Kajal jha

Kajal jha Lives in Delhi, Delhi, India

तू कोई लफ्ज़ नहीं, जिसे मैं शब्दों में बयां कर दूं । ----------------*--------------

  • Latest
  • Popular
  • Video

अब तो मेरा दर्द भी, सबको मज़ाक लगता है मेरा तो अब रोना भी, सबको मज़ाक लगता है कर देते हैं कभी दोस्त ज़िक्र मेरे हालात का, यारों का ये जज़्बा भी, सबको मज़ाक लगता है भला इस बेखबर दुनिया को खबर क्या दूँ मैं, मेरा तो अब मरना भी, सबको मज़ाक लगता है कैसे दिखाऊं कि घायल है दिल का ज़र्रा ज़र्रा, अब तो ज़र्द चेहरा भी, सबको मज़ाक लगता है गर अपनों की चले तो बेच दें वो मेरी खाल भी, अब बेबसी जताना भी, सबको मज़ाक लगता है 'काजल' कब तक मैं खेती रहूँ इस टूटी नइया को, अब तो मेरा डूबना भी, सबको मज़ाक लगता है

#Life_experience #hearts #Death #alone #Dard  अब तो मेरा दर्द भी, सबको मज़ाक लगता है
मेरा तो अब रोना भी, सबको मज़ाक लगता है
कर देते हैं कभी दोस्त ज़िक्र मेरे हालात का,
यारों का ये जज़्बा भी, सबको मज़ाक लगता है
भला इस बेखबर दुनिया को खबर क्या दूँ मैं,
मेरा तो अब मरना भी, सबको मज़ाक लगता है
कैसे दिखाऊं कि घायल है दिल का ज़र्रा ज़र्रा,
अब तो ज़र्द चेहरा भी, सबको मज़ाक लगता है
गर अपनों की चले तो बेच दें वो मेरी खाल भी,
अब बेबसी जताना भी, सबको मज़ाक लगता है
'काजल' कब तक मैं खेती रहूँ इस टूटी नइया को,
अब तो मेरा डूबना भी, सबको मज़ाक लगता है

सबको मज़ाक लगता है #hearts #Nojoto #Death #alone #Maut #Dard

8 Love

हकीक़त को लिखना चाह तो कलम तोड़ दी, खून से लिखना चाहा तो तलवार तोड़ दी वो पुराने पन्ने पर लिखी तेरी यादें मेरे यार ने फिर से फ़ाड़ दी । -kajal झा

#पुरानी #तलवार #हकीकत #याद #शाम  हकीक़त को लिखना चाह तो 
कलम तोड़ दी,
खून से लिखना चाहा तो 
तलवार तोड़ दी 
वो पुराने पन्ने पर लिखी तेरी यादें 
मेरे यार ने फिर से फ़ाड़ दी ।
-kajal झा

मेरी बातें उसे चुबने लगी है शायद सुई की नोक हो गई हूं सच बताओ ना, आपके दिल के भाव ज्यादा हो गए है या कोई नया किरायेदार मिल गया है । - kajal jha

#Kirayedaar #baatein #chubne #alone  मेरी बातें उसे चुबने लगी है 
शायद सुई की नोक हो गई हूं 

सच बताओ ना,

आपके दिल के भाव ज्यादा हो गए है 
या कोई नया किरायेदार मिल गया है । 

- kajal jha

मोम से पत्थर बन गया मेरा दिल फिर भी तुझसे प्यार क्यों इतना पूछा चांद से, तो सूरज के पास भेज दिया पूछा सूरज से, तो रात के पास भेज दिया पूछा रात से, सुबह के पास भेज दिया पूछा सुबह से, तो अंधेरे के पास भेज दिया पूछा अंधेरे से, तो अकेलेपन के पास भेज दिया पूछा अकेलेपन से, उसने तेरे पास भेज दिया अब भी तुझसे प्यार क्यों इतना अब तू ही बता दे - kajal jha

#AlvidaJumma #experience #story #Quote  मोम से पत्थर बन गया मेरा दिल 
फिर भी तुझसे प्यार क्यों इतना
पूछा चांद से, तो सूरज के पास भेज दिया 
पूछा सूरज से, तो रात के पास भेज दिया 
पूछा रात से, सुबह के पास भेज दिया 
पूछा सुबह से, तो अंधेरे के पास भेज दिया
पूछा अंधेरे से, तो अकेलेपन के पास भेज दिया 
पूछा अकेलेपन से, उसने तेरे पास भेज दिया 
अब भी तुझसे प्यार क्यों इतना 
अब तू ही बता दे 

- kajal jha

मां ने कभी मेरी सिसकियां नहीं सुनी थी ' आज सुन ली ' मुझसे ज्यादा वो रोई ..... - काजल jha

#thought #Dreams #Hindi #Talk  मां ने कभी मेरी 
सिसकियां नहीं सुनी थी 

' आज सुन ली ' 

मुझसे ज्यादा वो रोई .....

- काजल jha

#Dreams #Nojoto #maa #Hindi #Talk #rona

7 Love

थक चुकी हूं तुझे पढ़ते -पढ़ते थक चुकी हूं, तुझे हर बार समझते - समझाते हुए थक चुकी हूं, थोड़ा अब वक़्त दे, खुद को समझने - समझाने के लिए तुझे और जानने के लिए थोड़ा और वक़्त दे थक चुकी हूं । - kajal jha

#nojotohindi #message #online #Poet #Waqt  थक चुकी हूं 
तुझे पढ़ते -पढ़ते थक चुकी हूं, 
तुझे हर बार समझते - समझाते हुए थक चुकी हूं,
थोड़ा अब वक़्त दे, 
खुद को समझने - समझाने के लिए 
तुझे और जानने के लिए 
थोड़ा और वक़्त दे 
थक चुकी हूं ।

- kajal jha
Trending Topic