मनोज कुमार झा

मनोज कुमार झा "मनु"

शिक्षक, कवि, घुमक्कड़

  • Latest
  • Popular
  • Video

White हिन्दी मात्र भाषा नही, अपितु भारतीयता के भावों की दिव्य अभिव्यक्ति है। भाषा, व्यवहार, विचार और संवेदनाओं के संप्रेषण का प्रथम स्वर मातृभाषा का ही है। अतः मातृभाषा हमारे मानसिक व बौद्धिक विकास की दृष्टि से अधिक उपयोगी है। घर, कार्यालय, प्रतिष्ठान और सर्वत्र गर्व से अपनी भाषा का प्रयोग करें । हिन्दी केवल भाषा नहीं, अपितु सनातन वाक् सत्ता एवं भारत का आत्म-स्वर है, जिसमें भारत की आद्य-संस्कृति सभ्यता और संस्कारों की दिव्यता समाहित हैं। भारत की समस्त भाषाओं की वैविध्यपूर्ण विधा में वैखरी के सभी सारस्वत स्वरूप सम्माननीय हैं। "हिन्दी दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएँ ! ©मनोज कुमार झा "मनु"

#हिंदी #विचार #भारत #hindi_diwas  White हिन्दी मात्र भाषा नही, अपितु भारतीयता के 
भावों की दिव्य अभिव्यक्ति है।
 भाषा, व्यवहार, विचार और संवेदनाओं के 
संप्रेषण का प्रथम स्वर मातृभाषा का ही है। 
अतः मातृभाषा हमारे मानसिक व बौद्धिक विकास
 की दृष्टि से अधिक उपयोगी है। 
घर, कार्यालय, प्रतिष्ठान और सर्वत्र गर्व से 
अपनी भाषा का प्रयोग करें ।
हिन्दी केवल भाषा नहीं, अपितु सनातन 
वाक् सत्ता एवं भारत का आत्म-स्वर है, 
जिसमें भारत की आद्य-संस्कृति सभ्यता और 
संस्कारों की दिव्यता समाहित हैं। 
भारत की समस्त भाषाओं की वैविध्यपूर्ण 
विधा में वैखरी के सभी सारस्वत 
स्वरूप सम्माननीय  हैं। 

"हिन्दी दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएँ !

©मनोज कुमार झा "मनु"

#hindi_diwas #हिंदी #भारत हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9 Love

#शिक्षक #विचार #गुरु #Teachersday #Teacher   शिक्षा श्रेष्ठताओं और दिव्यताओं का 
जागरण कर अंतस् में अंतर्निहित 
अनन्त ऊर्जा,आनन्द तथा 
सम्पूर्णता को प्रकट करती है। 
भारतवर्ष में अनादि काल से
 गुरु शिष्य परम्परा रही है,
 "शिक्षक दिवस" 
उसी प्राचीन परम्परा की युगानुकूल 
अभिव्यक्ति है। 
हमारे अंधकार से घिरे अन्तःकरण 
को ज्ञान और विवेक के प्रकाश से 
आलोकित करने वाले सच्चे 
पथ प्रदर्शक तथा राष्ट्र निर्माता
 शिक्षकों का सादर अभिनन्दन !

©मनोज कुमार झा "मनु"

flower quotes in English, flower messages हमें बहुत कुछ सिखाया है उसने भी। अतः शिक्षक दिवस शुभ हो उसे भी।। ©मनोज कुमार झा "मनु"

#शायरी  flower quotes in English, flower messages हमें बहुत कुछ सिखाया है उसने भी।
अतः शिक्षक दिवस शुभ हो उसे भी।।

©मनोज कुमार झा "मनु"

शुभ हो

16 Love

जब भी उसे देखूं तो खूबसूरत लगती है। वैसे हर मौसम में ही वो अच्छी लगती है।। ऐसा सुनकर तुम क्या कानाफूसी करते हो? वो चाय ही है जो हमको अच्छी लगती है।। ©मनोज कुमार झा "मनु"

#चाय_और_तुम्हारी_याद #चाय_और_तुम #कविता #eveningtea #चाय  जब भी उसे देखूं तो खूबसूरत लगती है।
वैसे हर मौसम में ही वो अच्छी लगती है।।

ऐसा सुनकर तुम क्या कानाफूसी करते हो?
वो चाय ही है जो हमको अच्छी लगती है।।

©मनोज कुमार झा "मनु"
#चाय #chaylover #लव #rain #Tea  ये बूंदें गिरती हुई, कह रही हैं बार बार।
जब भी गिरें हम, तो तुम भीगो बार बार ।।

निकलो घर से कोई तुम्हारी प्रतीक्षा में है,
आओ! मिलो, बैठो चाय पीयो बार बार।।

वृक्षों के कोमल पत्तों पर मोती जैसी बूंदें हैं,
निहारो छू कर देखो मन मोहेंगी बार बार।।

वर्षा ऋतु के समय जलमग्न हुईं गलियां, 
एकाध घंटा बाद,जाने की कहना बार बार।।

"मनु" हम तो भीगते ही हैं भीगते ही रहेंगे,
तुम आओ तो फिर और भीगेंगे बार बार।।

©मनोज कुमार झा "मनु"

भारतवर्ष के आध्यात्मिक मूल्यों, “वसुधैव कुटुम्बकम्” जैसे दिव्य भावों, ज्ञान-आलोक,विद्या तथा योग-आयुर्वेद के प्रति सम्पूर्ण विश्व में आकर्षण और स्वीकार्यता बढ़ी है। सम्पूर्ण विश्व में अपना भारत सर्वसमर्थ और सशक्त देश बनकर उभरा है। सभी दिशाओं और क्षेत्रों में हमारे देश की प्रगति सभी को दृष्टिगोचर हो रही है। आओ ! एकजुट होकर अपने देश को अजेय, समरस, सुसम्पन्न, सुसंस्कृत और आत्मनिर्भर भारत बनाएँ । ७८वें "स्वतंत्रता दिवस" की अनेक शुभकामनाए। ©मनोज कुमार झा "मनु"

#कविता  भारतवर्ष के आध्यात्मिक मूल्यों, “वसुधैव कुटुम्बकम्” जैसे दिव्य भावों, ज्ञान-आलोक,विद्या तथा योग-आयुर्वेद के प्रति सम्पूर्ण विश्व में आकर्षण और स्वीकार्यता बढ़ी है। 
सम्पूर्ण विश्व में अपना भारत सर्वसमर्थ और सशक्त देश बनकर उभरा है। 
सभी दिशाओं और क्षेत्रों में हमारे देश की प्रगति सभी को दृष्टिगोचर हो रही है। 
आओ ! एकजुट होकर अपने  देश को अजेय, समरस, सुसम्पन्न, सुसंस्कृत और आत्मनिर्भर भारत बनाएँ । 

७८वें "स्वतंत्रता दिवस" की अनेक शुभकामनाए।

©मनोज कुमार झा "मनु"

जय भारत

13 Love

Trending Topic