शीर्षक - तू समझदार है
1. एक औरत ने ही औरत को यह पाठ पढ़ाया,
तू समझदार है ऐसा कह उसे हर बात पर चुप कराया।
2. क्यूँ समझदारी का पाठ औरत के ही हिस्से आया,
क्यूँ उसने ही है समझदारी का ठेका उठाया।
3. औरत को चुप रहना चाहिए ऐसा ज्ञान हर कोई सुनाएगा,
चुप्पी के कारण आंसू निकल गए, इसका तो काम ही है ऐसी बातें बोल उसका मजाक बनाएगा।
4. एक बिंदास सी लड़की कब इतनी समझदार बन जाएगी, अपने आंसुओं को छुपा कर वह एक झूठा हंसी का नकाब पहन कर मुस्कुराएगी।
5. उसकी समझदारी को हर तराजू में तोला जाएगा,
बड़ों के सामने कैसे बोलती हैं, कौन सी बात का जवाब देती है, क्या खाती है, क्या पहनती है,कब उठती है और कब सोती है, इन सब बातों के बाद उसे समझदार औरत का ताज पहनाया जाएगा।
6. कब तक औरत को ही समझदार बनाया जाएगा,
क्या किसी दिन मर्द और औरत दोनों को समझदारी का सही मतलब समझाया जाएगा।
" कब तक औरत को ही समझदार बनाया जाएगा"…
©Anuradha Sharma
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here