श।यर देव Thakur

श।यर देव Thakur

Singer Writer Composer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White कब से रहा देख रहे हैं तेरे आने की तम उम्र हम तो इंतजार में खड़े रहेंगे © श।यर देव Thakur

#शायरी  White कब से रहा देख रहे हैं तेरे आने की
 तम उम्र हम तो इंतजार में खड़े रहेंगे

©        श।यर देव Thakur

ता उम्र

9 Love

मतवाली आँखें लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे इन आंखों की तारीफ मे, तुम्हारी इन आंखों पर एक किताब लिख दूं क्या। डूब गए होंगे कितने ही दरिया तुम्हारी इन आंखों में झील सी इन आंखों को समंदर का नाम दे दूं क्या देख ले जो एक बार तुम्हारी इन आंखों में, उसके डूबने का इलज़ाम, इन आँखों को दे दूँ क्या बढ़ जाता है नशा और और भी ज्यादा पीते हैं जब तुम्हारी इन नशीली आंखों से तुम्हारी इन आंखों को, साकी का नाम दे दूं क्या। लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे इन आंखों की तारीफ में, तुम्हारी इन आंखों पर, एक किताब लिख दूं क्या। © श।यर देव Thakur

#शायरी #Eyes  मतवाली आँखें लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे इन आंखों की तारीफ मे,
 तुम्हारी इन आंखों पर एक किताब लिख दूं क्या।

डूब गए होंगे कितने ही दरिया तुम्हारी इन आंखों में 
झील सी इन आंखों को समंदर का नाम दे दूं क्या 

देख ले जो एक बार तुम्हारी इन आंखों में,
उसके डूबने का इलज़ाम,  इन आँखों को दे दूँ क्या

बढ़ जाता है नशा और और भी ज्यादा 
 पीते हैं जब तुम्हारी  इन नशीली आंखों से 
 तुम्हारी  इन आंखों को, साकी  का नाम दे दूं क्या।

 लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे इन आंखों की तारीफ में,
 तुम्हारी इन आंखों पर, एक किताब लिख दूं क्या।

©        श।यर देव Thakur

आंखें #Eyes

12 Love

फिर मिलेंगे ये कह कर वो आज तक नहीं मिले मजबूरी होती है मगर इतनी मज़बूरी भी कहाँ होती है। © श।यर देव Thakur

#शायरी #Akhiri_shabd  फिर मिलेंगे ये कह कर वो आज तक नहीं मिले
मजबूरी होती है मगर इतनी मज़बूरी भी कहाँ होती है।

©        श।यर देव Thakur

मज़बूरी #Akhiri_shabd

6 Love

नारी हे सुंदरता की देवी हुस्न से इसे संवारा है कोमल तन और शुद्ध मन से दुनिया में इसे उतारा है प्रेम त्याग और समर्पण गुण से प्रभु ने इसे निखारा है नारी है एक रूप निराला सबको लगे जो प्यार है। बहन बने जो भाई की तो कलाई में बंध जाती है रक्षा करने भाई की वो खुद आगे हो जाती है मां बने तो नाम ही वो है जो दुनिया से न्यारा है हर बच्चे को जिसने अपना दूध पिला के पाला है नारी है एक रूप निराला सबको लगे तो प्यार है। है हजारों रूप नारी के कभी राधा तो कभी मीरा बन जाती है दुष्टों का संहार वो करने मां चंडी बन जाती है इस दुनिया में हर प्राणी को देवी मां का सहारा है नारी है तो रूप निराला सबको लगे जो प्यारा है। बेटी बने वो जिस घर की उस घर की इज्जत बन जाती है सेवा कर वो मां बाप की हर कर्ज करती है जिस घर में वह है जाती उस घर को स्वर्ग बनाती है अर्धांगिनी बन वह अपने पति का हमेशा साथ निभाती है अपने घर को छोड़कर रहना कभी ना उसे गवारा है नारी है एक रूप निराला सबको लगे जो प्यारा है। Happy Women Day © श।यर देव Thakur

#कविता #Womens_Day  नारी
हे सुंदरता की देवी हुस्न से इसे संवारा है
 कोमल तन और शुद्ध मन से दुनिया में इसे उतारा है
 प्रेम त्याग और समर्पण गुण से प्रभु ने इसे निखारा है
 नारी है एक रूप निराला सबको लगे जो प्यार है।

