बोल_बेतौल by Atull Pandey

बोल_बेतौल by Atull Pandey

मन के बोल - कविताएं, शायरी, कहानी, हास्य-व्यंग, You Tube channel Atull Pandey के बोल_बेतौल

  • Latest
  • Popular
  • Video
#मेरे_संग #कुछ_पल #शिकन #Romantic #लव  White १.
रंगत उड़ी सी दिखती है, तुम्हारे चेहरे की,
किसी नए जख्म की, नुमाइश हो रही है अब।

२.
फुरसत निकाल कर, थोड़ा वक्त आइने को भी दो,
में तो फिर भी दूर हूं, तुम्हारे कमरे में रहता है वो।

३.
क्यों खुद को संवारा नहीं, तुमने बहुत दिनों से,
क्या, मुद्दत हो गई, तुम्हें ढंग से निहारे हुए।

४.
शिकन की आमद, लगातार चल रही है तेरे माथे पर,
उन्हें धोखा देकर, सुकूं को दो पल मेरे संग गुजार लो।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बोल_बेतौल #कविता #पत्ते #टूटे #sad_shayari  White टूटे पात

जिंदगी की राह में कितने अपने छूट जाते हैं, 
वक्त खराब हो तो, कितने अपने रूठ जाते हैं,
ज़र्रा ज़र्रा जोड़कर पत्थर बना लिया है खुदको,
क्या बताएं हम किसीको, हर बार कितने टूट जाते हैं।

असर अपना दिखाने, कभी बारिश का कहर आया,
होड़ लगी दर्द देने की तो, कभी तपती धूप ने सताया,
परचम बुलंद रखने की, सबकी अपनी मजबूरियां हैं,
किसी की मजबूरियों पर, मैने न कोई सवाल उठाया।

सौंप दिया दुनियां को अपना सब, बिना सवाल किए,
सबके गर्म गुबार, जहर और खार, बिना मलाल पिए,
ज़र्द होने लग गया तो, शाख ने भी साथ छोड़ दिया,
खामोशी में गुम कहीं हो जाऊंगा, बिना बवाल किए।

एक चाहत थी, मेरी ही तरह कोई मुझे प्यार दे,
एक तमन्ना थी, अपना बनाकर कोई मुझे संवार दे,
लोग मतलब से आए, फिर दूरियां बना गए 'बेतौल',
कहीं मैं कभी कह न दूं, तू मुझे अपना सारा संसार दे।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey

White देख सांवरिया!! ये सब भी शामिल हो गया, दिल को जलाने की साजिश में, घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल, छमछम कर नाच रहा है, इस आग लगाती बारिश में। मुझको तुम अपना कहते हो, दूर देश में खुद रहते हो, देखो चातक चहक रहा, मन मेरा भी बहक रहा, झटक के गेसू गीला कर दो, मरुदिल मेरा बारिश में। आकाशी सूरज, मेघा के पीछे कांप रहा, मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा, ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो, मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, इस मदमाती बारिश में। ©बोल_बेतौल by Atull Pandey

#बोल_बेतौल #सांवरिया #साजिश #barish #लव  White देख सांवरिया!!
ये सब भी शामिल हो गया,
दिल को जलाने की साजिश में,
घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल,
छमछम कर नाच रहा है, 
इस आग लगाती बारिश में।

मुझको तुम अपना कहते हो,
दूर देश में खुद रहते हो,
देखो चातक चहक रहा, 
मन मेरा भी बहक रहा,
झटक के गेसू गीला कर दो, 
मरुदिल मेरा बारिश में।

आकाशी सूरज, 
मेघा के पीछे कांप रहा,
मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा,
ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो,
मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, 
इस मदमाती बारिश में।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बोल_बेतौल #खुशबू #गुलाब #मोगरा #Happiness #महक  White *** उसके एहसासों की खुशबू ***

गर्म धूप ढल चली अब,
मौसम हुआ सुहाना, बादल छा जाने से,
खुशी से खिल उठा सुर्ख गुलमोहर,
एक मेरे गुल के खिलखिलाने से।

मोंगरा महक रहा था, 
कल शाम फिज़ा में,
अलग होती है खुशबू हर दफा, 
उसकी याद आने से।

देह महक जाती हैं, 
गुलाबों की गमक से,
चमेली का अहसास होता है,
अक्सर उसके मुस्कुराने से।

फूलों से रिश्ता है गहरा शायद उसका,
रोक लेते हैं मुझे वो किसी बहाने से,
फिर कल रात भर महके हम ‘बेतौल’,
उनके ख्वाबों में रजनीगंधा बन जाने से।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#बोल_बेतौल #कविता #गुलाब #मोगरा #खुशब #महक  White उसके एहसासों की खुशबू

गर्म धूप ढल चली अब,
मौसम हुआ सुहाना, बादल छा जाने से,
खुशी से खिल उठा सुर्ख गुलमोहर,
एक मेरे गुल के खिलखिलाने से।

मोंगरा महक रहा था, 
कल शाम फिज़ा में,
अलग होती है खुशबू हर दफा, 
उसकी याद आने से।

देह महक जाती हैं, 
गुलाबों की गमक से,
चमेली का अहसास होता है,
अक्सर उसके मुस्कुराने से।

फूलों से रिश्ता है गहरा शायद उसका,
रोक लेते हैं मुझे वो किसी बहाने से,
फिर कल रात भर महके हम ‘बेतौल’,
उनके ख्वाबों में रजनीगंधा बन जाने से।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
#sad_quotes #लव  White हर दिन उतरते सूरज संग 
तुम चले जाते हो।

तुम्हारे संग बीते लम्हों की यादें, 
चांदनी बन मुझे अपने आगोश में जकड़ लेती हैं।

 जब झिलमिलाने लगती हैं 
मेरी आंखें आंसुओं से भीग कर।

तब बादलों के पीछे छिपा चांद,
तुम्हारे अपनेपन का आभास देता है।

और फिर रात कट जाती है,
अगले दिन सूरज के साथ तुम्हारे आने की उम्मीद पर।

फिर एक प्रश्न उठता है कि,
तुम इतने पास हो तो, गए क्यों ?

©बोल_बेतौल by Atull Pandey

#sad_quotes

153 View

Trending Topic