Ali Azhar

Ali Azhar

affiliate marketer help people to earn money online work from home enterpuner for more information call me 8696167669

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Music

27 View

हमारे गम उनको याद नहीं है हम जीवित है ये उनको याद नहीं है। हम उनके आखों के तारे थे, उन आखों को हमारी जगमगाहट याद नहीं है। जाप करते थे जो हमारे नाम का, उनको हमारा नाम याद नहीं है। पास होकर भी हम उनके पास नहीं है आज कल हम उनको याद नहीं है। कौन किसका क्या लगता है ये याद नहीं है रिश्तों को अब रिश्ते याद नहीं है। 🌹💕🙂 ©Ali Azhar

#Life_experience #lotus  हमारे गम उनको याद नहीं है
हम जीवित है ये उनको याद नहीं है।

हम उनके आखों के तारे थे,
उन आखों को हमारी जगमगाहट याद नहीं है।

जाप करते थे जो हमारे नाम का,
उनको हमारा नाम याद नहीं है।

पास होकर भी हम उनके पास नहीं है
आज कल हम उनको याद नहीं है।

कौन किसका क्या लगता है ये याद नहीं है
रिश्तों को अब रिश्ते याद नहीं है।

🌹💕🙂

©Ali Azhar

Happy Rath Yatra *🔥जरा सा फर्क🔥* *समय निकाल कर शांत मन से पढिएगा* *ज़रा सा फर्क होता है,* *लोगों के जिंदा रहने में और एक दिन ना रहने में* *ये इतने सारे लोग जो गए हैं, क्या कभी इनको देखकर ऐसा लगा था ? कि ये यूं ही चले जायेंगे* *बिना कुछ कहे, बिना बताए* *उन सब से हमें कुछ लगाव था, कुछ शिकायतें थी* *कुछ नाराज़गी भी थी, जो कभी कही नहीं हमने* *और कहा तो वो भी नहीं था, जो उन सब इंसानो में बेहद पसंद था हमें* *फिर अचानक सुबह एक दिन खबर आती है, ये नहीं रहे, वो नहीं रहे* *नहीं रहे मतलब, कैसे नहीं रहे ?* *कैसे एक पल में सब बदल जाता है* *वही सारे लोग जिनसे हम मिले थे अभी कुछ समय पहले वे इतनी जल्दी गायब कैसे हो सकते है और गायब भी ऐसे , कि दोबारा मिलेंगे ही नहीं* *जैसे वे कभी कुछ बोले ही न थे* *ना जिये* *जैसे कोई बेजान खिलौना,* *जिसकी चाबी खत्म हो गयी हो* *कितना कुछ कहना रह गया था उन सब को कहीं घूमने फिरने जाना था उन सब के साथ* *खाना भी खाना था, पार्टियां भी करनी थी* *कुछ बताना था, कुछ कहना भी था उन सब को* *बहुत सी बातें करनी थी फ़िज़ूल की ही सही* *वो भी कहाँ हो पाया* *सब रह गया* *वो सब चले गए* *न हम सब तैयार थे* *न वो सब तैयार थे* *विदाई के लिए* *ऐसे ही एक दिन हमारी भी खबर आनी है, एक सुबह एक दोपहर एक शाम* *कि वो फलाने नहीं रहे* *लोग अरे! कह के एक मिनिट खामोश होंगे फिर जीवन बढ़ जाएगा आगे* *इसलिए आओ तैयारी कर लेते हैं* *सब नाराज़गी, शिकायतों और तारीफों का हिसाब चुका के रख लेते हैं ज़िंदगी हल्की हो जाएगी, तो आखिरी सांस पर मलाल का वज़न नहीं रहेगा* *क्योंकि* *ज़रा सा फर्क होता है* *लोगों के जिंदा रहने में और एक दिन ना रहने मे* *😌 🙏* ©Ali Azhar

#Life_experience #truelines  Happy Rath Yatra  *🔥जरा सा फर्क🔥*                                                                                                              *समय निकाल कर शांत मन से पढिएगा*
*ज़रा सा फर्क होता है,*
*लोगों के जिंदा रहने में और एक दिन ना रहने में*

*ये इतने सारे लोग जो गए हैं, क्या कभी इनको देखकर ऐसा लगा था ? कि ये यूं ही चले जायेंगे*

*बिना कुछ कहे, बिना बताए*

*उन सब से हमें कुछ लगाव था, कुछ शिकायतें थी*
*कुछ नाराज़गी भी थी, जो कभी कही नहीं हमने*
*और कहा तो वो भी नहीं था, जो उन सब इंसानो में बेहद पसंद था हमें*

*फिर अचानक सुबह एक दिन खबर आती है, ये नहीं रहे, वो नहीं रहे*

*नहीं रहे मतलब, कैसे नहीं रहे ?*
*कैसे एक पल में सब बदल जाता है*
*वही सारे लोग जिनसे हम मिले थे अभी कुछ समय पहले वे इतनी जल्दी गायब कैसे हो सकते है और गायब भी ऐसे , कि दोबारा मिलेंगे ही नहीं*
*जैसे वे कभी कुछ बोले ही न थे*
*ना जिये*
*जैसे कोई बेजान खिलौना,*
*जिसकी चाबी खत्म हो गयी हो*

*कितना कुछ कहना रह गया था उन सब को कहीं घूमने फिरने जाना था उन सब के साथ*
*खाना भी खाना था, पार्टियां भी करनी थी*
*कुछ बताना था, कुछ कहना भी था उन सब को*
*बहुत सी बातें करनी थी फ़िज़ूल की ही सही*
*वो भी कहाँ हो पाया*

*सब रह गया*

*वो सब चले गए*

*न हम सब तैयार थे*
*न वो सब तैयार थे*
*विदाई के लिए*

*ऐसे ही एक दिन हमारी भी खबर आनी है, एक सुबह एक दोपहर एक शाम*
*कि वो फलाने नहीं रहे*
*लोग अरे! कह के एक मिनिट खामोश होंगे फिर जीवन बढ़ जाएगा आगे*

*इसलिए आओ तैयारी कर लेते हैं*
*सब नाराज़गी, शिकायतों और तारीफों का हिसाब चुका के रख लेते हैं ज़िंदगी हल्की हो जाएगी, तो आखिरी सांस पर मलाल का वज़न नहीं रहेगा*

*क्योंकि*

*ज़रा सा फर्क होता है*
*लोगों के जिंदा रहने में और एक दिन ना रहने मे*   
*😌 🙏*

©Ali Azhar
#affiliatemarketing #6digitincome #leadsguru #Learning #earning
Trending Topic