Chandrashekhar Rathor

Chandrashekhar Rathor

poet

  • Latest
  • Popular
  • Video
#happyrepublicday #RepublicDay  🎤 (दो शब्द) 🎤
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस✏️🇮🇳🇮🇳
हम आप और हमारा पुरा हिंदुस्तान आज अपना 74 वाँ गणतंत्र दिवस🇮🇳 मनाने जा रहा है आज हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन हे आज ही के दिन भारत देश ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व मे 1 प्रस्तावना 22 भाग 448 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियों का एक ऐसा प्रारूप 📙बनाया था। जिसे  हिंदुस्तान का सर्वोच्च विधान  कहा गया। जो संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ा लिखित📖 संविधान बना इसे बनाने मे 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। आज संपूर्ण भारत धर्म ,जाति  संस्कृति और वेश भूषा के बंधन से ऊपर उठकर  तिरंगे🇮🇳 के नीचे खड़े होकर  भारत माता की जय कारो के साथ एक लय मे 🎻वंदे मातरम् का गान गाता है यही हमारी विजय है यही हमारे लोकतांत्रिक देश की खूब सुरति⛱️ है। जो हमारे संविधान ने हमे दी है। आज अनेक रण बांकुरो के त्याग, तप और बलिदान के प्रतिफल मे हमे आजादी और गणतंत्र राष्ट्र मिला है। यह अमर रहे और यही सबका मकसद रहे। 
संविधान ने हमको हमारे मौलिक अधिकार दिये हे जिसकी बदोलत देश मे कई राजनीतिक दल है सबके अपने झंडे है प्रतिक हे मगर तिरंगे से बढ़ कर कुछ नही हे। यह बात प्रत्येक दल के जहन् मे जागती रहे भले ही राहे अपनी अपनी विचारधारा हो मंजिल सबकी एक होना चाहिए हिंदुस्तान की एकता और अखंड़ता । सत्य जीतता रहा और हमेशा जितना चाहिए यही सबकी जीत है। 
जय हिंद जय भारत
✏️चंद्र शेखर राठौर✏️
नीमच ( म. प्र.)

©Chandrashekhar Rathor

#RepublicDay

27 View

#happyrepublicday #RepublicDay  j🎤 (दो शब्द) 🎤
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस✏️🇮🇳🇮🇳
हम आप और हमारा पुरा हिंदुस्तान आज अपना 74 वाँ गणतंत्र दिवस🇮🇳 मनाने जा रहा है आज हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन हे आज ही के दिन भारत देश ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व मे 1 प्रस्तावना 22 भाग 448 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियों का एक ऐसा प्रारूप 📙बनाया था। जिसे  हिंदुस्तान का सर्वोच्च विधान  कहा गया। जो संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ा लिखित📖 संविधान बना इसे बनाने मे 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। आज संपूर्ण भारत धर्म ,जाति  संस्कृति और वेश भूषा के बंधन से ऊपर उठकर  तिरंगे🇮🇳 के नीचे खड़े होकर  भारत माता की जय कारो के साथ एक लय मे 🎻वंदे मातरम् का गान गाता है यही हमारी विजय है यही हमारे लोकतांत्रिक देश की खूब सुरति⛱️ है। जो हमारे संविधान ने हमे दी है। आज अनेक रण बांकुरो के त्याग, तप और बलिदान के प्रतिफल मे हमे आजादी और गणतंत्र राष्ट्र मिला है। यह अमर रहे और यही सबका मकसद रहे। 
संविधान ने हमको हमारे मौलिक अधिकार दिये हे जिसकी बदोलत देश मे कई राजनीतिक दल है सबके अपने झंडे है प्रतिक हे मगर तिरंगे से बढ़ कर कुछ नही हे। यह बात प्रत्येक दल के जहन् मे जागती रहे भले ही राहे अपनी अपनी विचारधारा हो मंजिल सबकी एक होना चाहिए हिंदुस्तान की एकता और अखंड़ता । सत्य जीतता रहा और हमेशा जितना चाहिए यही सबकी जीत है। 
जय हिंद जय भारत
✏️चंद्र शेखर राठौर✏️
नीमच ( म. प्र.)

©Chandrashekhar Rathor

#RepublicDay speech

27 View

  
(सावन) 
झूमो, नाचो, गाओ आया सावन हे प्यारे
नाच रहे है मोर भी बगियो मे पंख पसारेll

घनगौर घटाओ से गगन भरा हे 
हरि भरी हरियाली से पटी धरा है l l

डाल डाल पर पड़ गए सावन के झूले हे
सृष्टि सारी खुशियो के मारे फुले है  l

दौड़ रही नदिया तालाब छलक ने लगे है 
चारों तरफ़ मन मोहक नजारे दिखने लगे है l

जग मग हो उठी संध्या गीत भजन फंकारो से
गूंज उठे शिवालय बम भोले के जयकारों से लll

कई रिम झिम, कई बोछारे बड़े मनभावक हे नजारे
झूमो, नाचो, गाओ आया सावन है प्यारे l

©Chandrashekhar Rathor

aya savan

68 View

 कागज मेरा हे मेरी कलम हर अल्फ़ाज मेरा है
लिखा हे मोहब्बत और जिक्र सिर्फ़ तेरा है

लेना हे इम्तिहां अब भी मेरी वफा का तो ले जान
यहाँ ♥जो धड़कती है धड़कन हक उस पर भी तेरा है

©Chandrashekhar Rathor

कागज मेरा हे मेरी कलम हर अल्फ़ाज मेरा है लिखा हे मोहब्बत और जिक्र सिर्फ़ तेरा है लेना हे इम्तिहां अब भी मेरी वफा का तो ले जान यहाँ ♥जो धड़कती है धड़कन हक उस पर भी तेरा है ©Chandrashekhar Rathor

46 View

 फूल हो या फल हरी भरी डाली पर लगते है
सुख जाए डाली  तो परिंदे भी पर नही रखते है

न शिकायत है किसी से न शिकवा कोई
फितरत हे इंसानो मे रंग तो बदलते है

©Chandrashekhar Rathor

फूल हो या फल हरी भरी डाली पर लगते है सुख जाए डाली तो परिंदे भी पर नही रखते है न शिकायत है किसी से न शिकवा कोई फितरत हे इंसानो मे रंग तो बदलते है ©Chandrashekhar Rathor

269 View

 




मंजिल ए मुकाम पर वो ही मिलते है
जो कदम से कदम मिलाकर चलते है

सपनो के भरोसे मत रहना 
वो तो रोज़ बदलते है

©Chandrashekhar Rathor

शायरी

201 View

Trending Topic