Devkaran Gandas

Devkaran Gandas Lives in Sujangarh, Rajasthan, India

✍️जन्मदिवस - 28 नवंबर ✍️ईमेल - devkaranhistory@gmail.com ✍️प्राध्यापक इतिहास , राजस्थान शिक्षा विभाग ✍️पुस्तक प्रेमी ✍️हिंदी साहित्य का शिक्षार्थी ✍️रचनाएं पसंद आए तो फॉलो जरूर करें तथा लाइक और कॉमेंट के द्वारा सूचित करें ✍️दिल_की_कलम_से

https://youtube.com/ujaseducare

  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हीं पर मरता है , तुम्हीं से प्यार करता है, मेरे बस में नहीं है ये, तेरा इंतजार करता है, कहने को बहुत कुछ है, पर कह नहीं पाता बिना कहे, बिना सुने, जां निसार करता है। ©Devkaran Gandas

#ज़िन्दगी #इश्क  तुम्हीं पर मरता है , तुम्हीं से प्यार करता है,
मेरे बस में नहीं है ये, तेरा इंतजार करता है,
कहने को बहुत कुछ है, पर कह नहीं पाता
बिना कहे, बिना सुने,  जां निसार करता है।

©Devkaran Gandas

ये धन, ये दौलत, सारे तामझाम, कुछ भी नही, इस दुनियां की शोहरतें, ये नाम , कुछ भी नहीं, इक तेरे होने से ही मुक्कमल है, जिंदगानी मेरी गर तुम ना हो तो ये सारा जहान कुछ भी नहीं, ©Devkaran Gandas

#कुछ_भी_नहीं #कविता  ये धन, ये दौलत, सारे तामझाम, कुछ भी नही,
इस दुनियां की शोहरतें, ये नाम , कुछ भी नहीं,
इक तेरे होने से ही मुक्कमल है, जिंदगानी मेरी
गर तुम ना हो तो ये सारा जहान कुछ भी नहीं,

©Devkaran Gandas
#श्रमिक #कविता

माना शिखर चढ़ जाओगे, कितना कुछ तुम पाओगे, कोई संगी साथी नहीं होगा तुम तन्हा ही रह जाओगे, अकेले से नहीं गाए जाते अरविंद, ये गीत खुशियों के ये शिखर अकेलापन होता है, खुशियां कैसे मनाओगे। ©Devkaran Gandas

#शिखर_अकेलापन_होता_है #ज़िन्दगी  माना शिखर चढ़ जाओगे, कितना कुछ तुम पाओगे,
कोई संगी साथी नहीं होगा तुम तन्हा ही रह जाओगे,
अकेले से नहीं गाए जाते अरविंद, ये गीत खुशियों के
ये शिखर अकेलापन होता है, खुशियां कैसे मनाओगे।

©Devkaran Gandas

वो गांवों की गालियां, वो बहता हुआ पानी, सब हिलमिल के रहते थे, नहीं थी बेईमानी, कभी लड़ना झगड़ना तो कभी कंधे झुलाना बस यादें ही बची हैं, जब से आई ये जवानी ©Devkaran Gandas

#ज़िन्दगी #ChildrensDay #bachpan  वो गांवों की गालियां, वो बहता हुआ पानी,
सब हिलमिल के रहते थे, नहीं थी बेईमानी,
कभी लड़ना झगड़ना तो कभी कंधे झुलाना
बस यादें ही बची हैं, जब से आई ये जवानी

©Devkaran Gandas
#romance

#romance

116 View

Trending Topic