Vaishali Shukla(@ankahi_ink)

Vaishali Shukla(@ankahi_ink) Lives in Delhi, Delhi, India

कुछ अनकही, कुछ शब्दों में ढली। कुछ फूलों, कुछ काटों में पली। कुछ ऐसी है, अपने जज्बातों से अल्फाजो की कहानी!! ✍️

https://www.instagram.com/ankahi_ink/

  • Latest
  • Popular
  • Video

🌿🌺🌿🌺उसकी ना में भी हाँ थी🌿🌺🌿🌺 मैंने इक ऐसे प्यार को मुकम्मल होते देखा है, जिसमें परवाह, बेकरारी और जुनून को बेहिसाब होते देखा है, जिसमें उसकी ना में भी हाँ थी, को देखा है। इक लडकी थी दीवानी सी, इक लडके पे वो मरती थी, चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार वो उससे करती थी, कुछ कहना था उसको, शायद कहने से डरती थी , लडका भी दीवाना था, धर्म, जात की बातों से वो डरता था। उसकी ना में भी हाँ थी, ये बात वो खूब समझता था।। ~Vaishali Shukla IG- ankahi_ink

#writingcommunity #कविता #poetryoftheday #ankahi_ink #LoveStory  🌿🌺🌿🌺उसकी ना में भी हाँ थी🌿🌺🌿🌺

मैंने इक ऐसे प्यार को मुकम्मल होते देखा है,
जिसमें परवाह, बेकरारी और जुनून को बेहिसाब होते देखा है,
जिसमें उसकी ना में भी हाँ थी, को देखा है।
इक लडकी थी दीवानी सी,
इक लडके पे वो मरती थी,
चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार वो उससे करती थी,
कुछ कहना था उसको,
शायद कहने से डरती थी ,
लडका भी दीवाना था,
धर्म, जात की बातों से वो डरता था।
उसकी ना में भी हाँ थी, 
ये बात वो खूब समझता था।।

~Vaishali Shukla
IG- ankahi_ink

🌿🌺🌿🌺उसकी ना में भी हाँ थी🌿🌺🌿🌺 मैंने इक ऐसे प्यार को मुकम्मल होते देखा है, जिसमें परवाह, बेकरारी और जुनून को बेहिसाब होते देखा है, जिसमें उसकी ना में भी हाँ थी, को देखा है। इक लडकी थी दीवानी सी, इक लडके पे वो मरती थी, चोरी चोरी चुपके चुपके प्यार वो उससे करती थी,

21 Love

🌿🌺🌿🌺राजनीति🌿🌺🌿🌺 राजनीति क्या है? ◆व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष सिध्दांत या व्यवहार। ◆नीति विशेष द्वारा शासन करने की प्रवृत्ति। वर्तमान परिदृश्य में राजनीति एक पुरानी कहावत के समान दिखाई देती है। "आया राम गया राम" अर्थात् किसी भी पार्टी का नेता कभी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो जाता है। वर्तमान में हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में यह जुमला दोहराया गया। वर्त्तमान पहलुओं को लेकर राजनीति का दृश्य- "कैसे हो तुम जनता के सेवक, जो जनता का ही सोशन करते हो! फटेहाल में हर दूसरी जनता, और तुम मेर्सेडीज से चलते हो! तुम निर्लज्जों के ओछे कर्मों से, लज्जित हुए हम पछताते है! अखबारों के पन्ने हरदिन जब, तुम्हारे काले कर्मों से भरे पाते है! क्यों देते है वोट तुम्हें हम, सोंच सोंच जल जाते है! बाँट बाँट कर धर्म-जात में, तुम अपना हित बस साधते हो, टोपी-तिलक और ऊंच नीच में, जनता को भरमाते हो, और अभिनव भारत के सपने पर, मौन मोहन बन जाते हो। कैसे हो तुम जनता के सेवक, जो जनता का ही सोशन करते हो!! ~Vaishali Shukla IG- ankahi_ink

