ये गुरुजी नामक महान आत्मा हमे जीवन के मूल्य, नीति , वर्तन जैसी अमूल्य चीजे सिखाती है, फिर चाहे वो हमारे कोई शिक्षक हो या फिर सो कोल्ड जिंदगी और ये दुनिया !
पर आज के आधुनिक कलयुग का मानव जरा छोटी सी बात की परेशानी आये, तो क्या नीति, क्या मूल्य, क्या भावनाए ! सब उठा के रद्दी बनाके डस्टबिन में फेंक देते है ! और अपने ही स्वार्थ , विचार सिद्ध करने में लग जाती है और सामनेवाला और दुनिया गई तेल लेने ! हमरा काम हो रहा है ना, बस ! और फिर स्टेटस डालते है गुरुपूर्णिमा का !
©Akshay Mulchandani
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here