Shubham Ashivani

Shubham Ashivani Lives in Bihar, Bihar, India

इंसान सब कुछ कॉपी कर सकता है,लेकिन किस्मत और नसीब नही..

  • Latest
  • Popular
  • Video

कैसी अजीब रीती हैं इंसानो की, जलते अग्नि मे पानी डालते है और बची राख को माथे पर लागते है !!

#विचार #Dussehra  कैसी अजीब रीती हैं इंसानो की,
 
जलते अग्नि मे पानी डालते है और बची राख को 
माथे पर लागते है !!

#Dussehra

7 Love

चाँद सा रोशन चेहरा हमारी अधूरी कहानी,आँख आँख हुई पानी। पानी पानी में घुली हुई, हमारी अधूरी कहानी।। ये जान नहीं जान मेरी, है ये तेरी अमानत। मेरी ज़मानत गुलाम जिसकी,वही है तेरी ज़ुबानी।। तेरी ज़ुबानी हमारी कहानी,था एक राजा एक रानी। एक रात एक बात एक साथ बन गये अधुरी कहानी।। अधुरी कहानी, था एक दिलबर एक जानी। अहसास ज़िस्मों से परे,था रिस्ता कोई रूहानी।। अधुरी कहानी बहुत पुरानी आँखों से सुनकर टपके पानी। हमनें जी ली ज़िन्दगानी,था वक़्त हमारा दुश्मन जानी।। ख़ामोशी भी सुनती है कहानी ख़ामोशी से। ख़ामोश ही रहता हूँ सुनकर,हमारी अधूरी कहानी।।

#कविता #Chand  चाँद सा रोशन चेहरा हमारी अधूरी कहानी,आँख आँख हुई पानी।
पानी पानी में घुली हुई, हमारी अधूरी कहानी।।

ये जान नहीं जान मेरी, है ये तेरी अमानत।
मेरी ज़मानत गुलाम जिसकी,वही है तेरी ज़ुबानी।।

तेरी ज़ुबानी हमारी कहानी,था एक राजा एक रानी।
एक रात एक बात एक साथ बन गये अधुरी कहानी।।

अधुरी कहानी, था एक दिलबर एक जानी।
अहसास ज़िस्मों से परे,था रिस्ता कोई रूहानी।।

अधुरी कहानी बहुत पुरानी आँखों से सुनकर टपके पानी।
हमनें जी ली ज़िन्दगानी,था वक़्त हमारा दुश्मन जानी।।

ख़ामोशी भी सुनती है कहानी ख़ामोशी से।
ख़ामोश ही रहता हूँ सुनकर,हमारी अधूरी कहानी।।

#Chand

7 Love

चाँद सा रोशन चेहरा लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।

#शायरी #Chand  चाँद सा रोशन चेहरा लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात
 करते हैं
हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक 
जाती हैं।

#Chand

6 Love

एक ज़िन्दगी मुक्कमल कहाँ हुई जिन्दगी किसी की, आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।

#विचार  एक ज़िन्दगी मुक्कमल कहाँ हुई जिन्दगी किसी की,
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।

एक ज़िन्दगी मुक्कमल कहाँ हुई जिन्दगी किसी की, आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।

8 Love

आमने-सामने वो ना माने तो ना माने ये उसकी जिद है, मै देखलू जो एक झलक तो मेरी ईद है।

#शायरी #AamneSamne  आमने-सामने वो ना माने तो ना माने ये उसकी जिद है,
मै देखलू जो एक झलक तो मेरी ईद है।

#AamneSamne

17 Love

बिखरती ज़ुल्फ़ की परछाइयाँ मुझे दे दो, तुम अपने शाम की तन्हाईयाँ मुझे दे दो। ये लहर लहर बदन टूट ही न जाये कहीं, खुमार-इ-हुस्न की अंगड़ाइयाँ मुझे दे दो। मैं तुमको याद करूँ और तुम चले आओ, मोहब्बतों की ये सच्चाइयाँ मुझे दे दो। मैं डूब जाऊँ तुम्हारी उदास आँखों में, तुम अपने दर्द की गहराइयाँ मुझे दे दो।

#शायरी  बिखरती ज़ुल्फ़ की परछाइयाँ मुझे दे दो,
तुम अपने शाम की तन्हाईयाँ मुझे दे दो।

ये लहर लहर बदन टूट ही न जाये कहीं,
खुमार-इ-हुस्न की अंगड़ाइयाँ मुझे दे दो।

मैं तुमको याद करूँ और तुम चले आओ,
मोहब्बतों की ये सच्चाइयाँ मुझे दे दो।

 मैं डूब जाऊँ तुम्हारी उदास आँखों में,
तुम अपने दर्द की गहराइयाँ मुझे दे दो।

बिखरती ज़ुल्फ़ की परछाइयाँ मुझे दे दो, तुम अपने शाम की तन्हाईयाँ मुझे दे दो। ये लहर लहर बदन टूट ही न जाये कहीं, खुमार-इ-हुस्न की अंगड़ाइयाँ मुझे दे दो। मैं तुमको याद करूँ और तुम चले आओ, मोहब्बतों की ये सच्चाइयाँ मुझे दे दो। मैं डूब जाऊँ तुम्हारी उदास आँखों में, तुम अपने दर्द की गहराइयाँ मुझे दे दो।

5 Love

Trending Topic