जिसके साथ पूरी ज़िन्दगी बिताने के सपने देखे
हर हाल में साथ निभाने के वादे किए
आज जाना उन्होंने तो हमे उनसे शिकायत करने का हक भी नहीं दिया
कई सवाल उठे है मन में
शिकायते आपसे नहीं तो किससे करूं
मन की बातें आपसे ना करूं तो किससे करूं?
क्या इतना भी हक नहीं मेरा ?
ये कैसा प्रेम है?
जिसके साथ पूरी ज़िन्दगी बिताने के सपने देखे
हर हाल में साथ निभाने के वादे किए
आज जाना उन्होंने तो हमे उनसे शिकायत करने का हक भी नहीं दिया
कई सवाल उठे है मन में
शिकायते आपसे नहीं तो किससे करूं
मन की बातें आपसे ना करूं तो किससे करूं?
क्या इतना भी हक नहीं मेरा ?
ये कैसा प्रेम है?
16 Love
क्या सही है और क्या ग़लत?
बात सिर्फ नजरिए और सोच की है
क्या सही है और क्या ग़लत?
बात सिर्फ नजरिए और सोच की है
9 Love
अल्फ़ाज़ मेरे दिल के, सब उनसे ही कहना चाहती हूं
उनसे रूठना उन्हें मनाना चाहती हूं
प्यार ही नहीं गुस्सा भी जाहिर करना चाहती हूं
उनके सामने हंसना ही नहीं खुल के रोना भी चाहती हूं
गुस्सा, प्यार , सुख दुख सब बयां करना चाहती हूं
लेकिन डरती हूं उनके रूठने से उन्हें खोने से
और इसलिए मन के शोर को मन में रखकर
दिल के अल्फाजों को दिल में ही रखकर
चेहरे पर शांत मुस्कान लिए रहती हूं
अल्फ़ाज़ मेरे दिल के, सब उनसे ही कहना चाहती हूं
उनसे रूठना उन्हें मनाना चाहती हूं
प्यार ही नहीं गुस्सा भी जाहिर करना चाहती हूं
उनके सामने हंसना ही नहीं खुल के रोना भी चाहती हूं
गुस्सा, प्यार , सुख दुख सब बयां करना चाहती हूं
लेकिन डरती हूं उनके रूठने से उन्हें खोने से
और इसलिए मन के शोर को मन में रखकर
दिल के अल्फाजों को दिल में ही रखकर
चेहरे पर शांत मुस्कान लिए रहती हूं
ये दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं, दिल के करीब होते है
सुख दुख में साथ होते है
हमारे राजदार होते है
जो जन्म देने वालो से ना
कह पाते वो हम इन्हें बयां कर जाते
ये दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं, दिल के करीब होते है
सुख दुख में साथ होते है
हमारे राजदार होते है
जो जन्म देने वालो से ना
कह पाते वो हम इन्हें बयां कर जाते
8 Love
कमीने यार ज़िन्दगी को स्वर्ग तो नहीं बनाते
लेकिन नर्क बनने से बचा लेते है
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here