Govind Panwar

Govind Panwar Lives in Saharanpur, Uttar Pradesh, India

मैं कोई शायर नहीं हूं,मैं सिर्फ वो कविता या शायरी लिखता हूँ,जो मेरे दिल को छु जाती है।😊😊

  • Latest
  • Popular
  • Video

4 Love

5 Love

तक़दीर के खेल से निराश नहीं होते, जिंदगी में कभी उदास नहीं होते, हाथो की लकीरों पर यकीन मत करो, क्योंकि, तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

#किस्मत  तक़दीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में कभी उदास नहीं होते,
हाथो की लकीरों पर यकीन मत करो,
क्योंकि,
तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय। अर्थ : जो हमारी निंदा करता है, उसे अपने अधिकाधिक पास ही रखना चाहिए। वह तो बिना साबुन और पानी के हमारी कमियां बता कर हमारे स्वभाव को साफ़ करता है.

#Kabir  निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय,
बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।

अर्थ :
जो हमारी निंदा करता है, उसे अपने अधिकाधिक पास ही रखना चाहिए। वह तो बिना साबुन और पानी के हमारी कमियां बता कर हमारे स्वभाव को साफ़ करता है.

#Kabir

7 Love

मधुशाला मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवला, 'किस पथ से जाऊँ?' असमंजस में है वह भोलाभाला, अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ - 'राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला।' #gif

#हरिवंशराय_बच्चन #मधुशाला #Gif  मधुशाला

मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवला,
'किस पथ से जाऊँ?' असमंजस में है वह भोलाभाला,
अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ -
'राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला।' #gif

जिंदगी की भाग दौड़ में, तजुर्बा कच्चा रह गया, हमने न सीखा फरेब, दिल बच्चा रह गया❤️❤️ 🙏🙏🙏🙏

#जिंदगी  जिंदगी की भाग दौड़ में,
तजुर्बा कच्चा रह गया,
हमने न सीखा फरेब,
दिल बच्चा रह गया❤️❤️
🙏🙏🙏🙏
Trending Topic