Anamika Patel

Anamika Patel

Humanity is my first priority ❤️

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #maa  "माँ"
मेरे जीवन की अद्भुत संस्कृति है वो, 
जो हर पीड़ा सह जाये ऐसी दिव्य शक्ति हैं वो,
मेरी श्वासों का आवागमन हैं वो, 
मेरे ह्रदय का पवित्र भजन हैं वो, 
मेरे जीवन का हर वेद - पुराण हैं वो, 
मेरी कठिनाइयों में गीता का जीवंत प्रमाण हैं, 
मेरे कंटक भरे पथों में पुष्पों की बहार हैं वो, 
मेरे हर अनसुलझे प्रश्नों का स्पष्ट सार हैं वो, 
गुरु सी उपदेशक भी हैं वो, 
ईश्वर सी सही दिशा निर्देशक भी हैं वो, 
सौन्दर्यता की अनुपम खान हैं वो, 
ममता का अतुलनीय मान हैं वो, 
उसकी मुस्कुराहट बिना जीवन में कुछ भी नहीं, 
मेरे संपूर्ण आस्तित्व का आधार हैं वो... 👣🙏❤

©Anamika Patel

#maa

207 View

किस्मत का ये कैसा प्रहार हैं, दस जीतों के बाद परिणाम हार हैं, कैसा अद्भुत खेल का ये द्वंद्व था, अविस्मरणीय पलों का ये कैसा छंद था, मैदान में प्रार्थनाओं की प्रज्ज्वलित पुंज थी, हर खिलाड़ी, हर भारतीय के मन‌ मस्तिष्क में सिर्फ जीत की ही गूंज थी, मेहनत के तरकश में हौसलों का तीर था, एक बार भारत फिर से "world cup " के बेहद करीब था, माना जीत का ताज हमारे हाथों में न आया, माना करोड़ों भारतीयों का ख्वाब एक बार फिर पूरा न हो पाया, लेकिन हमारे दल‌ में "अर्जुन" सा विराट हैं, हमारे इस रण में "कर्ण" सा रोहित भी विद्यमान हैं, भला हीरे को भी हीरे का उपहार दिया जाता हैं क्या, भला सूर्य को भी दीपक दिखाया जाता हैं क्या, जाज्वल्यमान सदा हमारा ये "भारत " रहेगा, परिणाम कुछ भी हो ह्रदय में "तिरंगा"लहू बन बहेगा... 🇮🇳 ©Anamika Patel

#कविता #Weloveindia  किस्मत का ये कैसा प्रहार हैं, 
दस जीतों के बाद परिणाम हार हैं, 
कैसा अद्भुत खेल का ये द्वंद्व था, 
अविस्मरणीय पलों का ये कैसा छंद था, 
मैदान में प्रार्थनाओं की प्रज्ज्वलित पुंज थी, 
हर खिलाड़ी, हर भारतीय के मन‌
 मस्तिष्क में सिर्फ जीत की ही गूंज थी, 
मेहनत के तरकश में हौसलों का तीर था, 
एक बार भारत फिर से "world cup "
के बेहद करीब था, 
माना जीत का ताज हमारे हाथों में न आया, 
माना करोड़ों भारतीयों का ख्वाब 
एक बार फिर पूरा न हो पाया, 
लेकिन हमारे दल‌ में "अर्जुन" सा विराट हैं,
हमारे इस रण में "कर्ण" सा रोहित भी
विद्यमान हैं,
भला हीरे को भी हीरे का उपहार दिया जाता हैं क्या, 
भला सूर्य को भी दीपक दिखाया जाता हैं क्या, 
जाज्वल्यमान सदा हमारा ये "भारत " रहेगा, 
परिणाम कुछ भी हो ह्रदय में "तिरंगा"लहू बन बहेगा... 🇮🇳

©Anamika Patel

#Weloveindia

17 Love

आधुनिकता की परिभाषा हैं विचारों में समदर्शिता व‌ पारदर्शिता, न‌ कि संस्कारों में फूहड़ता और रहन‌- सहन‌ में अश्लीलता... 🙏 ©Anamika Patel

#thought_of_the_day #विचार  आधुनिकता की परिभाषा हैं
विचारों में समदर्शिता व‌ पारदर्शिता, 
न‌ कि संस्कारों में फूहड़ता और
रहन‌- सहन‌ में  अश्लीलता... 🙏

©Anamika Patel

हर स्त्री को उसके हिस्से का सम्मान मिले और मिले उसके हिस्से का आसमां‌ बेखौफ उसके सपनों की उड़ान भरने के लिए, इससे बेहतरीन और क्या हो सकता हैं "माँ दुर्गा" के प्रति श्रद्धा अर्पण करने के लिए... 🙏👣 ©Anamika Patel

#विचार #navratri  हर स्त्री को उसके हिस्से का 
सम्मान मिले
और मिले उसके हिस्से का
आसमां‌ बेखौफ
उसके सपनों की उड़ान भरने के लिए, 
इससे बेहतरीन और क्या हो सकता
हैं "माँ दुर्गा" के प्रति श्रद्धा अर्पण करने के लिए... 🙏👣

©Anamika Patel

#navratri

11 Love

ढूढ़ने से तो ईश्वर को भी पाया जा सकता हैं, लेकिन इस दुनियाँ में एक अद् द इंसान मिले तो कमाल हो...! ©Anamika Patel

#विचार  ढूढ़ने से तो ईश्वर को भी
पाया जा सकता हैं, 
लेकिन इस दुनियाँ में एक अद् द
इंसान मिले तो कमाल हो...!

©Anamika Patel

#life

10 Love

वो मुस्कुराहट कितनी लाजवाब होती हैं, जो किसी और की खुशी के लिए चेहरे पर आकर दिल को सूकूं दे जाती हैं...! ©Anamika Patel

#विचार #you  वो मुस्कुराहट कितनी लाजवाब 
होती हैं, 
जो किसी और की खुशी के
लिए चेहरे पर आकर
दिल को सूकूं दे जाती हैं...!

©Anamika Patel

#you&Me

12 Love

Trending Topic