#Dailychallenge #politicalviews #ankahi_ink #Politics  🌿🌺🌿🌺राजनीति🌿🌺🌿🌺

राजनीति क्या है?  
◆व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष सिध्दांत या व्यवहार।
◆नीति विशेष  द्वारा शासन करने की प्रवृत्ति।
वर्तमान परिदृश्य में राजनीति एक पुरानी कहावत के समान दिखाई देती है।
 "आया राम गया राम" अर्थात् किसी भी पार्टी का नेता कभी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो जाता है।
वर्तमान में हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में यह जुमला दोहराया गया।
वर्त्तमान पहलुओं को लेकर राजनीति का दृश्य-

"कैसे हो तुम जनता के सेवक,
जो जनता का ही सोशन करते हो!
फटेहाल में हर दूसरी जनता,
और तुम मेर्सेडीज  से चलते हो!
तुम निर्लज्जों के ओछे कर्मों से,
लज्जित हुए हम पछताते है!
अखबारों के पन्ने हरदिन जब,
तुम्हारे काले कर्मों से भरे पाते है!
क्यों देते है वोट तुम्हें हम,
सोंच सोंच जल जाते है!

बाँट बाँट कर धर्म-जात में,
तुम अपना हित बस साधते हो,
टोपी-तिलक और ऊंच नीच में,
जनता को भरमाते हो,
और अभिनव भारत के सपने पर,
मौन मोहन बन जाते हो।
कैसे हो तुम जनता के सेवक,
जो जनता का ही सोशन करते हो!!

~Vaishali Shukla
IG- ankahi_ink

🌿🌺🌿🌺राजनीति🌿🌺🌿🌺 राजनीति क्या है? ◆व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष सिध्दांत या व्यवहार। ◆नीति विशेष द्वारा शासन करने की प्रवृत्ति। वर्तमान परिदृश्य में राजनीति एक पुरानी कहावत के समान दिखाई देती है। "आया राम गया राम" अर्थात् किसी भी पार्टी का नेता कभी भी अन्य पार्टियों में शामिल हो जाता है। वर्तमान में हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में यह जुमला दोहराया गया।

15 Love

❤️💙हम तुम और टीवी📺📺 हम तुम और टीवी की भी क्या हमजोली हुई, मानो जैसे अपनो की अपनो से ही दूरी हुई। एक जमाना था जब हम दादा-दादी से कहानियाँ सुना करते थे, साथ बैठ टीवी में रामायण, महाभारत और रंगोली ही चला करते थे। अब तो मानो हम तुम और टीवी, हमारी दोस्त हो गई हो। भाई बहन की नोकझोक अब टीवी के रिमोट तक ही सीमित रह गई हो। हम तुम और टीवी की भी क्या हमजोली हुई, मानो जैसे अपनो की अपनो से ही दूरी हुई।। नाना-नानी, दादा-दादी की अब कहानी हुई पुरानी, अब तो जो दिल चाहे सब टीवी पर ही मिल जाये, हम तुम और टीवी ही महफिल में जम जाये!!✍️ ~Vaishali Shukla IG- ankahi_ink

#writingcommunity #कविता #Dailychallenge #poemsoftheday #hindipoetry  ❤️💙हम तुम और टीवी📺📺

हम तुम और टीवी की भी क्या हमजोली हुई,
मानो जैसे अपनो की अपनो से ही दूरी हुई।

एक जमाना था जब हम दादा-दादी से कहानियाँ सुना करते थे, 
साथ बैठ टीवी में रामायण, महाभारत और रंगोली ही चला करते थे।
अब तो मानो हम तुम और टीवी, हमारी दोस्त हो गई हो।
भाई बहन की नोकझोक अब टीवी के रिमोट तक ही सीमित रह गई हो।
हम तुम और टीवी की भी क्या हमजोली हुई,
मानो जैसे अपनो की अपनो से ही दूरी हुई।।

नाना-नानी, दादा-दादी की अब कहानी हुई पुरानी,
अब तो जो दिल चाहे सब टीवी पर ही मिल जाये,
हम तुम और टीवी ही महफिल में जम जाये!!✍️

