HUMANITY INSIDE

HUMANITY INSIDE

मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तेरी आँखें कितनी खूबसूरत हैं.. ये बयां करने को अगर मुझे लफ्ज मिल जायें.... तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं आँखें तेरी.. और अगर में लफ्ज ढूढ़ना छोड़ दूँ, तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं मेरी ये मोहब्बत...❣️ ©HUMANITY INSIDE

#moon_day #Quotes  White तेरी आँखें कितनी खूबसूरत हैं..
ये बयां करने को अगर मुझे लफ्ज मिल जायें....
तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं आँखें तेरी..

और अगर में लफ्ज ढूढ़ना छोड़ दूँ,
तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं मेरी ये मोहब्बत...❣️

©HUMANITY INSIDE

#moon_day

13 Love

White वो लड़का क्या ही धोखा देगा, जो आज भी इस दौर में वो 90s वाली मोहब्बत चाहता हैं..... 🥀 ना क्लब, ना पार्टी और ना ये दो-चार दिन वाला प्यार ❤️‍🩹 वो तो सिर्फ तेरा प्यार और इंतज़ार चाहता हैं..!!💞 ©HUMANITY INSIDE

#love_shayari  White वो लड़का क्या ही धोखा देगा,

जो आज भी इस दौर में वो 90s
वाली मोहब्बत चाहता हैं..... 🥀

ना क्लब, ना पार्टी और 
ना ये दो-चार दिन वाला प्यार ❤️‍🩹

वो तो सिर्फ तेरा प्यार 
और इंतज़ार चाहता हैं..!!💞

©HUMANITY INSIDE

White सब कुछ तो है जो Reel में दिख जाता है, मोहब्बत कि चार शायरियां हैं, Osho के चार बयान हैं, नेताओं के चार जुमले हैं, Success के लिए मंत्र देने वाले बहुत सारे Mentors हैं, सुंदरता हैं......कितना तो Fashion हैं, जी करता है कि इनको देखकर सारे के सारे रंग किसी Paint कि दुकान से उठा लाऊँ और उड़ेल दूँ अपने जीवन में.... इतना तो सुंदर दिखता Reel का ये संसार..... इतनी आभा हैं इसमें, दिन में रात और रात में दिन नजर आये, और Real में क्या हैं..? Real में बहुत सारी दुशवरिया हैं, शीशे को निहारता हूँ तो कहीं किसी किनारे से झाँकता हुआ एक सफ़ेद बाल दिखता हैं, कोई झूर्री दिखती हैं.. Pocket की तरफ देखता हूँ तो अपने खाते का अंकगणित नजर आता हैं, घड़ी की तरफ देखता हूँ तो, बहुत सारे अधूरे रह गए काम याद आते हैं, घर की तरफ देखता हूँ तो लालसाओं की Painting के किनारे थोड़ी सी सीलन नजर आती हैं, मां-बाबा की तरफ देखूँ तो काम याद आता हैं, चौकन्ना सा हो जाता हूँ Reel से Real में आके पर फिर भी कोई कह रहा होता हैं कि, Reel से Real कि तरफ जाओ..!! -ख्याली_जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE

#Thinking  White सब कुछ तो है जो Reel में दिख जाता है,
मोहब्बत कि चार शायरियां हैं,
Osho के चार बयान हैं, नेताओं के चार जुमले हैं,
Success के लिए मंत्र देने वाले बहुत सारे Mentors हैं,
सुंदरता हैं......कितना तो Fashion हैं,
जी करता है कि इनको देखकर सारे के सारे रंग
किसी Paint कि दुकान से उठा लाऊँ 
और उड़ेल दूँ अपने जीवन में....
इतना तो सुंदर दिखता Reel का ये संसार.....
इतनी आभा हैं इसमें,
दिन में रात और रात में दिन नजर आये,
और Real में क्या हैं..?
Real में बहुत सारी दुशवरिया हैं,
शीशे को निहारता हूँ तो कहीं किसी किनारे से 
झाँकता हुआ एक सफ़ेद बाल दिखता हैं,
कोई झूर्री दिखती हैं..
Pocket की तरफ देखता हूँ तो 
अपने खाते का अंकगणित नजर आता हैं,
घड़ी की तरफ देखता हूँ तो,
बहुत सारे अधूरे रह गए काम याद आते हैं,
घर की तरफ देखता हूँ तो 
लालसाओं की Painting के किनारे थोड़ी सी 
सीलन नजर आती हैं,
मां-बाबा की तरफ देखूँ तो काम याद आता हैं,
चौकन्ना सा हो जाता हूँ Reel से Real में आके 
पर फिर भी कोई कह रहा होता हैं कि,
Reel से Real कि तरफ जाओ..!!
         
