Miss_Dhruw

Miss_Dhruw Lives in Kanker, Chhattisgarh, India

अंधेरा कितना भी गहरा क्यो न हो, रोशनी से हार ही जाता है.🧚‍♀️ #चाय_दीवानी☕ #झुमकेवाली👸

  • Latest
  • Popular
  • Video

मुझे प्यार जताना नहीं आता निभाना जरूर आता है । रोशनी ध्रुव✍

#❤  मुझे प्यार जताना नहीं आता 
निभाना जरूर आता है ।
                    रोशनी ध्रुव✍

#❤

3 Love

पागल हो थोड़े तुम मुझसे मोहब्बत करते हो लड़ती रहती हूँ तुमसे तुम फिर भी हँसते रहते हो रोशनी_ध्रुव ✍

#रोशनी_ध्रुव✍ #मुहब्बत #शिकायत  पागल हो थोड़े तुम 
मुझसे मोहब्बत करते हो 
लड़ती रहती हूँ तुमसे 
तुम फिर भी  हँसते रहते हो
                  
                                रोशनी_ध्रुव ✍

मजदूर हूँ साहब,मजबूर हो गया हूँ । रोज काम करता हूँ रोटी के लिए, आज रोटी से ही दूर हो गया हूँ । जूझ रहा आज जिन्दगी बचाने, और एक वक़्त की रोटी खाने। क्योंकि मजदूर हूँ साहब,मजबूर हो गया हूँ। घर से दूर चला था मैं, दूसरो का घर बनाने को, अपना घर गुमनामी में रख, इमारतों को मशहूर बनाने में। क्योंकि मजदूर हूँ साहब, मजबूर हो गया हूँ। अच्छा साहब क्या याद है आपको, आपने वोटो कि खातिर, मुझे कुछ नोट दिखाकर, दूर शहरों से बुलवाया था, कल आप कुर्सी के लिए मजबूर थे, आज मैं रोटी के लिए मजबूर हूं । क्योकि मैं मजदूर हूँ साहब,मजबूर हो गया हूँ । नंगे पाँव चला न जाये, पर किसी को रहम न आए, पर ये सड़कें बोल पड़ी है मुझसे, तुमने मुझे बनाया और तुमको ही मैं जला रहा हूँ, तो मैंने भी अपना दर्द छिपाये कह दिया , तुम भी मजबूर हो गए हो,मै भी मजबूर हो गया हूँ रास्ते में चलते चलते, खबरों में मशहूर हो गया हूँ, अब आस नहीं किसी से,आत्मनिर्भर तो जरूर हो गया हूँ, क्योकि मैं मजदूर हूँ साहब मजबूर हो गया हूँ । रोशनी ध्रुव ✍

#रोशनी_ध्रुव #मजदूर✊  मजदूर हूँ साहब,मजबूर हो गया हूँ ।
रोज काम करता हूँ रोटी के लिए,
 आज रोटी से ही दूर हो गया हूँ ।
जूझ रहा आज जिन्दगी बचाने,
और एक वक़्त की रोटी खाने।
क्योंकि मजदूर हूँ साहब,मजबूर हो गया हूँ।
घर से दूर चला था मैं,
दूसरो का घर बनाने को,
अपना घर गुमनामी में रख,
इमारतों को मशहूर बनाने में।
क्योंकि मजदूर हूँ साहब, मजबूर हो गया हूँ।
अच्छा साहब क्या याद है आपको,
आपने वोटो कि खातिर, मुझे कुछ नोट दिखाकर, 
दूर शहरों से बुलवाया था,
कल आप कुर्सी के लिए मजबूर थे,
आज मैं रोटी के लिए मजबूर हूं ।
क्योकि मैं मजदूर हूँ साहब,मजबूर हो गया हूँ ।
नंगे पाँव चला न जाये, पर किसी को रहम न आए, 
पर ये सड़कें बोल पड़ी है मुझसे,
तुमने मुझे बनाया और तुमको ही मैं जला रहा हूँ, 
तो मैंने भी अपना दर्द छिपाये कह दिया ,
तुम भी मजबूर हो गए हो,मै भी मजबूर हो गया हूँ 
रास्ते में चलते चलते, खबरों में मशहूर हो गया हूँ, 
अब आस नहीं किसी से,आत्मनिर्भर तो जरूर हो गया हूँ, 
क्योकि मैं मजदूर हूँ साहब मजबूर हो गया हूँ ।
                           
                                          रोशनी ध्रुव ✍

ख्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी, तुम सागर मेरे मैं लहर तेरी, तुम चाह मेरे मैं चाहता तेरी, तुम जिन्दगी मेरे मैं सांस तेरी, ख़्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी। तुम पास मेरे मैं साथ तेरी, तुम रंग मेरे मै रंगोली तेरी, तुम जान मेरे मैं जाना तेरी, ख्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी । तुम नींद मेरे मैं ख्वाब तेरी, तुम राग मेरे मैं रागिनी तेरी, तुम संग मेरे मैं संगिनी तेरी, ख्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी । रोशनी ध्रुव ✍

#रोशनीध्रुव✍ #ख्वाहिश #संगिनी #चाहत  ख्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी,
तुम सागर मेरे मैं लहर तेरी,
तुम चाह मेरे मैं चाहता तेरी,
तुम जिन्दगी मेरे मैं सांस तेरी, 
ख़्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी।
तुम पास मेरे मैं साथ तेरी,
तुम रंग मेरे मै रंगोली तेरी, 
तुम जान मेरे मैं जाना तेरी, 
ख्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी ।
तुम नींद मेरे मैं ख्वाब तेरी, 
तुम राग मेरे मैं रागिनी तेरी, 
तुम संग मेरे मैं संगिनी तेरी, 
ख्वाहिश कुछ ऐसी है मेरी ।
                        रोशनी ध्रुव ✍

#काश_जिन्दगी_किताब_होती📚 #रोशनी_ध्रुव✍
#mai_teri_sangini #meri_khwahish #Roshani_Dhruw
Trending Topic