~Vaishali Shukla
IG- ankahi_ink

🇮🇳🇮🇳मै भारत हूँ 🇮🇳🇮🇳 मै भारत हूँ, एक ऐसा देश जो केवल भारत नाम से ही नहीं बल्कि कई अन्य नामों जैसे- आर्यावर्त,जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, इंडिया से भी जाना जाता है। मैं भारत हूँ, मुझे विविधता में एकता जैसे उध्दरणो से भी पुकारते हैं, जहाँ कल कल बहती गंगा यमुना, नदियों का संगम खूब मनमोहता है। तो कहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई भाई सा अपनापन, कहीं दिवाली ईद क्रिसमस भी लगते हैं अपने। मैं भारत हूँ, जहाँ एक ओर हिमालय हमारी दुश्मनों से रक्षा करता वहीं दूसरी तरफ ठन्डी हवाओं से जीवन संजोता। मैं भारत हूँ, जहाँ राजनीति के कई स्वरुप, सत्ता, विपक्ष मिल करते सहयोग। मैं भारत हूँ, इतिहास का मैं आइना, तहजीब का रंग सुनहरा, गंगा जमुना मेरी आँखें, मैं कल भी था,मैं आज भी हूँ, मैं नवयुग का आगाज भी हूँ, मैं भारत नायाब भी हूँ।।🇮🇳✍️ ~Vaishali Shukla @ankahi_ink

#कविता #Dailychallenge #igwritersclub #poemoftheday #dailyquotes #hindipoetry  🇮🇳🇮🇳मै भारत हूँ 🇮🇳🇮🇳

मै भारत हूँ, एक ऐसा देश जो केवल भारत नाम से ही नहीं बल्कि कई अन्य नामों
 जैसे- आर्यावर्त,जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, इंडिया से भी जाना जाता है।
मैं भारत हूँ, मुझे विविधता में एकता जैसे उध्दरणो से भी पुकारते हैं,
 जहाँ कल कल बहती गंगा यमुना, नदियों का संगम खूब मनमोहता है।
तो कहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई भाई सा अपनापन, 
कहीं दिवाली ईद क्रिसमस भी लगते हैं अपने।
मैं भारत हूँ, जहाँ एक ओर हिमालय हमारी दुश्मनों से रक्षा करता 
वहीं दूसरी तरफ ठन्डी हवाओं से जीवन संजोता।
मैं भारत हूँ, जहाँ राजनीति के कई स्वरुप,
सत्ता, विपक्ष मिल करते सहयोग।

मैं भारत हूँ,
इतिहास का मैं आइना,
तहजीब का रंग सुनहरा,
गंगा जमुना मेरी आँखें,
मैं कल भी था,मैं आज भी हूँ,
मैं नवयुग का आगाज भी हूँ,
मैं भारत नायाब भी हूँ।।🇮🇳✍️

~Vaishali Shukla
@ankahi_ink

🇮🇳🇮🇳मै भारत हूँ 🇮🇳🇮🇳 मै भारत हूँ, एक ऐसा देश जो केवल भारत नाम से ही नहीं बल्कि कई अन्य नामों जैसे- आर्यावर्त,जम्बूद्वीप, हिन्दुस्तान, इंडिया से भी जाना जाता है। मैं भारत हूँ, मुझे विविधता में एकता जैसे उध्दरणो से भी पुकारते हैं, जहाँ कल कल बहती गंगा यमुना, नदियों का संगम खूब मनमोहता है। तो कहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब हैं भाई भाई सा अपनापन, कहीं दिवाली ईद क्रिसमस भी लगते हैं अपने। मैं भारत हूँ, जहाँ एक ओर हिमालय हमारी दुश्मनों से रक्षा करता वहीं दूसरी तरफ ठन्डी हवाओं से जीवन संजोता। मैं

33 Love

#republicdayspecial🇮🇳 #writingcommunity #विचार #tirangalove #indialove

जो करते हर मुश्किल को ,चुटकियों में गुम । सीमा पर कर बुलंद इरादे ,दुश्मन को पल में धूल चटाते । जान न्यौछावर कर भारत माता को ,सदा को अमर हो जाते । ऐसे साहस के वीर जवानों को ,करती है दुनिया नमन ।। ~Vaishali Shukla @ankahi_ink

#कविता #republicday2020 #armydayspecial #hindikavita #ankahi_ink  जो करते हर मुश्किल को ,चुटकियों में गुम ।
सीमा पर कर बुलंद इरादे ,दुश्मन को पल में धूल चटाते ।
जान न्यौछावर कर भारत माता को ,सदा को अमर हो जाते ।
ऐसे साहस के वीर जवानों को ,करती है दुनिया नमन ।।
~Vaishali Shukla
@ankahi_ink
Trending Topic