                              -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE

#Thinking

11 Love

White माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदी हिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदी घुट्टी के साथ घोल के माँ ने पिलाई थी स्वर फूट पड़ रहा, वही मल्हार है हिंदी तुलसी, कबीर, सूर औ' रसखान के लिए ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी सिद्धांतों की बात से न होयगा भला अपनाएँगे न रोज़ के व्यवहार में हिंदी कश्ती फँसेगी जब कभी तूफ़ानी भँवर में उस दिन करेगी पार, वो पतवार है हिंदी माना कि रख दिया है संविधान में मगर पन्नों के बीच आज तार-तार है हिंदी सुन कर के तेरी आह 'हम सब' थरथरा रहे वक्त आने पर बन जाएगी तलवार ये हिंदी -ख्याली_जोशी ©HUMANITY INSIDE

#hindi_diwas #Quotes  White माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदी
हिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदी
घुट्टी के साथ घोल के माँ ने पिलाई थी
स्वर फूट पड़ रहा, वही मल्हार है हिंदी
तुलसी, कबीर, सूर औ' रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी
सिद्धांतों की बात से न होयगा भला
अपनाएँगे न रोज़ के व्यवहार में हिंदी
कश्ती फँसेगी जब कभी तूफ़ानी भँवर में
उस दिन करेगी पार, वो पतवार है हिंदी
माना कि रख दिया है संविधान में मगर
पन्नों के बीच आज तार-तार है हिंदी
सुन कर के तेरी आह 'हम सब' थरथरा रहे 
वक्त आने पर बन जाएगी तलवार ये हिंदी 
                                -ख्याली_जोशी

©HUMANITY INSIDE

#hindi_diwas

10 Love

White मैं तुमसे कहना चाहता हूँ कि.... जो मैं बन जाऊं सरयू की लहरें... तो तुम बागेश्वर का घाट बन पाओगी क्या.? जो बनूं.. मैं चाँद तुम्हारा.... तो मेरी एक हसीन शाम बन पाओगी क्या.? बांधू में जिसके नाम का धागा हर मंदिर में.. मेरी वो खूबसूरत सी मन्नत बन पाओगी क्या..? कर दिया है अपने इश्क़ का इजहार मैंने.. अब तुम ही बताओ......... इस शायर की सबसे प्यारी शायरी बन पाओगी क्या..? -ख्याली_जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE

#love_shayari  White मैं तुमसे कहना चाहता हूँ कि....
जो मैं बन जाऊं सरयू की लहरें...
तो तुम बागेश्वर का घाट बन पाओगी क्या.?
जो बनूं.. मैं चाँद तुम्हारा....
तो मेरी एक हसीन शाम बन पाओगी क्या.?
बांधू में जिसके नाम का धागा हर मंदिर में..
मेरी वो खूबसूरत सी मन्नत बन पाओगी क्या..?
कर दिया है अपने इश्क़ का इजहार मैंने..
अब तुम ही बताओ.........
इस शायर की सबसे प्यारी शायरी बन पाओगी क्या..?

                                             -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE

#love_shayari

13 Love

सबको दिखता है.. एक सफल नौकरी पेशा लड़का... घर से दूर, किसी कमरे में.. गुजरते उसके अकेलेपन से जीवन का वही अकमात्र गवाह है..!! -ख्याली जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE

#walkingalone #Quotes  सबको दिखता है..
एक सफल नौकरी पेशा लड़का...

घर से दूर, किसी कमरे में..
गुजरते उसके अकेलेपन से जीवन 
का वही अकमात्र गवाह है..!!

-ख्याली जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE

#walkingalone

14 Love

Trending Topic