Anurag Dubey

Anurag Dubey Lives in Mumbai, Maharashtra, India

लेखक अभिनेता हँसने,हँसाने और बातें करने का मज़ा ही कुछ और है

instagram.com/iamanuragdubey

  • Latest
  • Popular
  • Video

क्या चुकायी थी कीमत इस आज़ादी के लिए अब मैं तुम्हे क्या बताऊं भारत मां के लिए सीने पर गोली खाने वाले ना जाने कितने थे , किस किस की कहानी तुम्हें सुनाऊं आज़ादी के लिए जिन्होंने अपने -मां - बाप, घर - परिवार और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनके बारे में कहूं या फिर जो आज़ाद हिंदुस्तान के लिए हंसते - हंसते सूली पर झूल कर शहीद हुए उनके बारे में बतलाऊ या फिर आज़ाद भारत का सपना लेकर जो भरी जवानी में घर से निकले और लौटकर न आए उन सपनों की दास्तां सुनाऊं जुर्म सहे, जख्म खाए अनगिनत लेकिन आंच न आने दी इस पावन धरती पर ऐसे कितने वीरों की गाथा मैं तुम्हें सुनाऊं बच्चे , जवान , बुजुर्ग, मां, बाप , भाई, शायद कोई ना था रिश्ता, रिश्ता बस था मां भारती और और उसके वीर सपूतों का, इस मां और उसके हर एक बेटे के बारे में बताने को वर्षों लग जायेंगे, इतने वर्ष मैं कहा से लाऊं अगर जानना है इस आज़ादी को और इस आज़ाद भारत को तो देखो उस तिरंगे को जो शान से लहरा रहा है और हिंदुस्तान की गौरव गाथा सुना रहा है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। आज़ाद रहो।

#75thindependenceday #IndependenceDay #hindipoetry #Motivation #India  क्या चुकायी थी कीमत इस आज़ादी के लिए अब मैं तुम्हे क्या बताऊं
भारत मां के लिए सीने पर गोली खाने वाले ना जाने कितने थे , किस किस की कहानी तुम्हें सुनाऊं
आज़ादी के लिए जिन्होंने अपने -मां -  बाप, घर - परिवार और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनके बारे में कहूं या फिर जो आज़ाद हिंदुस्तान के लिए हंसते - हंसते सूली पर झूल कर शहीद हुए उनके बारे में बतलाऊ
या फिर आज़ाद भारत का सपना लेकर जो भरी जवानी में घर से निकले और लौटकर न आए उन सपनों की दास्तां सुनाऊं
जुर्म सहे, जख्म खाए अनगिनत लेकिन आंच न आने दी इस पावन धरती पर ऐसे कितने वीरों  की गाथा मैं तुम्हें सुनाऊं
बच्चे , जवान , बुजुर्ग, मां, बाप , भाई, शायद कोई ना था  रिश्ता, रिश्ता  बस था मां भारती और और उसके वीर सपूतों का,  इस मां और उसके हर एक बेटे के बारे में बताने को वर्षों लग जायेंगे, इतने वर्ष मैं कहा से लाऊं
अगर जानना है इस आज़ादी को और इस आज़ाद भारत को तो देखो उस तिरंगे को जो शान से  लहरा रहा है  और हिंदुस्तान की गौरव गाथा सुना रहा है।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
आज़ाद रहो।

मेरे ख़्वाब तब तलक पूरे से है, जब तलक मेरी हकीकत अधूरी सी है।

#Motivation #yqbaba #Quote #Hindi  मेरे ख़्वाब तब तलक पूरे से है,
जब तलक मेरी हकीकत अधूरी सी है।

#Motivation #Quote #life #yqbaba #Hindi #love #poetry

1 Love

कुछ इतने गहरे थे वो जख्म जो उनसे मोहब्बत में मिले थे, कि उनकी बेवफाई भी उन गहराइयों में ही फ़ना हो गई।

#hindipoetry #mohabbat #yqdidi #Hindi #ishq  कुछ इतने गहरे थे वो जख्म जो उनसे मोहब्बत में मिले थे,
कि उनकी बेवफाई भी उन गहराइयों में ही 
फ़ना हो गई।

#shayari #Hindi #love #ishq #yqdidi #mohabbat #hindipoetry

1 Love

वो कहते हैं कि उन्हें हम से उलफ़त नहीं, अब क्या बतलाए उन्हें कि हम कुछ यूं पड़े है उनसे मोहब्बत में कि अब तो हमे उनकी ये बात सुनने की भी फुर्सत नही है।

#yourquote #Emotions #yqdidi #Quote #Hindi  वो कहते हैं कि उन्हें हम से उलफ़त नहीं,
अब क्या बतलाए उन्हें कि हम कुछ यूं पड़े है उनसे मोहब्बत में कि अब तो हमे उनकी ये बात सुनने की भी फुर्सत नही है।

होली का त्योहार बस इतना ख़ास हो, जिंदगी में हर रंग का साथ हो और उन रंगों को भरने वाला आपके आस - पास हो और आपको उसके होने का अहसास हो। होली का त्योहार बस इतना ख़ास हो।

#yourquote #Festival #oneliner #colours #Quote  होली का त्योहार बस इतना ख़ास हो,
जिंदगी में हर रंग का साथ हो और उन रंगों को भरने वाला आपके आस - पास हो और आपको उसके होने का अहसास हो।
होली का त्योहार बस इतना ख़ास हो।

ये हमारी हकीकत ना जाने कितनों के लिए जिए जा रही है, कुछ ख़्वाब ही तो है जो सिर्फ हमारे है तो उन्हें क्यों न जिया जाए।

#Motivation #philosophy #Reality #letters #Dreams  ये हमारी हकीकत ना जाने कितनों के लिए जिए जा रही है,
कुछ ख़्वाब ही तो है जो सिर्फ हमारे है तो उन्हें क्यों न जिया जाए।
Trending Topic