Unknown poet

Unknown poet

lover of music..

https://www.yourquote.in/m-k-sanya-fvxa/quotes

  • Latest
  • Popular
  • Video

कितना फरेबी है वो, कैसे बताऊं। मेरी खुशियों में आग लगाकर, वो खुशिया बाटने निकला है।।

#besthindipoems #hindiquotes #nojotopoems #oneliners  कितना फरेबी है वो, कैसे बताऊं।
मेरी खुशियों में आग लगाकर, वो खुशिया बाटने निकला है।।

अक्सर बहुत दर्द के बाद आप संभलना सीख जाते हैं, या फिर गम के समंदर में डूब जाते है। फिर चाहे जो भी हो मगर गम छुपाकर, झूठा मुस्कुराना सीख जाते हैं।।

#besthindiquotes #hindipoetry #oneliners #hapiness #Passion #friends  अक्सर बहुत दर्द के बाद आप संभलना सीख जाते हैं,
या फिर गम के समंदर में डूब जाते है।
 फिर चाहे जो भी हो
मगर गम छुपाकर, झूठा मुस्कुराना सीख जाते हैं।।

mks_M K SANYA #nojoto #Pain #hindipoetry #oneliners #besthindiquotes

3 Love

वो ईद का चांद अब तक तुम्हे ढूंढता है। जिसे कभी मेरे साथ देखने का वादा किया था तुमने।।

#nojotopoetry #hindipoetry #oneliners #intejar #Quotes #Chand  वो ईद का चांद अब तक तुम्हे ढूंढता है।
जिसे कभी मेरे साथ देखने का वादा किया था तुमने।।

मैं तुम्हे पढ़ने का इंतेज़ार करती हूं लिखना छोड़कर, की जालिम दिल अब तक मानता नहीं की तुम बेवफा निकले।।

#Brokenhearts #nojotopoetry #bestquotes #hindipoems #oneliners #friends  मैं तुम्हे पढ़ने का इंतेज़ार करती हूं लिखना छोड़कर,
की जालिम दिल अब तक मानता नहीं की तुम बेवफा निकले।।
#hindiquotes #oneliners #friends #andhera

mks_M K Sanya #nojoto #oneliners #hindiquotes #Pain #andhera

88 View

आज गली में मैंने उसे देखा, मैली फटी साड़ी में लिपटी सी, ध्रूमिल चेहरे से तकते हुए, जैसे कुछ ना कह कर भी, हजार सवाल पूछ दिए हो, उसकी खाली आंखे, जैसे अपना पता तलाश रही हो कहीं, नग्न पैरो से एक एक डेग नापती हुई, लग रहा मीलो का सफर कर आई हो। इतना देखकर जब मुझसे ना रहा गया, तो पूछा मैंने, अम्मा कहां जाना है आपको। मेरे मां कहते ही वो फूट फूट कर रो पड़ी, उसके हर आंसू में उसकी कहानी दिख रही थी, शायद मां होने की ही उसे सजा मिल रही थी। उसके कांपते हाथो से उसकी लहचरी बाया हो रही थी। आज परिवार से निकाली गई अनाथ मां की विदाई हो रही थी।।

#nojotopoetry #hindipoetry #MOTHERSLOVE #bestquote #friends #sorrow  आज गली में मैंने उसे देखा,
मैली फटी साड़ी में लिपटी सी,
ध्रूमिल चेहरे से तकते हुए,
जैसे कुछ ना कह कर भी, हजार सवाल पूछ दिए हो, 
उसकी खाली आंखे, जैसे अपना पता तलाश रही हो कहीं,
नग्न पैरो से एक एक डेग नापती हुई,
लग रहा मीलो का सफर कर आई हो।
इतना देखकर जब मुझसे ना रहा गया,
तो पूछा मैंने, अम्मा कहां जाना है आपको।
मेरे मां कहते ही वो फूट फूट कर रो पड़ी,
उसके हर आंसू में उसकी कहानी दिख रही थी,
शायद मां होने की ही उसे सजा मिल रही थी।
उसके कांपते हाथो से उसकी लहचरी बाया हो रही थी।
आज परिवार से निकाली गई अनाथ मां की विदाई हो रही थी।।
Trending Topic