indu mitra

indu mitra Lives in Gorakhpur, Uttar Pradesh, India

Teacher.हार को भी हराने‌ की जिद ले रखी है।😊 🎂18 January

  • Latest
  • Popular
  • Video

वो नही समझ पायेंगे कभी भी मेरी मुस्कराहट के पीछे छुपे दर्द को हर रोज मेरी आंखों से छलके आंसुओं को भी क्योंकि वो बेकुसूर है मेरा दर्द मेरा है उनका तो नहीं ये आंसू भी मेरे अपने हैं उनके दिए तो नहीं अगर मेरी जिंदगी में मुश्किलें है तो वो क्यों सहते उन मुश्किलों को सच उन्हें तो हक है ना अपनी जिंदगी बेहतरीन बनाने का। ©indu mitra

#शायरी  वो नही समझ पायेंगे कभी भी 
मेरी मुस्कराहट के पीछे छुपे दर्द को 
हर रोज मेरी आंखों से छलके आंसुओं को भी 
क्योंकि वो बेकुसूर है 
मेरा दर्द मेरा है उनका तो नहीं 
ये आंसू भी मेरे अपने हैं 
उनके दिए तो नहीं 
अगर मेरी जिंदगी में मुश्किलें है 
तो वो क्यों सहते उन मुश्किलों को
सच उन्हें तो हक है ना
अपनी जिंदगी बेहतरीन बनाने का।

©indu mitra

मैं और वो शायरी लव

8 Love

कुछ इस कदर कि जिंदगी जी रहे है आजकल जैसे गम से हर नाता जोड़े है आजकल होठों पर कैसी है ये मुस्कान जो है केवल सबसे सच छुपाने का प्रयास हिम्मत से अधिक हिम्मत रख रही हूं हार को भी हराने की जिद रखी हूं करते हैं उपहास इस बात को लेकर कि हम ना हुए उनके काबिल ये कैसी लड़ाई लड़ रही हूं मैं जहां स्व अस्तित्व तलाश रही हूं मैं किस्मत इस कदर रुठ जायेगी सोचा नही था यूं छूमंतर हो जायेंगे मेरे सपने सोचा नही था पर फिर भी है भरोसा बदल लूंगी मै किस्मत की लकीरों को मेरी उम्मीदों को नही टूटने दूंगी इस बार सुनो मीत मेरे मुझे ओसों की बूंदें नही चाहिए बारिशों की फुहार दूर रहकर भी देना आप मेरा साथ। ©indu mitra

#शायरी #kinaara  कुछ इस कदर कि जिंदगी जी रहे है आजकल
जैसे गम से हर नाता जोड़े है आजकल
होठों पर कैसी है ये मुस्कान
जो है केवल सबसे सच छुपाने का प्रयास
हिम्मत से अधिक हिम्मत रख रही हूं
हार को भी हराने की जिद रखी हूं
करते हैं उपहास इस बात को लेकर कि हम ना हुए उनके काबिल
ये कैसी लड़ाई लड़ रही हूं मैं
जहां स्व अस्तित्व तलाश रही हूं मैं
किस्मत इस कदर रुठ जायेगी सोचा नही था
यूं छूमंतर हो जायेंगे मेरे सपने सोचा नही था
पर फिर भी है भरोसा
बदल लूंगी मै किस्मत की लकीरों को
मेरी उम्मीदों को नही टूटने दूंगी इस बार 
सुनो मीत मेरे मुझे ओसों की बूंदें नही 
चाहिए बारिशों की फुहार
दूर रहकर भी देना आप मेरा साथ।

©indu mitra

#kinaara

12 Love

#शायरी #ChaltiHawaa  वो लड़की हूबहू मेरी तरह 
चांद तारों से बाते करती 
मुस्कुराती , खिलखिलाती
सबमें अपना प्यार लुटाती 
खामोश सी हो गई है आजकल
नहीं आती है उसके गीत गाने की आवाज
नही खिलखिलाती है 
वो नि: शब्द है 
ना जाने क्यों 
क्या प्रकृति भी रुठ गई है उससे?

©indu mitra

#ChaltiHawaa

1,791 View

#न्यूज़ #chandrayaan3  चांद सदियों से तुम्हारे ऊपर कितने किस्से कहानियां लिखी गई
कभी तुम्हारा मुंह टेढ़ा
तो कभी किसी के चेहरे से उपमा दी गई
मां की लोरी में चंदा मामा को बुलाया गया
दूध भात की फरमाइश भी तुमसे किया गया
बार -बार तुम्हे धरती से बुलावा दिया गया
पर तुम तो अपनी जिद में तुमने कभी किसी का न सुना
पर हम धरतीवासी भी कहां कम थे 
हमारी भी जिद‌ थी तुमसे मिलने की 
इसरो का मिला साथ 
और तिरंगा चांद पर फहर‌ गया 
भारत सदियों से है विश्वगुरु फिर ये सिद्ध हो गया
धन्य है वो हर भारतवासी जिसने ये गौरव का क्षण जिया
धन्य वो हर इंसान जिसने भारत जैसी पावन धरा पर जन्म लिया।

©indu mitra

#chandrayaan3

96 View

#विचार  काश‌ मैं एक बार मिलकर उनसे कह पाती 
अपना हाले दिल कि
मैंने भी नही जाना कि कैसे काटनी है ये जिंदगी उनके बिन
अपने जज्बातों को दिल में दबा रहीं हूं
आंखों में आंसू लिए यूंही मुस्कुरा रही हूं।

©indu mitra

काश‌ मैं एक बार मिलकर उनसे कह पाती अपना हाले दिल कि मैंने भी नही जाना कि कैसे काटनी है ये जिंदगी उनके बिन अपने जज्बातों को दिल में दबा रहीं हूं आंखों में आंसू लिए यूंही मुस्कुरा रही हूं। ©indu mitra

336 View

तुम मेरी जिंदगी हों मेरे जीवन के हर पन्ने पर लिखा है तुम्हारा नाम साथ देते हो तुम हर पल मेरा चाहे हम दूर हो या पास जिसके ख्याल से आ जाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान जो घनी धूप में मेरे लिए बन जाते है छांव कब, कैसे मेरे अपने हो‌ गये तुम अब तो‌ लिख सकती हूं मैं तुम पर एक पूरी किताब। ©indu mitra

#शायरी  तुम मेरी जिंदगी हों
मेरे जीवन के हर पन्ने पर लिखा है 
तुम्हारा नाम 
साथ देते हो तुम हर पल मेरा
चाहे हम दूर हो या पास
जिसके ख्याल से 
आ जाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान
जो घनी धूप में 
मेरे लिए बन जाते है छांव
कब, कैसे मेरे अपने हो‌ गये तुम
अब तो‌ लिख सकती हूं मैं तुम पर
एक पूरी किताब।

©indu mitra

तुम मेरी जिंदगी हों मेरे जीवन के हर पन्ने पर लिखा है तुम्हारा नाम साथ देते हो तुम हर पल मेरा चाहे हम दूर हो या पास जिसके ख्याल से आ जाती है मेरे चेहरे पर मुस्कान जो घनी धूप में मेरे लिए बन जाते है छांव कब, कैसे मेरे अपने हो‌ गये तुम अब तो‌ लिख सकती हूं मैं तुम पर एक पूरी किताब। ©indu mitra

24 Love

Trending Topic