Arav Mishra

Arav Mishra Lives in Pune, Maharashtra, India

जुबां से एक शब्द नहीं कहा, आज भी अपनी कलम से हर्फ लिखें हैं मैने। I'm on Instagram as @arav_mishra41.

https://www.yourquote.in/arav_9559

  • Latest
  • Popular
  • Video

अब मैं मेरे बस में नहीं था कल देर रात तक हुई उससे जद्दोजहद में, मेंरे शब्दों का तीर मेरे तरकस में नहीं था उसके जाने के बाद बहुत मनाया उसे मैंने, मैं भूल गया था वो पंछी अब मेरे सर्कस में नहीं था उसे सताया और उसे रुलाया भी बहुत था, ये मेरे बस में था, पर उसे मनाना मेरे बस में नहीं था

#CupOfHappiness #story  अब मैं मेरे बस में नहीं था 

कल देर रात तक हुई उससे जद्दोजहद में,
मेंरे शब्दों का तीर मेरे तरकस में नहीं था 

उसके जाने के बाद बहुत मनाया उसे मैंने,
मैं भूल गया था वो पंछी अब मेरे सर्कस में नहीं था 

उसे सताया और उसे रुलाया भी बहुत था,
ये मेरे बस में था, पर उसे मनाना मेरे बस में नहीं था

अपने हिस्से का गम माँगा था मैंने तुझसे तूने तो सारे जहाँ की खुशियाँ ही छीन ली

#twilight  अपने हिस्से का गम माँगा था मैंने तुझसे 
तूने तो सारे जहाँ की खुशियाँ ही छीन ली

#twilight

18 Love

समय की रेत फिसलती रही, ये उम्र मेरी ढलती रही। कुछ ख्वाब जबाँ होते रहे, कुछ् लोग खफा होते रहे, और शख्सियत मेरी बदलती रही। कुछ जख्मों से कुछ गुनाहों से, कुछ तजुर्बों से कुछ उम्र से, ये तस्वीर मेरी बदलती रही। कुछ गैर थे जो अपने हुए, कुछ अपने थे जो गैर होते रहे, और अकसर तन्हाई मेरे अक्स में मुझे मिलती रही। और उस शख्स को इस कदर जलाया तुमने कि उसकी रूह मरने के बाद तक पिघलती रही ।

#Life_experience #eidmubarak  समय की रेत फिसलती रही, ये उम्र मेरी ढलती रही।

कुछ ख्वाब जबाँ होते रहे, कुछ् लोग खफा होते रहे, 
और शख्सियत मेरी बदलती रही।

कुछ जख्मों से कुछ गुनाहों से, कुछ तजुर्बों से कुछ उम्र से,
ये तस्वीर मेरी बदलती रही।

कुछ गैर थे जो अपने हुए, कुछ अपने थे जो गैर होते रहे,
और अकसर तन्हाई मेरे अक्स में मुझे मिलती रही।

और उस शख्स को इस कदर जलाया तुमने 
कि उसकी रूह मरने के बाद तक पिघलती रही ।

#eidmubarak

22 Love

Everytime I tried to write about you. My words, They escaped And took shelter In my heart as you did. And never came out as you did.

#Moon #poem  Everytime 
I tried to write about you.
My words, 
They escaped 
And took shelter
In my heart as you did. 
And never came out as you did.

#Moon Everytime I tried to write about you. My words, they escaped and took shelter in my heart as you did. And never came out as you did.

30 Love

खेल तो हमें सिर्फ शतरंज पसन्द है, लोग सब कुछ कुर्बान कर देते हैं, एक रानी के वास्ते

#thought #Art  खेल तो हमें सिर्फ शतरंज पसन्द है,
लोग सब कुछ कुर्बान कर देते हैं,
एक रानी के वास्ते

#Art

27 Love

मुजरिमों के शहर में फिर एक गुनाह हुआ है इस दीवाने को तुझसे इश्क़ बेपनाह हुआ है। यूँ तो देखे हैं बहुत से चेहरे दुनिया की भीड़ में दिल है मेरा कि तेरे ही चेहरे पे फना हुआ है।

#lovequotes #feather  मुजरिमों के शहर में फिर एक गुनाह हुआ है 
इस दीवाने को तुझसे इश्क़ बेपनाह हुआ है। 

यूँ तो देखे हैं बहुत से चेहरे दुनिया की भीड़ में 
दिल है मेरा कि तेरे ही चेहरे पे फना हुआ है।
Trending Topic