Harshul Pandey

Harshul Pandey Lives in Delhi, Delhi, India

Dekho na Follow karo, Ashirwad milega

  • Latest
  • Popular
  • Video

पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

378 Love

हर साँस में उनकी याद होती है, मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है, कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत, कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

हर साँस में उनकी याद होती है, मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है, कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत, कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

437 Love

जब हम अपने रिश्तों के लिए वक़्त नही निकाल पाते तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है।

 जब हम अपने रिश्तों के लिए वक़्त नही निकाल पाते
तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है।

जब हम अपने रिश्तों के लिए वक़्त नही निकाल पाते तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है।

394 Love

ख़ामुशी से हज़ार ग़म सहना कितना दुश्वार है ग़ज़ल कहना

#Nojoto  ख़ामुशी से हज़ार ग़म सहना
कितना दुश्वार है ग़ज़ल कहना

#Nojoto

420 Love

क्या जीवन में प्रेम ही सबकुछ है? प्रेम एक मानवीय भावना है। इसके लिए आपको स्वर्ग जाने की जरूरत नहीं है। हृदय की मिठास को ही प्रेम कहते हैं। मेरे लिए यह परीक्षा की घड़ी थी और उसी समय से मैं खुद से बिना किसी लाग-लपेट के सच बोलने की कोशिश करने लगी। सद्‌गुरु के साथ ईशा योग करने के बाद मैं यह जान सकी हूं कि इससे आप स्वयं को दर्पण की तरह साफ देखने लगते हैं। मेरे मन में ये विचार उछल रहे थे तभी मैंने घड़ी पर नजर डाली। आधी रात का दो बीस बजा देख कर मैं चौंक गयी। हम अपने निजी टापू पर धधकती आग के पास साथ ब

212 Love

अमीर-ए-शहर के ताक़ों में जलने वाले चराग़ उजाले कितने घरों के समेट लाते हैं

 अमीर-ए-शहर के ताक़ों में जलने वाले चराग़
उजाले कितने घरों के समेट लाते हैं

अमीर-ए-शहर के ताक़ों में जलने वाले चराग़ उजाले कितने घरों के समेट लाते हैं

277 Love

Trending Topic