कवि विजय सर जी

कवि विजय सर जी

I am a collage student👩‍🎓 but I ❤ love write✍️ poem so please🙏🙏 follow👣💗 me👣.

https://youtube.com/@vijaykumar-ms7if?si=t3DvXBA-YVyJ_1j1

  • Latest
  • Popular
  • Video

पिता का हाथ (साथ) जिंदगी के मेले में, ख़ुद को खो चुका हूँ, मैं हाथ पकड़ कर चला था, जिनका वो हाथ, यहीं कहीं धक्का - मुक्की में, छोड़ चुका हूँ, मैं।। अब भटकता मैं, इस मेहफ़िल में, पूछता इधर - उधर हर इक शक्स से। देखा है, कोई उन मजबूत पकड़ को, जो मुझको पकड़ कर रखा था। ख़ुद कि लफरवाहि से ख़ुद को, खो चुका हूँ, मैं जिंदगी के मेले में एक मज़बूत, पकड़ खो चुका हूँ, मैं।। गिरता - संभलता इधर - उधर ख़ुद को ढुंढता रहता हूँ। इस जालिम जमाने में, कैसे जिंदा रहूँगा, मैं ये सवाल , खुदसे पूछता रहता हूँ।। ©कवि विजय सर जी

#FathersDay #Quotes  पिता का हाथ (साथ) 

जिंदगी के मेले में, ख़ुद को खो चुका हूँ, मैं 
हाथ पकड़ कर चला था, जिनका 
वो हाथ, यहीं कहीं धक्का - मुक्की में, 
छोड़ चुका हूँ, मैं।। 
अब भटकता मैं, इस मेहफ़िल में, 
पूछता इधर - उधर हर इक शक्स से। 
देखा है, कोई  उन मजबूत पकड़ को, 
जो मुझको पकड़ कर रखा था। 
ख़ुद कि लफरवाहि से ख़ुद को, खो चुका  हूँ, मैं 
जिंदगी के मेले में एक मज़बूत, 
पकड़ खो चुका हूँ, मैं।। 
गिरता - संभलता इधर - उधर ख़ुद को ढुंढता रहता हूँ। 
इस जालिम जमाने में, कैसे जिंदा रहूँगा, मैं 
ये  सवाल  , खुदसे पूछता रहता हूँ।।

©कवि विजय सर जी

#FathersDay quotes on life quotes

9 Love

इश्क अधूरा हो, रात उसके लिए सजा है, दिल टूटा हो, रात रोने की वजह है। अगर फ़िर भी दिल मानता नहीं, तो रात सुकून कि नींद भी देती है, जिससे सब कुछ भूलकर सो जाना, ये सबसे बड़ी रजा (सहमति) है।। ©कवि विजय सर जी

#Rishta  इश्क अधूरा हो, रात उसके लिए सजा है, 
दिल टूटा हो, रात रोने  की वजह है।
अगर फ़िर भी दिल मानता नहीं, 
तो रात सुकून कि नींद भी देती है, 
जिससे सब कुछ भूलकर सो जाना, 
ये सबसे बड़ी रजा (सहमति) है।।

©कवि विजय सर जी

#Rishta sad shayari english translation

11 Love

बहुत हिम्मत चाइये, इस बात को बर्दाश करने के लिए, की जिसे हम प्यार करते हैं, वो किसी और का है।। (दिल -ए - नादाँ) मौत से मौत की रजा ( सहमति) माँगी, जिंदगी से तंग आ गया, इसलिए, मौत से मौत की दुआ माँगी। दिल से कैसे बर्दाश करता उन नज़ारों को, जो तू, किसी और का है। इसलिए, मैंने ख़ुदा से, तेरी ही हाथों से हो मेरी मौत, बस इतनी अपने लिए सज़ा माँगी।। ©कवि विजय सर जी

#Past  बहुत हिम्मत चाइये, इस बात को बर्दाश करने के लिए, 
की 
जिसे हम प्यार करते हैं, 
वो किसी और का है।।
(दिल -ए - नादाँ) 
मौत से मौत की रजा ( सहमति) माँगी, 
जिंदगी से तंग आ गया, 
इसलिए, मौत से मौत की दुआ माँगी। 
दिल से कैसे बर्दाश करता उन नज़ारों को, 
जो तू, किसी और का है।
इसलिए, मैंने ख़ुदा से, तेरी ही हाथों से हो मेरी मौत, 
बस इतनी  अपने लिए सज़ा माँगी।।

©कवि विजय सर जी

#Past zindagi sad shayari

15 Love

एक उम्र गवा दी हमने, तुझे चाहने में....! कितना खुशनसीब होगा , तुझे मुफ़्त में पाने वाला।। ©कवि विजय सर जी

#tanha  एक उम्र  गवा दी हमने, तुझे चाहने में....! 
कितना 
खुशनसीब होगा , तुझे मुफ़्त में पाने वाला।।

©कवि विजय सर जी

#tanha sad shayari

16 Love

मोहब्बत के रास्तों पर, अक्सर हादसे होते रहते हैं। जहाँ लोग साथ चलने के वादे करते हैं, अक्सर, वहाँ एक शक्स का, जनाज़ा सजते रहते हैं।। लेखक : विजय सर जी ©कवि विजय सर जी

#doori #SAD  मोहब्बत के रास्तों पर, 
अक्सर हादसे होते रहते हैं। 
जहाँ लोग साथ चलने के वादे करते हैं, 
अक्सर, वहाँ एक शक्स का, 
जनाज़ा सजते रहते हैं।। 

लेखक : विजय सर जी

©कवि विजय सर जी

#doori sad quotes sad shayari

15 Love

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है, जब वो जूदा होता है। best👍💯 friends👭👬 〰line ©कवि विजय सर जी

#FriendshipDay  दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, 
महसूस तब होता है, जब वो जूदा होता है। 

best👍💯 friends👭👬 〰line

©कवि विजय सर जी

#FriendshipDay hindi poetry on life

13 Love

Trending Topic