White तू नवाज ने से आए तो नवाज दे जमाना।
तू करीम विच ठहरी तो कर्म का क्या ठिकाना?
मुझे इसका गम ,नहीं कि बदल,, गया जमाना।
ए मेरी जिंदगी के मालिक कहीं तुम बदल ना जाना।
😭
मंदिर मस्जिद में रहने वाले लोग।
रिंनदौ से पूछ रहे हैं खुदा के घर का पता।
रोना आता है धर्म के ठेकेदारों पर देखते देखते।
अगर खुदा मंदिर मस्जिद में भी नहीं तो फिर कहां?
😭
भूख से तड़प रहे थे बच्चे मुझसे देखा ना गया।
और फिर हुआ यूं कि मैंने बच्चों को दिया जहर और खुद पी लिया।
😭
यूं ही नहीं मरते खुद्दार लोग कभी-कभी।
हालात भी दिलजले मरने पर मजबूर कर देते हैं।
😭
मैं फकीर हूं फ्री का कुछ नहीं लेता किसी से।
अगर कोई एक सिक्का ,,भी दे दे मुझे तो मैं।
उसे उम्र भर की खुशियां दे देता हूं दुआओं में।
😭
मुझे बद्दुआ देने वाली तेरी आंखें नम क्यों हैं?
क्या तुझे भी कोई ,बिछड़ने की बद्दुआ दे गया।
😭
जलाया भी जाऊंगा बुझाया भी जाऊंगा।
दीया हूं हर जुल्म होगा तेरी महफिल में तेरे सामने।
😭
थूक रहे हैं चरागों पर वही लोग।
मैं जिनके घर रोशन करने में रात भर चला हूं।
😭
दीया बुझा और मेरे गले से आवाज नहीं निकली।
तो लोगों ने दिलजले को मरा समझ कर जला दिया।
✍️
©joshi joshi diljala
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here