Kiran Purohit

Kiran Purohit

author of -- 'आशा की पहली किरन' (काव्य संकलन)

  • Latest
  • Popular
  • Video

*तन से गर जग मे रहो ,माया ममता बीच ।* दूर रखो मन से इसे ,ज्यों नीरज से कीच।। कहे 'किरन' बसते रहो ,बद्रीनाथ के धाम। रोम रोम हरि प्रेम हो ,मुख में हो हरिनाम।। ©Kiran Purohit

#कविता #दोहे #kiranpurohit #Uttarakhand #nojotohindi  *तन से गर जग मे रहो ,माया ममता बीच ।*
दूर रखो मन से इसे ,ज्यों नीरज से कीच।। 
   कहे 'किरन' बसते रहो ,बद्रीनाथ के धाम।
रोम रोम हरि प्रेम हो ,मुख में हो हरिनाम।।

©Kiran Purohit

भावुक तुम समझी नहीं, कैसा ये संसार । टुकडे टुकडे तुम हुईं ,टुकडे टुकडे प्यार ।। ओ बहनो ! तुम हो मणि दुनिया जैसे कांच । सौदा जीवन का करें ,एक एक गुन बांच।। ©Kiran Purohit

#विचार #stopacidattack #Girlslife #Stoprape #Murder  भावुक तुम समझी नहीं, कैसा ये संसार ।
टुकडे टुकडे तुम हुईं ,टुकडे टुकडे प्यार ।।
ओ बहनो ! तुम हो मणि दुनिया जैसे कांच ।
सौदा जीवन का करें ,एक एक गुन बांच।।

©Kiran Purohit

भावुक तुम समझी नहीं, कैसा ये संसार । टुकडे टुकडे तुम हुईं ,टुकडे टुकडे प्यार ।। ओ बहनो तुम हो मणि ,दुनिया जैसे कांच । सौदा जीवन का करें ,एक एक गुन बांच ।। _____किरन पुरोहित हिमपुत्री #Stoprape #Murder #Women #stopacidattack #girls #Girlslife

3 Love

"मेरी परिस्थितियों में इतनी प्रेरणा होनी चाहिए कि मुझे किसी और मोटिवेशन की ज़रूरत ही ना पडे ।" ©Kiran Purohit

#विचार #Motivational #kiranpurohit #inpiration #nojohindi  "मेरी परिस्थितियों में
 इतनी प्रेरणा होनी चाहिए
 कि मुझे किसी और मोटिवेशन की ज़रूरत ही ना पडे ।"

©Kiran Purohit

"मेरी परिस्थितियों में इतनी प्रेरणा होनी चाहिए कि मुझे किसी और मोटिवेशन की ज़रूरत ही ना पडे ।" #motivate #Motivational #kiranpurohit #inpiration #nojohindi #Thoughts

5 Love

#kiranpurohit #morningstory #फूल #himputri

देखो मुझे देखो मुझे मैं हूं खिला, जब से मुझे सौरव मिला । जग तोड़ना चाहे मुझे, फिर भी रहा मैं खिलखिला ।। मैं फूल हूं सब की वही, लोभी नजर देखे मुझे । तोड़ने वाले के भी, कर की बना खुशबू हूं मैं ।।1।। देखो मुझे------- भंवरों ने मुझको चूमकर, मुझ से प्रणय की बात की । कुछ पल रुके वो चल दिए, ना रूठ फिर भी मैं खिला ।।2।। देखो मुझे ------ नन्हीं कली था फूल हूं, इस सृष्टि के अनुकूल हूं । मैं कब तलक यूं ही रहूं, किस पर मरूं किस पर चढूं ।।3।। देखो मुझे ------- इन दो से ही मिलना सफल, माटी में मिलूं या मूर्ति पर । माली की इच्छा भाग्य है, जैसा भी हो सौभाग्य है ।।4।। देखो मुझे---‐--- ------------ किरन पुरोहित *हिमपुत्री* ©Kiran Purohit

#किरनपुरोहितहिमपुत्री #फूलकीख्वाहिश #कविता #zindagikerang #kiranpurohit  देखो मुझे

देखो मुझे मैं हूं खिला, जब से मुझे सौरव मिला ।
    जग तोड़ना चाहे मुझे, फिर भी रहा मैं खिलखिला ।।
 मैं फूल हूं सब की वही, लोभी नजर देखे मुझे ।
                   तोड़ने वाले के भी, कर की बना खुशबू हूं मैं ।।1।।                 
          देखो मुझे-------          
  भंवरों ने मुझको चूमकर, मुझ से प्रणय की बात की ।
           कुछ पल रुके वो चल दिए, ना रूठ फिर भी मैं खिला ।।2।।  
देखो मुझे ------
   नन्हीं कली था फूल हूं, इस सृष्टि के अनुकूल हूं ।
          मैं कब तलक यूं ही रहूं, किस पर मरूं किस पर चढूं ।।3।। 
देखो मुझे ------- 
       इन दो से ही मिलना सफल, माटी में मिलूं या मूर्ति पर ।
          माली की इच्छा भाग्य है, जैसा भी हो सौभाग्य है ।।4।।
देखो मुझे---‐---

------------ किरन पुरोहित *हिमपुत्री*

©Kiran Purohit
Trending Topic