harshitabhardwaj

harshitabhardwaj

  • Latest
  • Popular
  • Video

पूछा गया चांद से तुम किसी एक के क्यों नहीं..? चांद: अगर हो तुम मे से कोई किसी एक का तो मैं खुद को तेरे नाम कर दूं.... ✍️ ©harshitabhardwaj

 पूछा गया चांद से 
तुम किसी एक के क्यों नहीं..?

चांद: अगर हो तुम मे से कोई किसी एक का 
तो मैं खुद को तेरे नाम कर दूं....  ✍️

©harshitabhardwaj

चांद और हम

12 Love

#tree   ध्यान दीजिए 
सुनो यह पेड़ पौधे लगाने का विचार हमें गर्मीयो में ही क्यू आता है? सर्दियों में क्यों नहीं तब तो यही पेड़ पोधे हमें हाथो की शिकाई के लिए के लिए अच्छे लगते रहे काश उस टाइम इनको लगाया होता जो हमें अब साथी के रूप मैं मिलते
 या अब लगा ही रहे हो तो कृपा  इनसे अपनी सर्दियों को मत भगाना
ओर हा अपने साथीयों को हर मौसम में लगाना 
शुक्रिया 


हर्षिता,

©harshitabhardwaj

#tree save tree tansion free

126 View

 मैं भी लिखूंगी दहेज पे उस दिन
 जब एक बेरोजगार पुरुष को 
बिहा ले जाएगी नोकरी वाली महिला...

©harshitabhardwaj

dahej

108 View

#ramsita #Quotes  कालिदास जी ने लिखी मेघदूत में यक्ष या यक्षिणी की प्रेम कहानी है
उनकी विरह वेदना है
और कवि नगरजन ने कालिदास पर लिखा 
और कहा.... 
कालिदास सच सच बताना 
अमल धवल गिरी के शिखर पर तुम कब तक सोए थे
प्रियवर रोया यक्ष या या तुम रोये थे?

©harshitabhardwaj

#ramsita एक कवि की पीड़ा 💐

112 View

 कि क्यों नहीं होता कोई सफर में साथ 
मंजिल पर तो सब मिल लिया ही करते हैं 
मसला तो अकाल का है.
वरना बारिश में तो फूल खिल लिया ही करते हैं ...


हर्षिता~

©harshitabhardwaj

🤍

63 View

#Quotes  क्यों जरूरी है?
अगर है अंदर खामोशी तो बाहर क्यों शोर दिखाना जरूरी है 
अगर हो अंदर से अकेले तो क्यों बाहर सबके साथ चलना जरूरी है
अगर है अंदर से सब कमजोर सा तो क्यों बाहर से मजबूत दिखना जरूरी है
क्यों जरूरी है हमें मुस्कुराते रहना अगर अंदर से  टूटे हो

 क्यों जरूरी है हर बार खुद से मान जाना अगर तुम किसी से रूठे हो

हर्षिता~

©harshitabhardwaj

?.....

115 View

Trending Topic