थामा है जिसने हाथ तुम्हारा
दुनिया से लड़ कर ,
देना तुम प्यार उसको अपनों
से बढ़ कर
😊😊
0 Love
एक रोज दीदी बोलीं ,पहले तू अपनी छोटी से
छोटी प्रॉब्लम मुझे घण्टो तक बताया करता था ,
अब जब से मेरी शादी हुई तब से क्या समझदार
हो गया ,
मैंने बस मुस्कुरा कर कहा पहले आप सिर्फ मेरी
दीदी थीं अब आप किसी की पत्नी और
किसी के घर की बहू हो ।
आप मेरी प्रॉब्लम एक बार ना सुनो तो चलेगा,
मगर मेरी वजह से कभी आप की जिम्मेदारी
और कर्तव्यों पर उँगली उठे ये मुझे बर्दाश्त नहीं
Dear Sadness बचपन में रहो डिसेंट,
स्कूल /कॉलेज में अच्छा स्टूडेंट
बहन के लिये अच्छा भाई
बॉस के लिये अच्छा एम्प्लॉई
पिता के लिये जिम्मेदार
GF के लिये वफादार,
और जिसे माँ ने हर गम
में बाहों में लपेटा
मैं हूँ वही , घर का
इकलौता बेटा
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here