मतलब के मंजर का आज मुझे अहसास हुआ ,कुछ न था मै वहीं खास हुआ।
जो मंजर खाली हाथ किसी और के पास देखा ,वहीं मंजर आज पास हुआ ।
8 Love
इतनी भीड़में मुझे एक अजीब
मिजाज का मुसाफिर मिला।
इंसानियत के राह पर चलने वाला
अनोखा राहगीर मिला।
जहाँ भी देखी मैंने अपनी कामयाबी
वहा वो हरबार मिला।
मैं ढूंढता रहा एक फूल उसके पास
तो सारा गुलजार मिला।
मैंने चाहा जब भी परखना उसे तो
वो हर तरफ बेसुमार मिला।
चाहा की करदू कविता में शामिल पर
वो मेरी समज से बाहर मिला।
चाहा बन जाऊ उसके जैसा मैं भी मगर
वो मुझसे बहेतर मिला।
न लिख पाउँगा उसे न समझ पाउँगा उसे
मुझे अजीब मुसाफिर मिला।
इतनी भीड़में मुझे एक अजीब
मिजाज का मुसाफिर मिला।
इंसानियत के राह पर चलने वाला
अनोखा राहगीर मिला।
जहाँ भी देखी मैंने अपनी कामयाबी
वहा वो हरबार मिला।
मैं ढूंढता रहा एक फूल उसके पास
तो सारा गुलजार मिला।
मैंने चाहा जब भी परखना उसे तो
वो हर तरफ बेसुमार मिला।
चाहा की करदू कविता में शामिल पर
वो मेरी समज से बाहर मिला।
चाहा बन जाऊ उसके जैसा मैं भी मगर
वो मुझसे बहेतर मिला।
न लिख पाउँगा उसे न समझ पाउँगा उसे
मुझे अजीब मुसाफिर मिला।
17 Love
बड़ी सिद्दत से मिलते हैं वे लोग,
जिन्हे समझना आसान नहीं।
वख़्त खुद कर देगा परेशान तुम्हे,
पास जब वो इन्शान नहीं।
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here