Ranjeet Ray

Ranjeet Ray

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

इस हयात मे ना हर्ब ©Ranjeet Ray

#कविता #LateNight  इस हयात मे
ना हर्ब

©Ranjeet Ray

#LateNight

1 Love

कुछ बेटियाँ। कुछ बेटियाँ, हमने ऐसे भी देखे भावनाओ वाले देश, भारत मे भावना को छोड़, सब कुछ दिखा उनके मन के गाँव मे। पैसे की तलब ज़्यादा रही या ऐयाशी की, या ओ थे भटके मुझको मालूम नही। रोता हुआ चेहरा दिखा पास मे, और ओ हँस रहे थे, वे लोग कौन थे? ये समझ नही आया भारत जैसे सच्चे गाँव मे। हाँ पिछली बार जब आना हुआ था कल्पना के रास्ते इस भावनाओ वाले देश, भारत मे तो एक माँ सीखा रही थी अपनी बेटी को तुम हो "भविष्य" इस सच्चे देश की जिस घर मे भी जाना, रखना लाज मेरे इस मन भरे शब्द की। धन्यावाद! *It's not for all Girls(+ve) . Thanks ©Ranjeet Ray

#कविता #LateNight  कुछ बेटियाँ।
कुछ बेटियाँ, हमने ऐसे भी देखे
भावनाओ वाले देश, भारत मे
भावना को छोड़, सब कुछ दिखा
उनके मन के गाँव मे।

पैसे की तलब ज़्यादा रही या ऐयाशी की, 
या ओ थे भटके 
मुझको मालूम नही। 
 रोता हुआ चेहरा दिखा पास मे, 
 और ओ हँस रहे थे, वे लोग कौन थे? 
ये समझ नही आया भारत जैसे सच्चे गाँव मे। 

हाँ पिछली बार जब आना हुआ था 
कल्पना के रास्ते इस भावनाओ वाले देश, भारत मे 
 तो 
एक माँ सीखा रही थी अपनी बेटी को 
तुम हो "भविष्य" इस सच्चे देश की
जिस घर मे भी जाना, रखना लाज
मेरे इस मन भरे शब्द की।
धन्यावाद!
*It's not for all Girls(+ve) . Thanks

©Ranjeet Ray

#LateNight

0 Love

जब एक ज़िम्मेदार इंसान लापरवाह होने लगे किसी भी कारण से तो उसे अपने नजदीक देखना चाहिए, उसके ठीक पास ही एक जिम्मेदारी होती है उसे निभाना चाहिए। इसी मे उसकी पहचान छुपी होती है। धन्यावाद! ©Ranjeet Ray

#विचार #Path  जब एक ज़िम्मेदार इंसान
लापरवाह होने लगे
किसी भी कारण से
तो उसे अपने नजदीक
देखना चाहिए, उसके ठीक पास ही
एक जिम्मेदारी होती है उसे निभाना चाहिए। 
   इसी मे उसकी पहचान छुपी होती है। 
धन्यावाद!

©Ranjeet Ray

#Path

0 Love

जब एक ज़िम्मेदार इंसान लापरवाह होने लगे किसी भी कारण से तो उसे अपने नजदीक देखना चाहिए, उसके ठीक पास ही एक जिम्मेदारी होती है उसे निभाना चाहिए। इसी मे उसकी पहचान छुपी होती है। धन्यावाद! ©Ranjeet Ray

#विचार #Path  जब एक ज़िम्मेदार इंसान
लापरवाह होने लगे
किसी भी कारण से
तो उसे अपने नजदीक
देखना चाहिए, उसके ठीक पास ही
एक जिम्मेदारी होती है उसे निभाना चाहिए। 
   इसी मे उसकी पहचान छुपी होती है। 
धन्यावाद!

©Ranjeet Ray

#Path

0 Love

अब आँखे आशुओ की क़ीमत बताएँगी या आपसे दूर जानने की कहानी सुनाएंँगी ये तो कल की बात है । आज का क्या? आज की राते तो एक और रांझा के ज़ज्बातो को खा जाएँगी। ©Ranjeet Ray

#कविता #Ocean  अब आँखे आशुओ
की क़ीमत बताएँगी
या आपसे दूर जानने 
की कहानी सुनाएंँगी 
ये तो कल की बात है ।
आज का क्या? 
आज की राते तो 
एक और रांझा के
ज़ज्बातो को खा जाएँगी।

©Ranjeet Ray

#Ocean

7 Love

अब रातो से ज़्यादा दिन का ज़िक्र होने लगा है लगता है हमारा वापस ख़ुद से मिलन होने लगा है। ©Ranjeet Ray

#विचार #Walk  अब रातो से ज़्यादा
दिन का ज़िक्र होने लगा है
लगता है हमारा वापस ख़ुद से
मिलन होने  लगा है।

©Ranjeet Ray

#Walk

10 Love

Trending Topic