Raj

Raj

जिंदादिली का नाम जिंदगी हैं

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

।।मनोबल शक्ति ।। ” भरोसे का ना इम्तिहान ले दिलों का रिश्ता दिलों से थाम ले बदलाव लेकर आएगा राहों पर चल तू ना निशान देख मंजिलें दूर नहीं विश्वास का दामन थाम ले भरोसे का ना इम्तिहान ले , कड़कती धूप हो या ठंडी छांव हौसले की सांस ले मंजिलें ना आसान होंगी तू कदमों को अपने जाम ले जो कुछ भी राह में आए पुरस्कार समझ थाम ले मुश्किलों का क्या है मुस्कान से वार दे भरोसे का ना इम्तिहान ले , थकना नहीं हारना नहीं मनोबल का वरदान ले बार बार गिरेगा उठ बस सफलता का नाम ले काम कोई मुश्किल नहीं अंतर्शक्ति पर ध्यान दे भरोसे का ना इम्तिहान ले , लौह पुरुष खुद को समझ कड़कती धूप में त्याग दे हजार हथौड़े तोडे तू ना टूटने का नाम ले मंजिलें खुद ब खुद चलकर आयेंगी तू कर्मों पर ध्यान दें भरोसे का ना इम्तिहान ले ।।" kànchan यादव ©Raj

#lovebond  ।।मनोबल शक्ति ।।

” भरोसे का ना इम्तिहान ले
दिलों का रिश्ता दिलों से थाम ले
बदलाव लेकर आएगा राहों  पर चल तू ना निशान देख
मंजिलें दूर नहीं विश्वास का दामन थाम ले
भरोसे का ना इम्तिहान ले ,

कड़कती धूप हो या ठंडी छांव हौसले की सांस ले
मंजिलें ना आसान होंगी तू कदमों को अपने जाम ले
जो कुछ भी राह में आए पुरस्कार समझ थाम ले
मुश्किलों का क्या है मुस्कान से  वार दे
भरोसे का ना इम्तिहान ले ,

थकना नहीं हारना नहीं मनोबल का वरदान ले
बार बार गिरेगा उठ बस सफलता का नाम ले
काम कोई मुश्किल नहीं अंतर्शक्ति पर ध्यान दे
भरोसे का ना इम्तिहान ले ,

लौह पुरुष खुद को समझ कड़कती धूप में त्याग दे 
हजार हथौड़े तोडे तू ना टूटने का नाम ले 
मंजिलें खुद ब खुद चलकर आयेंगी तू कर्मों पर ध्यान दें
भरोसे का ना इम्तिहान ले ।।"

kànchan यादव

©Raj

#lovebond

10 Love

ज़रूरी है धीरज रखें , मनोबल बढ़ाएं जरूरी है ! ना क्रोध करे ना उपहास उड़ाए जितना हो सके आशा की ज्योति जलाए जरूरी है ! ना ज्यादा की लालच करे ना लालसा को उकसाए जितनी चादर है उतना ही पैर फैलाए जरूरी है ! संयम आत्म शक्ति का परिचय बनाएं आसपास सदा सकारात्मक विचार फैलाएं जरुरी है ! जिंदगी जिंदादिली का नाम ये समझ जाएं जो भी है जितनी है फूलों स जीना सीख जाएं जरूरी है ! सुबह का सवेरा सदा हृदय में बसाए अस्त होते ही शुक्रिया प्रभु का किया जाए जरूरी है ! ©Raj

#PoetInYou  ज़रूरी है  धीरज रखें , मनोबल बढ़ाएं
जरूरी है !
ना क्रोध करे ना उपहास उड़ाए
जितना हो सके आशा की ज्योति जलाए
जरूरी है !
ना ज्यादा की लालच करे ना लालसा को उकसाए
जितनी चादर है उतना ही पैर फैलाए
जरूरी है !

संयम आत्म शक्ति का परिचय बनाएं
आसपास सदा सकारात्मक विचार फैलाएं
जरुरी है !

जिंदगी जिंदादिली का नाम ये समझ जाएं
जो भी है जितनी है फूलों स जीना सीख जाएं
जरूरी है !
सुबह का सवेरा सदा हृदय में बसाए
अस्त होते ही शुक्रिया प्रभु का किया जाए
जरूरी है !

©Raj

#PoetInYou

9 Love

हारना नहीं saans jab Tak hai chalna yuhi kitni bhi mushkil aaye tutana nahin yah bhi samay cut jaega yad rakhna sada yahi. ©Raj

#PoetInYou  हारना नहीं saans jab Tak hai chalna yuhi
kitni bhi mushkil aaye tutana nahin
yah bhi samay cut jaega
yad rakhna sada yahi.

©Raj

#PoetInYou

13 Love

जिंदगी का सफर कुछ यूं है हम खुश तो दूसरों को गम है , ©Raj

#alonesoul  जिंदगी का सफर कुछ यूं है
हम खुश तो दूसरों को गम है ,

©Raj

#alonesoul

19 Love

"चल लिख देते हैं आज दिल का हाल तेरे होने से है मेरे दिल में धड़कन और जान तेरी मुस्कुराहटों से होती मेरे दिन की शुरुआत तेरे हंस देने से हो जाती हर राह आसान मेरी धरती तू ही मेरा आसमान जहां में मैं कहीं भी रहूं तेरे होने से मेरी सांसों में चले सांस चल लिख देते हैं आज दिल का हाल ।" राज# ©Raj

#Texture #लव_  "चल लिख देते हैं आज दिल का हाल
तेरे होने से है मेरे दिल में धड़कन और जान
तेरी मुस्कुराहटों से होती मेरे दिन की शुरुआत
तेरे हंस देने से हो जाती  हर राह आसान
मेरी धरती तू ही मेरा आसमान
जहां में मैं कहीं भी रहूं तेरे होने से मेरी सांसों में चले सांस
चल लिख देते हैं आज दिल का हाल ।"

राज#

©Raj

।। धोखा ।। " मुस्कुराहट के पीछे था जो मुखौटा , छल कपट और था उसमें धोखा मीठी बात से दिल तक पहुंचा फिर खंजर दिल में भोका मिले सजा जो किया भरोसा ना कोई अपना सब था धोखा , जग बड़ा तेरा जीवन छोटा उस पर मिलता धोखा ही धोखा किस नगरी को जाएं किसको अपना कहलाए दिखते सब एक पर दोहरा चेहरा लगाए मुस्कुराहट के पीछे था जो मुखौटा छल कपट और था उसमें धोखा ।" ©Raj

#JusticeForNikitaTomar #धोखा  ।। धोखा ।।


" मुस्कुराहट के पीछे था जो मुखौटा ,
छल कपट और था उसमें धोखा

मीठी बात से दिल तक पहुंचा
फिर खंजर दिल में भोका

मिले सजा जो किया भरोसा
ना कोई अपना सब था धोखा ,

जग बड़ा तेरा जीवन छोटा
उस पर मिलता धोखा ही धोखा

किस नगरी को जाएं किसको अपना कहलाए
दिखते सब एक पर दोहरा चेहरा लगाए

मुस्कुराहट के पीछे था जो मुखौटा
 छल कपट और था उसमें धोखा ।"

©Raj
Trending Topic