sourabh nuwal

sourabh nuwal

  • Latest
  • Popular
  • Video

फ़ोन पे बात कर के भी रोने लग जायेगी पर मेरे घर पहुँचते ही चिल्लायेगी नालायक, आते ही मेरे घर को फैला दिया मेरे इस घर को तेरा होस्टल रूम बना दिया तू घर ही मत आया कर, इस से अच्छा वही पे ही रुक जाए कर। कामचोर, तेरी मां नही, काम वाली बाई लगती हूँ ठंडा पानी पीता तू है, बॉटल्स में भरा करती हूँ। शर्मा जी के लड़के को देख, 11 बजे सो जाता है और 6 बजे उठ जाता है अब माँ को को बताये, उस को गेम ऑफ थ्रोन्स समझ नही आता है। यह बेकार सा जीन्स, इतना महंगा और इस का कलर देख कैसा है हाआआ, अब मेरे से क्यो पूछेगा, कमाने लग गया, तेरा अपना पैसा है। मेरी ख्वाहिशों ने उस की जरूरतों को भी कम किया मेरे दर्द ने, मेरे गुस्से ने, और मेरी खुशी ने भी उस की आंखों को नम किया ।। ©sourabh nuwal

#ज़िन्दगी #shootingstars #hindi_poetry #motherDay  फ़ोन पे बात कर के भी रोने लग जायेगी
पर मेरे घर पहुँचते ही चिल्लायेगी
नालायक, आते ही मेरे घर को फैला दिया
मेरे इस घर को तेरा होस्टल रूम बना दिया
तू घर ही मत आया कर,
इस से अच्छा वही पे ही रुक जाए कर।

कामचोर, तेरी मां नही, काम वाली बाई लगती हूँ
ठंडा पानी पीता तू है, बॉटल्स में भरा करती हूँ। 

शर्मा जी के लड़के को देख, 11 बजे सो जाता है और 6 बजे उठ जाता है
अब माँ को को बताये, उस को गेम ऑफ थ्रोन्स समझ नही आता है।

यह बेकार सा जीन्स, इतना महंगा और इस का कलर देख कैसा है
हाआआ, अब मेरे से क्यो पूछेगा, कमाने लग गया, तेरा अपना पैसा है।

मेरी ख्वाहिशों ने उस की जरूरतों को भी कम किया
मेरे दर्द ने, मेरे गुस्से ने, और मेरी खुशी ने भी उस की आंखों को नम किया ।।

©sourabh nuwal

भीड़ में भी अकेला हो जाता हूँ तेरा ख़याल जब पता हूँ हर जगह सुनाई देता है घनघोर शोर आवाज खींच लेती है तेरी अपनी और ।। ©sourabh nuwal

#कविता #Bheed  भीड़ में भी अकेला हो जाता हूँ
तेरा ख़याल जब पता हूँ 
हर जगह सुनाई देता है घनघोर शोर
आवाज खींच लेती है तेरी अपनी और ।।

©sourabh nuwal

#Bheed

4 Love

Trending Topic