बहन बने जो भाई की तो कलाई में बंध जाती है
रक्षा करने भाई की वो खुद आगे हो जाती है
मां बने तो नाम ही वो है जो दुनिया से न्यारा है
हर बच्चे को जिसने अपना दूध पिला के पाला है
 नारी है एक रूप निराला सबको लगे तो प्यार है।

 है हजारों रूप नारी के कभी राधा तो कभी मीरा बन जाती है
 दुष्टों का संहार वो करने मां चंडी बन जाती है
 इस दुनिया में हर प्राणी को देवी मां का सहारा है
 नारी है तो रूप निराला सबको लगे जो प्यारा है।

 बेटी बने वो जिस घर की उस घर की इज्जत बन जाती है
 सेवा कर वो मां बाप की हर कर्ज करती है
 जिस घर में वह है जाती उस घर को स्वर्ग बनाती है 
 अर्धांगिनी बन वह अपने पति का हमेशा साथ निभाती है
 अपने घर को छोड़कर रहना कभी ना उसे गवारा है
 नारी है एक रूप निराला सबको लगे जो प्यारा है।
Happy Women Day

©        श।यर देव Thakur

Happy womens day #Womens_Day

11 Love

जिंदगी का सफर जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया, जैसा मिला सफर वैसा ही तय किया चीखे थे इतने के गला सुखा दिया, रोए थे इतने के खुद को नहला दिया हाथ थे अपने भी लेकिन, लकीरों को मिटा दिया जिंदगी का सफर ही यूं तय कर लिया-2 जिंदगी को जीने का फैसला कर लिया डगमगाती कश्ती को हौसलों से भर लिया बिना पतवार के ही लहरों को तर लिया जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया -2 मेहनत के बल पर खुद को बना दिया टूटे मेरे मुका को फिर से सजा दिया, कोई गिला नहीं हमें इस जिंदगी से, सोचा ना था जितना उतना जी लिया, जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया, जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया। © श।यर देव Thakur

#कविता #Travelstories  जिंदगी का सफर 

 जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया,
जैसा मिला सफर वैसा ही तय किया 

चीखे थे इतने के गला सुखा दिया,
 रोए थे इतने के खुद को नहला दिया
 हाथ थे अपने भी लेकिन, लकीरों को मिटा दिया 
जिंदगी का सफर ही यूं तय कर लिया-2

जिंदगी को जीने का फैसला कर लिया
डगमगाती कश्ती को हौसलों से भर लिया
 बिना पतवार के ही लहरों को तर लिया
 जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया -2

मेहनत के बल पर खुद को बना दिया
 टूटे मेरे मुका को फिर से सजा दिया,
 कोई गिला नहीं हमें इस जिंदगी से,
 सोचा ना था जितना उतना जी लिया,
जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया, 
जिंदगी का सफर यूं तय कर लिया।

©        श।यर देव Thakur

"ज़िन्दगी का सफर " #Travelstories

10 Love

"ख़ामोशी " ओंठो पे उनके हसीं है लेकिन आँखों मै उनके पानी है, ख़ामोशी की कुछ बातें आज तुम्हे सुनानी हैं। खुद की बात वो खुद से कहता , हर दर्द को चुपके से सेहता , कोई ना यहां पर सुनने वाला, यूं ही कोई खामोश ना रहता। खामोशी बहुत कुछ बता देती है छुप छुप के रोना सिखा देती है, रोक लो कितना भी खुद को, दर्द गहरा है ये बता देती है । © श।यर देव Thakur

#Language_of_tears #शायरी  "ख़ामोशी "
ओंठो पे उनके हसीं है लेकिन
आँखों मै उनके पानी है,
 ख़ामोशी की कुछ बातें 
 आज तुम्हे सुनानी हैं।

खुद की बात वो खुद से कहता ,
हर दर्द को चुपके से सेहता ,
कोई ना यहां पर सुनने वाला,
 यूं ही कोई खामोश ना रहता।

खामोशी बहुत कुछ बता देती है
 छुप छुप के रोना सिखा देती है,
रोक लो कितना भी खुद को,
 दर्द गहरा है ये बता देती है ।

©        श।यर देव Thakur

ख़ामोशी की कहानी #Language_of_tears

8 Love

Trending Topic