वो गुजर जायेगी ©Amit Sharma

#शायरी  फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी
ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर सवर जायेगी
थाम लो हाथ उनका जो प्यार करे तुमको
ये ज़िन्दगी ठहरेगी नहीं वो गुजर जायेगी

©Amit Sharma

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर सवर जायेगी थाम लो हाथ उनका जो प्यार करे तुमको ये ज़िन्दगी ठहरेगी नहीं वो गुजर जायेगी ©Amit Sharma

9 Love

बगेर उन को बताये निभाना पड़ता है, ये ईश्क राज है ईसको छिपाना पड़ता है। मैं अपने ज़हन की जिद से बहुत परेशा हूँ, तेरे ख्याल की चोखट पे आना पड़ता है। तेरे बगेर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है, ये कैसा प्यार है हर दिन जताना पड़ता है। ©Amit Sharma

#ज़िन्दगी #Ring  बगेर उन को बताये निभाना पड़ता है, 
ये ईश्क राज है ईसको छिपाना पड़ता है। 
मैं अपने ज़हन की जिद से बहुत परेशा हूँ, 
तेरे ख्याल की चोखट पे आना पड़ता है। 
तेरे बगेर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है, 
ये कैसा प्यार है हर दिन जताना पड़ता है।

©Amit Sharma

#Ring

9 Love

ऐसे हालात से मज़बूर बसर देखे है, असल क्या सूत में घर बिकते हुये देखे है। हमने देखा है बाजदार घरानो का ज़माल, हमने सड़को पर कई शाह ज़फर देखे है।

#window  ऐसे हालात से मज़बूर बसर देखे है,
असल क्या सूत में घर बिकते हुये देखे है।
हमने देखा है बाजदार घरानो का ज़माल, 
हमने सड़को पर कई शाह ज़फर देखे है।

#window

10 Love

योग आसन और प्राणायाम, कर लो भाई सुबह शाम। तन मन को निरोग बनाये, आओ हम सब योग अपनाये। हर बीमारी का हल है योग, कर लो कर लो भाई योग Sharma Amit

#YogaGoodHealthयोग  योग आसन और प्राणायाम, 
कर लो भाई सुबह शाम। 
तन मन को निरोग बनाये, 
आओ हम सब योग अपनाये। 
हर बीमारी का हल है योग,  
कर लो कर लो भाई 
योग

Sharma Amit

#YogaGoodHealthयोग निरोग जीवन की कुन्जी है।

9 Love

यह उस समय की बात है जब कृष्ण द्ववारिका मे निवास करने लगते हैं। गोपियाँ उन का इन्तजार करती है कि जब कृष्ण वापस आयेगे।और फिर से पहले जैसा सब कुछ हो जायेगा। गोपियाँ देखे रास्ता आयेगे श्याम जी, मधुवन मे फिर से रास रचायेगे श्याम जी। पथराई इन आँखों मे छवि श्याम की, दर्शन पा के निहाल हो जाये श्याम की। Sharma Amit

 यह उस समय की बात है जब कृष्ण द्ववारिका मे निवास करने लगते हैं। गोपियाँ उन का इन्तजार करती है कि जब कृष्ण वापस आयेगे।और फिर से पहले जैसा सब कुछ हो जायेगा।

गोपियाँ देखे रास्ता आयेगे श्याम जी, 
मधुवन मे फिर से रास रचायेगे श्याम जी। 
पथराई इन आँखों मे छवि श्याम की, 
दर्शन पा के निहाल हो जाये श्याम की।
Sharma Amit

श्याम के इन्तजार मे गोपियाँ

11 Love

सुबह होने का इन्तजार न रहा, मौत की आगोश में वो सो गया है। जोडते रहे तमाम उम्र साधन जो, दो मुट्ठी खाक का ढेर हो गया है।

 सुबह होने का इन्तजार न रहा, 
मौत की आगोश में वो सो गया है। 
जोडते रहे तमाम उम्र साधन जो, 
दो मुट्ठी खाक का ढेर हो गया है।

जीवन की खाक, दो मुट्ठी राख

11 Love

Trending Topic