White
भाई बहन का प्यार पवन , प्रेम भरा ये संसार ।
ये नोंक झोंक के रिश्ते नाते , होता है उनमे तकरार ।।
भाई दूज का यह त्यौहार ,आता है ये हर साल ।
देख देख कर भाई भावज, जाती बहन वो निहाल ।।
चंदन तिलक शीश पर शोभे, देती है वो ये आशीष ।
लेती बहन भाई से सदा ,देख खूब वो बख्शीस ।।
तरह तरह के मेवा, मिष्ठान्न सजा, देती है वो उपहार ।
उनकी लंबी आयु की कर कामना वो करती बहन दुलार ।।
एक ही डाली के दो पुष्प, इनसे खिले अनेक बहार ।
वो मात पिता के सदा लाडले , वो घर के ये श्रृंगार ।।
होनहार बच्चे है दोनों, ईश्वर का ये सौगात ।
भाई बहनों का ये रिश्ता, किस्मत की है ये बात ।।
लो चली पराई आँगन बहना, भाई हुआ बहुत उदास ।
आते ही बहना को घर में, छाए है सब उल्लास ।।
पावन बंधन है दोनों का ,रहे सदा ही एक साथ ।
एक दूसरे के मुश्किल में, थामे रहते दोनों हाथ ।।
©Shivkumar barman
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here