भगवा वस्त्र प्रताप देख
त्याग और तपस्या देख
कर्म और कर्तव्य देख
भगवा भारत भाव देख
सन्यासी का साहस देख
वीर का व्यक्तित्व देख
प्राचीन वो परिवेश देख
भगवा भारत भाव देख
भारत का प्रतिबिम्ब देख
सेवा का संकल्प देख
राष्ट्र प्रथम प्रतिज्ञा देख
भगवा भारत भाव देख
भारत मां का मान देख
संस्कृति का सम्मान देख
हिंदुत्व का स्वाभिमान देख
भगवा भारत भाव देख
काश! राम नाम पर संपूर्ण भारत एक हुआ होता
धर्मों से ऊपर उठकर एकता का संदेश दिया होता
भूल जाते तुम बाबर की बर्बरता की निशानी को
फिर देखते
हर दिवाली राम जी को सेवइयां का भोग लगा होता
किंतु अब भाईचारे में बहुत देर हो गई
राम नाम पर आपत्ती बहुत हो गई
अब करेगा अंतिम निर्णय न्यायालय
असत्य पर सत्य की विजय तय हो गई
हिंदी मेरी पहचान है, हिंदी दिवस हिंदी सम्मान मेरा,
कोटी हृदय का मार्ग मेरा।
हिंदी पहचान मेरी,
भाव की अभिव्यक्ति मेरी।
हिंदी अभिमान मेरा,
शब्द श्रृंखला का श्रृंगार मेरा।
हिंदी आराधना है,
भारत भक्ति की साधना है।
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here